Technology

बैंक DBT Status कैसे चेक करें, DBT कैसे करवाए जाने पूरी प्रोसेस 2024

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है बैंक DBT Status कैसे चेक करें, DBT कैसे करवाए इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है जिससे आपकी बैंक में DBT है या नहीं आप पता कर सकते है वो भी घर बैठे ।

दोस्तो आज के समय में सभी के बैंक अकाउंट अगर खुले है तो सभी को बैंक डीबीटी करवाना बहुत जरूरी है इसमें क्या होता है जब सरकारी पैसे अपने अकाउंट में चाहिए होते है तो एनपीसीआई की तरफ से ये एक प्रक्रिया चलाई गई जिसके  मध्यम से सरकारी पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सके ।

बैंक डीबीटी क्या है इसकी जानकारी आपको में आगे इस आर्टिकल में बताने वाला हु दोस्तो अगर आप यह सब जानकारी जानना चाहते है तो आपको मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा तो दोस्तो चलते है  और आपको आगे की जानकारी देते है और यह भी जानते है की डीबीटी ऑफलाइन कैसे करवाते है तो चलिए जानते है जानते है विस्तार से

सामग्री तालिका
बैंक DBT Status कैसे चेक करें, DBT कैसे करवाए
DBT क्या है?
बैंक DBT ( Status) कैसे चेक करें
Bank DBT ऑफलाइन कैसे करवाए
DBT से क्या फायदा होता है?
निष्कर्ष – बैंक DBT Status कैसे चेक करें, DBT कैसे करवाए 
FAQs

DBT क्या है?

डीबीटी का नाम आप लोग सुनते ही रहते है और यह सुनते ही आपके मन में जरुर विचार आता होगा की यह वास्तव में है क्या इसकी जरूरत क्यों होती है बैंक DBT Status कैसे चेक करें, DBT कैसे करवाए के बहुत से क्वेश्चन आपके मन में बने रहते हैं तो दोस्तो आपको बता दे की डीबीटी का मतलब होता है

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) इसकी जरूरत तब पड़ती है हमें जब हमारे बैंक खाते में सरकारी पैसे का आना होता है और सरकारी पैसे तभी हमारे खाते में ट्रांसफर किए जाते है जब हमारा बैंक अकाउंट एनपीसीआई (NPCI) से कनेक्ट होता है और इसी को हम डीबीटी कहते है ये प्रक्रिया बैंक द्वारा ही कराई जाती है इसका प्रोसेस ऑफलाइन ही होता है ।

UPI Payment करें, अब बिना इंटरनेट के जाने क्या है प्रोसेस 2024

Ayushman Card क्या है? Ayushman Card कैसे बनाते है 2024

बैंक DBT ( Status) कैसे चेक करें

दोस्तो अगर आप बहुत दिनों से सोच रहे है की डीबीटी मेरे बैंक अकाउंट में डीबीटी एक्टिव है या नहीं और इसको हम घर बैठे ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है इसका स्टेट्स कैसे चेक कर सकते है यह पूरी प्रक्रिया जानने के लिए बने रहे मेरे साथ अंत तक

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपना Google ओपन करना है उसमे सर्च करना है My Aadhar Login और पहली साइट पर क्लिक करना है

स्टेप 2. फिर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा आपको यह log in पर क्लिक करना है

स्टेप 3.फिर आपको यह पे अपना आधार नंबर और captcha को भरना है और sand OTP पर क्लिक करना है आपके आधार में जो mobile नंबर रजिस्टर होगा उस पर otp आयेगा उसको भरना है

स्टेप 4. फिर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आयेगा आपको नीचे स्क्रॉल करना है

स्टेप 5. फिर आपके सामने bank seeding status का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना है

स्टेप 6. फिर आपको अपना status दिख जायेगा

आपको इस तरह से इंटरफेस दिख रहा होगा

तो दोस्तो इस तरीके से आपको अपना बैंक देख लेना है की कोनसा बैंक आपके अकाउंट में लिंक है तो दोस्तो इस तरीके से आप देख सकते है।

Bank DBT ऑफलाइन कैसे करवाए

दोस्तो अगर आपने भी अभी अपने बैंक खाते की डीबीटी नही करवाए है तो और कर वाना चाहते है और आपको पता नही है की कैसे करवाते है तो में आपको स्टेप बाय स्टेप बता देता हु की आप कैसे ऑफलाइन डीबीटी करवा सकते है ।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपनी बैंक जाना है आपकी जो भी बैंक ब्रांच है

स्टेप 2. फिर आपको वहा जाकर बैंक से आधार सीडिंग का फॉर्म ले लेना है

स्टेप 3. फिर उसमे आपको अपना बैंक का नाम, खाता नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, साइन करना है और अपने हिसाब से उस फॉर्म को भर लेना है ।

स्टेप 4. फिर उस फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी,और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लगा कर   अपने बैंक के मैनेजर के यह जमा कर देना है ।

बस इस तरह से आप ऑफलाइन डीबीटी कर सकते है ।

DBT से क्या फायदा होता है?

दोस्तो डीबीटी का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रायोजित धन के विवरण में पारदर्शिता लाना और भ्रष्टाचार को कम करना है। डीबीटी से डायरेक्ट सरकारी पैसे अपने बैंक खाते में आ जाता है ।

निष्कर्ष – बैंक DBT Status कैसे चेक करें, DBT कैसे करवाए 

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की बैंक DBT Status कैसे चेक करें, DBT कैसे करवाए  इसकी जानकारी हमने आपको बताया है तो दोस्तो उम्मीद करता हूं

की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपकी यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो दोस्तो चलते है मिलते है ऐसे ही एक और आर्टिकल के साथ चलते है धन्यवाद।

FAQs

मोबाइल से डीबीटी कैसे चेक करें ?

दोस्तो मोबाइल से डीबीटी करने की पूरी प्रोसेस हमने इस आर्टिकल में बताई है आप उससे चेक कर सकते है

बैंक खाते से डीबीटी कैसे करें ?

दोस्तो बैंक खाते से डीबीटी करने के लिए हमने कुछ स्टेप बताए है उनको फॉलो करें आपकी डीबीटी हो जाएगी ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago