Technology

मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाए, और पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करें पेन कार्ड की पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले है मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाए, और पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करें पेन कार्ड की पूरी जानकारी आपको इसमें हम आपको पेन कार्ड से रिलेटेड सभी प्रकार की बात बताने वाले है जिससे आपके मन के जितने भी सवाल हो

वो सब हमने इस आर्टिकल में बताने को कोशिश की है जिससे आपको कोई भी सवाल के जवाब के लिए कही और जाने की जरूरत नही होगी दोस्तो आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जिनका अभी भी पेन कार्ड नही बना है और वो जानते भी नहीं की पेन कार्ड क्या है और यह ऑनलाइन मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बना सकते है।

तो दोस्तो परेशान होने को जरूरत नही है में आपको इसमें बिलकुल फ्री में पेनकार्ड बनाना और पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करें स्टेप बाय स्टेप जानकारी के साथ बताने वाले है ।

लेकिन दोस्तो जानने के लिए आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना है जिससे आपको कोई दिक्कत न हो तो चलिए जानते है दोस्तो इसमें हम आपको ये भी बताएंगे की इसमें कितने रुपए का खर्च आ जाता है ।

पेन कार्ड क्या है?

पेन कार्ड क्या है पेन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है पेन कार्ड को स्थाई खाता संख्या के नाम से भी जाना जाता है इसको बनाने की प्रोसेस आयकर विभाग को दी जाती है यह उन्ही के द्वारा जारी किया जाता है । पेन कार्ड एक 10 अंको की बहुत महत्वपूर्ण संख्या होती है

दोस्तो पेन कार्ड में आपका नाम ,date of Birth, पिता का नाम, और फोटो होती है और पेन कार्ड का इस्तेमाल कई वित्तीय और कानूनी लेन देन के लिए किया जाता है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की पेन कार्ड आपकी पहचान और जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में पेश की जाती है दोस्तो इस तरीके से पेन कार्ड का इस्तेमाल होता है ।

पेन कार्ड बनवाने में कितना खर्च आता है ?

दोस्तो पेन कार्ड दो तरह से बनाए जाते है मतलब की एक पेन कार्ड आप जो घर पर बनवाते है तो जो घर पे बनाते है तो उसमे हमे एक रुपए भी नही लगता चलिए दोस्तो विस्तार से जानते है।

1 डिजिटल पेन कार्ड

दोस्तो डिजिटल पेन कार्ड वो होता है जो बिल्कुल पेन कार्ड ही होता है लेकिन उसको बनवाने में हमारे साइन नही होते है लेकिन ऐसा नहीं है की वो सरकारी नही होता वो रहता वो हर चीज में आप इस्तेमाल कर सकते है बस बात ये रहती है की वो प्लास्टिक का नही होता उसका pdf निकलवाना पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं है की यह पेन कार्ड काम नहीं करेगा दोनो same काम करेंगे i डिजिटल पेन कार्ड फ्री में बनता है ।

2 फिजिकल पेन कार्ड

दोस्तों फिजिकल पेन कर मतलब है प्लास्टिक का पेन कार्ड जो आयकर विभाग द्वारा आपके पोस्ट office में भेजा जाता है । जिसको बनवाने के लिए आपको 106 रुपए लगते है यदि आप घर पर इसके लिए आवेदन करेंगे तो और अगर आप कही और से बन बाते है तो आपको 250 रुपए लगते है फिजिकल पेन में आपका नाम और जन्मतिथि, और पिता का नाम होता है और इसने साइन होते है आपके और फोटो भी होती है ।

बैंक DBT Status कैसे चेक करें, DBT कैसे करवाए जाने पूरी प्रोसेस 2024

UPI Payment करें, अब बिना इंटरनेट के जाने क्या है प्रोसेस 2024

पेन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है ?

दोस्तो पेन कार्ड बनवाने में कुछ डॉक्यूमेंट लगते है जिसको हम आपको लिस्ट के माध्यम से बता रहे है दोस्तो आप अगर डिजिटल पेन कार्ड बनवाते है तो आपको सिर्फ आधार कार्ड लगता है

और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है और फिजिकल पेन कार्ड में आपको आधार कार्ड और नाम, मोबाइल नंबर, फोटो , पासपोर्ट , चलिए लिस्ट के माध्यम से जानते है ।

#1. वोटर आईडी

#2. पासपोर्ट

#3. आधार कार्ड

#4. ड्राइविंग लाइसेंस

#5. साइन आवेदक के

दोस्तो वैसे तो ये सब फिजिकल पेन कार्ड के लिए लगते है और डिजिटल में सिर्फ आधार कार्ड से बन जाता है इसलिए में आपको सिर्फ डिजिटल पेन कार्ड बनाने के बारे में बताऊंगा ।

मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाएं ?

दोस्तो यदि आप भी घर बैठे आधार कार्ड से पेन कार्ड बनाना चाहते है तो आपको में इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु आपको उन स्टेप को फॉलो करना है तो चलिए जानते है ।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको दोस्तो अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करना है और उसमे सर्च करना है instant e pen और सबसे पहले वाली साइट को ओपन करना है ।

स्टेप 2. फिर आपको quick link में आपको instant e pen के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

स्टेप 3. फिर आपको यह Get new E pen पर क्लिक करना है ।

स्टेप 4. फिर आपको आधार नंबर डालना है और i confirm that पर टिक करके को continue पर क्लिक करना है ।

स्टेप 5. फिर otp वैलीडेशन में नीचे स्क्रॉल करना है और नीचे टिक करके Generate Aadhar OTP पर क्लिक करना है ।

