Technology

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें 2024 – 1 सेकेंड में

हाय दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूँ ठीक ही होंगे तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में सीखेंगे की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें के बारे में बताने वाला हूँ|

हेल्लो दोस्तों क्या आप भी फोटो को बनाने इंटरेस्ट रखते है और फोटोज के बैकग्राउंड हटाने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़  रहा तो आपके लिए में एक ऐसी बताऊंगा जिससे आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें और बहुत ही आसानी से कर सकते है |

ये सबसे ज्यादा उन लोगो के लिए उपयोग होगी जो डेली सोशल मीडिया में रोज पोस्ट डालते रहते है और गूगल से फोटो को डाउनलोड करते रहते है | और बैकग्राउंड को अच्छा बनाने के चक्कर में DSLR कैमरा भी मगा लेते है लेकिन ये सभी के यहाँ हो ये मुमकिन नही होता |

इस लिए में आपको में जो website बताऊंगा उससे आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है तो दोस्तों ये ऐसी वेबसाइट है की आप उससे जैसी चाहे वैसी फोटो को बना सकते हो आपको play store में बहुत से ऐसे apps मिल जायेंगे फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाले लेकिन में जो साईट बताऊंगा न जिससे आपको किसी app की जरुरत नही पड़ेगी |

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें

दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें लिए एक वेबसाइट का use करेंगे जिसका नाम है remove bg इसके बारे में बहुत लोग जानते होंगे लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जिसे इसके बारे कुछ नही पता अभी तक तो चलिए हम जानते है |

स्टेप 1. फोटो को गैलरी में सेव होनी चाहिए  

दोस्तों सबसे पहले आपको जिस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना है उसको गैलरी में सेव कर लेना है आप कही से भी लाओ लेकिन फोटो गैलरी में ही होनी चाहिए | तभी यह कर सकते हो आप तो आगे चलते है अब |

स्टेप 2. Remove.bg की साईट पर जाना है

अब आपको अपने मोबाइल के किसी भी brouser में जाना है और search करना है remove.bg टाइप करके सर्च करना है फिर आपको इसके सबसे पहले वाली लिंक पर क्लिक करना है और इसकी साईट को open कर लेना है |

स्टेप 3. Upload Image के आप्शन कर क्लिक करना है

दोस्तों आपको इस साईट में ओपन करने के बाद upload का आप्शन दिखने लगेगा जब आप उस आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको यह सीधे गैलरी में ले जायेगा |

स्टेप 4. किसी भी फोटो को upload करें

इसके बाद दोस्तों आप गैलरी में से जिस भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है उस फोटो को सेलेक्ट करे और उस फोटो को अपलोड कर देना है फोटो अपलोड करने के बाद कुछ ही समय लगेगा और आपकी फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जायेगा और निचे आपको डाउनलोड का आप्शन दिखेगा आप डाउनलोड कर सकते है |

स्टेप 5. आपके फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो चूका है

अगर आप फोटो का बैकग्राउंड चेंज बस करना चाहते थे तो बैकग्राउंड चेंज हो गया है और अगर आप इसको एडिट करना चाहते है तो आप एडिट पर क्लिक करें |

स्टेप 6. अपने फोटो पर दूसरा बैकग्राउंड लगाये

अगर आप चाहते है की यही से में दूसरा बैकग्राउंड यूज़ कर लू तो आप यहाँ से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है |

स्टेप 7. फोटो का बैकग्राउंड सेलेक्ट करें 

दोस्तों अगर आपके पास कोई फोटो है और जिसका आपको बैकग्राउंड चेंज करना हो तो उसे आप सेलेक्ट करें और अपलोड के आप्शन पे क्लिक करते ही आपका बैकग्राउंड चेंज हो जायेगा |

दोस्तों ये थी कुछ फोटो से बैकग्राउंड चेंज करने की प्रोसेस तो दोस्तों आपसे अब तो बन ही जाएगी की ये प्रोसेस की जाती है | चलिए में आपको कुछ apps के बारे में भी बता देता हु जिससे आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते है अपने मोबाइल फ़ोन से तो चलिए जन लेते है |

फोटो का Background चेंज करने वाले Apps

  • PicsArt
  • Photo Background Eraser
  • Photo Editor Pro
  • Photo Room Editor
  • Picku Photo Editor

दोस्तों ये कुछ apps है जिनका यूज़ आप अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड remove करने में कर सकते है वो भी अपने मोबाइल की हेल्प से |

Jio phone में फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें

तो क्या आप भी जानना चाहते है की jio phone में फोटो का बैकग्राउंड कैसे करें के बारे में तो दोस्तों आपको जिओ फ़ोन के गूगल में जाकर यही सर्च करना होगा और सैम यही प्रोसेस रहेगी जो हमने आपको ऊपर की पोस्ट में बताये है वेबसाइट remove.bg पर ही जाना होगा दोस्तों ये थी कुछ जानकारी अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने की टिप्स |

निष्कर्ष – किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें

हाय दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी दोस्तों आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें तो दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी मुझे कमेंट जरुर करें में आपको रिप्लाई जरुर करूँगा दोस्तों इसमें हमने आपको कुछ apps के बारे में भी बताया है जिनसे आप अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें  सकते है और आपको हमने जिओ फ़ोन में कैसे फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें उसके बारे में भी  बताया तो दोस्तों अगर आपको यही जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें तो दोस्तों मिलते है फिर ऐसे एक और आर्टिकल में साथ आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए धन्यबाद |

FAQs

क्या जिओ फोन से भी बैकग्राउंड चेंज कर सकते है ?

जी हां दोस्तों आप remove.bg की साईट से ये कर सकते हो

बैकग्राउंड चेंज होने में कितना समय लगता है ?

सिर्फ 1 second लगता है इस वेबसाइट

यह भी पढ़े …

IMEI नंबर क्या होता है? Mobile का IMEI नम्बर कैसे Check करें 2024

Call Waiting क्या है? Call Waiting कैसे सेट करें? 2024

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago