Technology

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें सीखें 3 तरीके से 2023

आज के समय में मार्केट में बहुत से एक से बढकर एक फ़ोन आ रहे है जिसमे आपको बहुत से फीचर आ रहे है दोस्तों आज में आपको मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें | के बारे में बताने वाला हूँ आज आपको बहुत से एप्लीकेशन मिल जाते है कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए जिसके द्वारा आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है |

लेकिन क्या होता है दोस्तों कुछ लोगो के मोबाइल में यह फीचर नही होते है और एक बात और उनको पता ही नही होता है की कॉल रिकॉर्डिंग क्या होता है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको यही सब बताने वाला हूँ जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में जान पाए जिससे आप आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है |

लेकिन आपको बता दे की Google Play Store में भी बहुत से एप्लीकेशन मिल जाते है कॉल रिकॉर्ड करने वाले जिनसे आप आसानी से आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते है इस आर्टिकल में आपको apps के बारे में भी बताऊंगा |

Call Recording Kaise Kare?

दोस्तों आज कल कई तरीके की कॉल रिकॉर्डिंग होती है जैसे किसी से कॉल में बात करते समय कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है या फिर ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग भी होती है और बहुत सी चीज है या apps है जिनके द्वारा कॉल रिकॉर्डिंग की जाती है |चलिए अब जानते हैकैसे की जाती है काल रिकॉर्डिंग कर सकते है |

#1, ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करे

दोस्तों यह हम सिर्फ बता रहे है ताकि आप सीख जाओ अगर आप autometic call रिकॉर्डिंग करना सीखना है तो मेरी इन स्टेप्स को फॉलो करे.

  • दोस्तों आपको क्या करना है अपनी मोबाइल की सेटिंग में जाना है और call seting को सर्च करना है
  • फिर आपको उसमे क्लिक करने बाद आपको call Recording के आप्शन मिल जायेगा उस पर आको प्रेस करना है | यानि क्लिक करना है
  • बस फिर आपको वहा record calls autometic के आप्शन पर क्लिक करना है और record calls from पर क्लिक करना है फिर आप जिन जिन नम्बर की कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है उनको सेलेक्ट कर सकते है या all सेलेक्ट भी कर सकते है |
  • इतना करने के बाद आपने जो- जो नम्बर सेलेक्ट किये है उनकी call रिकॉर्ड होना सुरु हो जाएगी और दोस्तों यह सब काल रिकॉर्डिंग आपके फाइल मैनेजर में सेव हो जाएँगी |

#2. मोबाइल से कॉल रिकॉर्ड करें

दोस्तों अगर आप बिना किसी app को इनस्टॉल किये बिना कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तो इस आर्टिकल में बने रहे और इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • इसको करने के लिए दोस्तों सबसे पहले किसी को कॉल करना है या किसी का कॉल आया हो तब करना है तभी यह प्रक्रिया काम करेगी |
  • और जब आप किसी से बात कर रहे हो तो आपको डायल पेड में एक कॉल record करने का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है |
  • आपकी कॉल रिकॉर्ड शुरू हो जाएगी यह रिकॉर्डिंग आपको फाइल मैनेजर में देखने को मिलेगी |

2 Best कॉल रिकॉर्डिंग  Apps – 2023

दोस्तों अगर आपके  मोबाइल में ऊपर बताये गए आप्शन नही मिल रहे है तो चिंता मत कीजिये आप मेरे द्वारा बताये गए apps को इनस्टॉल करें और उनसे कॉल रिकॉर्ड करना शुरू करे दोस्तों वैसे तो बहुत से एप्लीकेशन मिल जाते है प्ले स्टोर पर लेकिन जो में बताने जा रहा हु वो सबसे बेस्ट है और में वही एप्लीकेशन बता रहा हु जो में खुद इस्तेमाल कर रहा है तो चलिए जानते है उसके बारे में कैसे apps है |

  1. Automatic Call Recorder ACR

दोस्तों मेने पता लगाया है की प्ले स्टोर से सबसे जादा इस्तेमाल किया जाने वाला app है ये और इसकी प्ले स्टोर में रेटिंग 4.1 स्टार है और कम से कम १ करोड़ से जयादा इसके इंस्टाल करने वाले है तो दोस्तों में आपको यही कहूँगा की यह app से आप कॉल रिकॉर्ड का लाभ उठा सकते है |

2. Call recorder – Cube ACR

दोस्तो इस apps के बारे में मेने पता किया है प्ले स्टोर में 3.3स्टार की रेटिंग मिली है और 1 करोड़ से जादा के यूजर है इसके, दोस्तों में तो बोलता हु आप इसे भी इस्तेमाल करके देख सकते है इसमें autometic call recordingहोती है और यह फाइल फाइल मैनेजर में मिलेगी वहा से आप सुन सकते है |

Call Recording बंद कैसे करते है ?

तो दोस्तों आप जान ही गये होंगे की call recording कैसे करें के बारे में तो चलिए अब जान लेते है इसको बंद करने के बारे में आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है |

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की call seting में जाना है
  2. अब आपको call seting के आप्शन पर क्लिक करना है और फिर call recording के आप्शन पर क्लिक करना है
  3. फिर आपको वहा record calls autometically का आप्शन on होगा उसको off कर देना है |

आपकी कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी |

निष्कर्ष – कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें

हाय दोस्तों कैसा लगा आपको यह मेरा लेख इस आर्टिकल में हमने बता दिया की आप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे के बारे में दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे जिससे वो भी जान पाए की कैसे कॉल रिकॉर्ड करते है और यह क्या है कॉल रिकॉर्डिंग और इसे बंद कैसे करते है इसके बारे में भी बताया है तो दोस्तों अगर कुछ समझ नही आया हो तो मुझे कमेंट करके पूछ सकते है में जरुर रिप्लाई करूँगा धन्यबाद |

FAQs

क्या है call रिकॉर्डिंग?

एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे हम call में हुई बातों को फिर से सुन सके, कॉल रिकॉर्डिंग कहलाती है |

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago