नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की बिना ATM के पैसे कैसे निकाले, बिना ATM card के मशीन से पैसे कैसे निकाले और ये भी बताऊंगा की एटीएम कार्ड क्या है ये भारत में कब आया था दोस्तों आपको ये सुनने में कुछ अटपटा सा लग रहा होगा की क्या हम बिना एटीएम के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाल सकते है
दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया सब कुछ संभव हो गया है दोस्तों इस आर्टिकल में बिना atm के हम एटीएम से पैसे निकाल सकते है तो शायद आपको इस बात पर यकीं नही होता होगा की ऐसे भी ऐसे भी अब पैसे निकल सकते है दोस्तों कई बार ऐसा भी होता है की हम कही बाहर जा रहे होते है लेकिन अपना ATM कार्ड घर पे ही भूल कर आ जाते है |
और बहुत लोग तो क्या करते है की एटीएम कार्ड कही खो न जाये इस दर से कही नही ले जाते और ऐसे करते करते वो अपना एटीएम कार्ड भी भूल जाते है लेकिन दोस्तों अब आपको एटीएम कार्ड कही ले जाने की जरुरत नही कियोकी अब बिना ATM के पैसे कैसे निकाले, बिना ATM card के मशीन से पैसे कैसे निकाले के बारे में हम आपको बताने जा रहे है
तो चलिए दोस्तों जानते है |
सामग्री तालिका ATM मशीन क्या है? (What is ATM मशीन ) पहला तरीका- बिना ATM card के मशीन से पैसे कैसे निकाले दूसरा तरीका- बिना ATM के पैसे कैसे निकाले भारत में ATM मशीन कब आई थी? निष्कर्ष – बिना ATM के पैसे कैसे निकाले, बिना ATM card के मशीन से पैसे कैसे निकाले FAQs |
ATM मशीन क्या है? (What is ATM मशीन )
एटीएम मशीन क्या है दोस्तों आज के इस समय बहुत लोग ऐसे भी है जिनको एटीएम की बहुत कम जानकारी होती है तो दोस्तों में आपको इसके जानकारी देने वाला हु दोस्तों एटीएम मशीन को (ऑटोमेटिक टेलर मशीन) कहते है इस एटीएम का काम ऐसा जो की बैंक के ग्राहकों को बैंक शाखा जाने की जरुरत नही पड़ती
और हम अपने पैसे निकालने और अन्य वित्तीय और गेर वित्तीय लेनदेन के लिए खाते तक पहुँचने की सुविधा प्रदान करती है | दोस्तों एटीएम एक ऐसी जरुरत है जो लोगो को बिना बैंक जाए कही भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देता है |
BSNL क्या है? BSNL रिचार्ज के सबसे सस्ते 7 बेस्ट Prepaid Plan 2024
Google pay कस्टमर केयर नम्बर क्या है? Google pay Wrong Transaction रिफंड, कैसे ले सकते है 2024
पहला तरीका
आप बिना ATM कार्ड के भी UPI और smartphone की हेल्प से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है
दोस्तों इसके लिए आपको निचे दी गयी कुछ स्टेप को पूरा करना है दोस्तों ये जो स्टेप है इसको आप एटीएम मशीन के यहाँ पर जाकर ही करना है |
step 1.
सबसे पहले ATM पर जाए और आपको वहा पर बिना कार्ड के पैसे निकलने का आप्शन चुनना है |
step 2.
फिर आपके सामने UPI के जरिये पहचान देने का आप्शन आएगा और आपको वहा (स्टेट बैंक में QR cash ) दिखेगा |
step 3.
फिर आपको एटीएम मशीन पर एक QR code दिखेगा उसको अपने फ़ोन की upi से स्कैन करना है |
step 4.
इस तरीके से आप 5000 हजार रूपये तक निकाल सकते है फिर आखिर में आपको अपने app में upi पिन दर्ज करना है |
step 5.
जब पिन दर्ज हो जाये तो आपको proceed बटन को सलेक्ट करना है इसके बाद आप एटीएम से cash निकाल सकते है |
तो दोस्तों ये थी कुछ स्टेप्स जिनसे आप बिना एटीएम के भी कही भी पैसे निकाल सकते है वो भी एटीएम मशीन से ये प्रोसेस तब काम आयेगी जब आपके पास अपना एटीएम कार्ड न हो
दूसरा तरीका
बिना ATM के पैसे कैसे निकाले, बिना ATM card के मशीन से पैसे कैसे निकाले
यदि आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो सबसे पहले अपने बैंक में जाकर इसका रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और दोस्तों रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करना है और उसी से आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जब आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रकिरिया पुरी हो जाती है तो आपको बैंक की तरफ से एक 4 अंको का MPIN नंबर दिया जाता है
उस MPIN नंबर को आपको अपने पास सुरक्षित रखना है और प्राइवेट रखना जिस तरह से आप अपने एटीएम का पिन रखते है दोस्तों आप इस पिन को इस प्रकार रखिये जैसे एक एटीएम पिन को सुरक्षित और प्राइवेट रखते है आप यह समझ लिए की MPIN भी एक एटीएम पिन की तरह ही काम करता है |
फिर आपको इसके आगे की प्रकिरिया को करना है आपको क्या करना है आपका जो भी बैंक हो उस बैंक का एक app होता है उसको डाउनलोड कर लेना है फिर आपको उस mpin को उसी app में यूज़ करना है | और आपको उस app में id बना लेना है | अब आपको में आगे की स्टेप बता रहा हु उसको ध्यान से फॉलो करना है |
स्टेप 1. दोस्तों जब आप ATM मशीन पर पहुँच जाए तो आपको एटीएम की स्क्रीन पर service का आप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है |
स्टेप 2. इसके बाद आपके सामने एक न्यू स्क्रीन खुलेगी आपको वह Cash on Mobile का आप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है |
स्टेप 3. इतनी प्रकिरिया के बाद आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपका रजिस्टर mobile nambar और बैंक द्वारा दिया गया password और एक Strong पासवर्ड जो अपने बनाया होगा तो नही तो वही यूज़ कर सकते है |
स्टेप 4. जब आपकी यह सब जानकारी कम्पलीट हो जाएगी मतलब की match हो जाएगी इसके बाद आप पैसे निकाल सकते है |
में आपको जानकारी के लिए बतादू की ये सुविधा सरकार ने कुछ बैंक को के लिए शुरू की है अभी बहुत सी ऐसी बैंक है जिनमे यह सुविधा देखनेको नही मिल रही है दोस्तों इस प्रकिरिया से आप रोजाना सिर्फ 5000 रूपये तक ही निकाल सकते है |
भारत में ATM मशीन कब आई थी?
दोस्तों अभी बहुत से ऐसे लोग है जिनको यह नही पता की यह एटीएम मशीन भारत में कब लागू की गयी थी या कब आई थी तो में आपको बता दू की यह भारत में एटीएम 1987 में एच एस बी सी बैंक द्वारा लायी गयी थी |
निष्कर्ष – बिना ATM के पैसे कैसे निकाले, बिना ATM card के मशीन से पैसे कैसे निकाले
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको मेरे द्वारा बताई गयी जानकारी से कुछ सीखने को मिला होगा दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होतो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना ताकि उनको भी इस सुविधा के बारे में पता चल सके |
दोस्तों इस जानकारी में आपको अगर कोई समस्या आये तो मुझे कमेंट करें में आपके कमेंट का जरुर रिप्लाई करूँगा जिससे आपको कोई भी दिक्कत न हो दोस्तों इसमें हमने आपको बिना ATM के पैसे कैसे निकाले, बिना ATM card के मशीन से पैसे कैसे निकाले दोनों के बारे बताया है तो चलिए दोस्तों चलते है मिलते हैऐसी ही एक और जानकारी के साथ | धन्यबाद |
FAQs
क्या बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते है ?
जी हां दोस्तों आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है इसमें यह सब संभव है आप बिना एटीएम के भी कही भी पैसे निकाल सकते है |
क्या एटीएम मशीन से बिना एटीएम से पैसे भी निकाल सकते है ?
जी हां दोस्तों आपको वहा एटीएम मशीन में QR कोड दिया जाता है उसमे पैसे सेंड करने पर एटीएम मशीन आपको दे देती है |
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…
हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…