स्टेप 6. आपके आधार में register mobile नंबर पर ओटीपी आयेगा उसको डालकर नीचे टिक करके contInue पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. फिर आपको आपके आधार से रिलेटेड जानकारी दिखाई जायेगी आपको नीचे स्क्रॉल करके i accept पर टिक करके continue पर क्लिक करना है।

स्टेप 8. फिर आपके सामने कुछ ऐसा ऑप्शन आयेगा तो अगर आपकी ईमेल लिंक करनी है तो आप वैलीडेट पर क्लिक करना है और अगर आप नही करना चाहते है तो कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

स्टेप 9. इस तरह से आपका पेन कार्ड अप्लाई हो जायेगा आप इसको 2 से 3 घंटे बाद डाउनलोड कर सकते है

तो दोस्तो आप इन आसान स्टेप्स से कभी भी और किसी का भी पेन कार्ड बना सकते है।

पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

तो चलिए दोस्तो अब आपको बता देते है की कैसे हम अपना पेन कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में दोस्तो आपको इस स्टेप्स को फॉलो करना है ।

स्टेप 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में instant e pen सर्च करना है और पहली साइट को ओपन करना है।

स्टेप 2 अब आपको यह instat e pen पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 अब आपको यह चेक पेन और डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा आपको continue पर क्लिक करना है ।

स्टेप 4 अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

स्टेप 5 फिर आपके आधार में register mobile नंबर पर ओटीपी आएगा उसको डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

स्टेप 6 अब आपको यह दो ऑप्शन दिखेंगे view और download e pen पर क्लिक करना है।

स्टेप 7 आपका पेन डाउनलोड हो जायेगा आपका पेन कार्ड pdf में डाउनलोड होगा जिसको आपको बिना स्लास के जन्मतिथि डालकर खोल लेना है ।

तो दोस्तो इस तरीके से आप अपना पेन कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

पेन कार्ड कितने दिन में आता है ?

पेन कार्ड पहले के समय में 45 दिन का समय लेता था लेकिन आज के पेन कार्ड मोबाइल से डाउनलोड हो जाता हैं और अगर फिजिकल पेन कार्ड की बात करे तो फिजिकल पेन कार्ड 7 दिन में आ जाता है तो दोस्तो आप जान ही गए होंगे की कितने दिन में आता पेन कार्ड।

पेन कार्ड किसके पास होना चाहिए ।

दोस्तो भारत सरकार के अनुसार भारत में कर योग्य अर्जित करने वाले सभी व्यक्तियों / गैर व्यक्तियों के पास  और विदेशी नागरिकों और संस्थाओं के पास पेन कार्ड हो आवश्यक है किसी व्यक्ति की इकाई कर संबंधी सभी जानकारी इस 10 आंकिए अल्फा न्यूमेरिक नंबर में संग्रहित की जाती है दोस्तो पेन कार्ड आज के समय के हिसाब से सभी को लगने लगा है चाहे वो स्टूडेंट हो या कोई भी हो सभी के लिए पेन कार्ड जरूरी हो गया है ।

पेन कार्ड के फायदे

 पेन कार्ड का इस्तेमाल आप बैंक खाते को खोलने में कर सकते है और गैस कनेंशन में भी किया जाता है ।

  • अगर आपके पास पेन कार्ड है तो आप फाइनेंशियल गतिविधियों को आसानी से समझ सकते है या रिवाइज किया जा सकता है ।
  • अगर आपका कोई भीं बीमा होता है तो उसमे पेन कार्ड होना बहुत जरूरी होता है ।
  • सिविल स्कोर जानने के लिए पेन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है ।

पेन कार्ड क्यों जरूरी है ?

दोस्तो बहुत से लोगो के पास पेन कार्ड है लेकिन उनको जानकारी नहीं होती की पेन कार्ड क्यों जरूरी है और बहुत से ऐसे लोग है जिनका पेन कार्ड नही है तो उनके लिए यह जानकारी दी गई है ।

  • 1 जिनकी कुल आय टैक्स योग्य है
  • 2 जब चेरीटेबल ट्रस्ट पेस करता है
  • 3 किसी भी व्यवसाय या पेशे से जुड़े व्यक्ति जिनकी कुल बिक्री, टर्नओवर, या सकल प्राप्ति किसी भी वित्तीय वर्ष में 5,00,000 रुपये है
  • 4 आयातक/निर्यातक द्वारा इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड हासिल करने के लिए
  • 5  वे व्यक्ति जो TDS करने के बाद किसी भी राशि या आय प्राप्त करने के हकदार हैं
  • 6  व्यक्तिगत और उनके एजेंट जो सेवाएं प्रदान करते हैं और इस प्रकार सर्विस टैक्स का भुगतान करने के लिए ज़िम्मेदार हैं

निष्कर्ष – मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाए, और पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की  मोबाइल से पेन कार्ड कैसे बनाए, और पेन कार्ड डाउनलोड कैसे करें और बहुत सी जानकारी हमने एकत्रित करके हमने आपको पूरी जानकारी बताने की कोशिश की है और दोस्तो इसमें अगर आपको कुछ समझ में ना आए तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं

और दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आप यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले। तो चलिए दोस्तो मिलते है ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद ।

FAQs

पेन कार्ड घर बैठे कैसे बनाए ?

दोस्तो पेन कार्ड बनाने की विधि पूरी हमने ऊपर बताई है आप इन स्टेप को देखिए और फॉलो कीजिए आपका पेन कार्ड बन जायेगा ।

भारत में पेन कार्ड किसके पास होना चाहिए ?

दोस्तो भारत में पेन कार्ड अब सभी के पास होना जरूरी है और हर एक स्टूडेंट के पास होना चाहिए ।

पेन कार्ड कहा बनता है ?

पेन कार्ड ऑनलाइन दुकान पर बनाया जाता है और आप घर पर भी बना सकते है ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago