Technology

रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? जाने पूरा तरीका -2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ वाले है की रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? और और यह क्या है ये क्यू लगाया जाता है इसको कनेक्ट कैसे करते है दोस्तो बहुत से लोग होते है जिनको इसके बारे में पता ही नही होता की इसको कैसे कनेक्ट करते है ।

दोस्तो आज के समय बहुत से लोग है जो इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करते है और आज के समय सभी के लिए आसानी से प्राप्त नहीं होता इसके लिए बहुत महंगा रिचार्ज करवाना पड़ता उसके लिए सभी के पास उतने पैसे नही होते जिससे वो इतना महंगा रिचार्ज करवा पाए

तो ऐसे दोस्तो बहुत से लोग रेलवे स्टेशन जाकर वहां का WIFI connect करने के लिए जाते है तो बहुत से लोग है जिनसे कनेक्ट करते नही बनता है तो में आपको इसके बारे में बताऊंगा की रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? जिससे आप वहा का wifi यूज कर पाएंगे तो दोस्तो बने रहे मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जानते है विस्तार से ।

रेलवे WIFI क्या है?

दोस्तो रेल्वे wifi पूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी तक इस सुविधा का लाभ मिल सकता है और यह तक आप रेलवे wifi का इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तो आपको बता दे की रेल्वे स्टेशन पर यह सुविधा दी जाती इस इस सुविधा को रेलवे की कंपनी रेलटेल (RailTel) रेलवायर (RailWire) के नाम से वाई-फाई इंटरनेट उपलब्‍ध कराती है

दोस्तो आपको बता दे रेलटेल कंपनी रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है. रेलवे स्‍टेशन पर आप एक दिन में 30 मिनट तक फ्री इंटनेट प्रयोग कर सकते हैं इसके बाद आप इसको फिर से कनेक्ट कर सकते है तो इसको रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? इसके बारे जानते है ।

मोबाइल से आनलाइन ट्रेन टिकेट बुक कैसे करे? जाने पूरा तरीका – 2024

UPI Payment क्या है? UPI Payment गलत होने पर क्या करे? बेस्ट UPI Payment App कोनसा है? 2024

Saving Account क्या है? Saving Account के फायदे, Saving Account क्यों जरूरी है? पूरी जानकारी 2024

किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है?

तो दोस्तो आपके मन में यही चल रहा होगा की जल्दी बता दे हम की इसको कैसे कनेक्ट करते है तो दोस्तो  वो समय आ गया की इसको कैसे इस्तेमाल करेंगे तो दोस्तो बने रहे मेरे साथ में आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाला हु ।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का WiFi को ऑन करना है उसके बाद आपको फिर आपके सामने ऐसा पॉपअप आयेगा उस पर क्लिक करना है ।

स्टेप 2. फिर आपको Railwire पर क्लिक करना है

स्टेप 3. इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आयेगा आपको यहां पर connect using brouser पर क्लिक करना है ।

स्टेप 4. फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आयेगा आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालना है और sand code पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. अब आपको यहां वो कोड डालना है जो अपने मोबाइल नंबर पर आयेगा उसको डालने के बाद आपको verify OTP पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. फिर आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आयेगा आपको यहां Free WiFi पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. फिर आपको यहां परskip बटन पर क्लिक करना है

स्टेप 8. आपको यहां पर ऐसा इंटरफेस दिखेगा connect to Railtel wifi फिर आपको बैक कर लेना है मोबाइल

तो दोस्तो इस प्रकार से आप अपने किसी भी मोबाइल में  किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कनेक्ट कर सकते है और ये आप 30 min तक यूज कर सकते हैं इसके बाद फिर से कनेक्ट करना होगा ।

रेल्वे स्टेशन पर WIFI क्यों लगाया जाता है?

तो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हाई स्पीड wifi को इसलिए लगाया जाता है की जो यात्री होते है वो आसानी से net का इस्तेमाल कर सके इसलिए उनको हाई स्पीड नेटवर्क उपलब्ध कराया जाता है ।

रेलवे स्टेशनों पर रेलवायर वाई-फाई सुविधा ऐसे प्रत्येक रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध है, जिसके पास इंटरनेट कनेक्शन वाला स्मार्टफोन है वही इस सुविधा को इस्तेमाल कर सकता है और इस wifi  20 मीटर की दूरी तक कनेक्ट रहता है ।आपकी इंटरनेट स्पीड 1000-2000 एमबीपीएस की क्षमता होती है

क्या रेलवे स्टेशन WIFI फ्री है?

दोस्तो आपको जानकारी के लिए बता दे की प्रमुख और बहुत से भारतीय रेलवे स्टेशनों, मुख्य रूप से प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध है, लेकिन यह देश भर के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध नहीं है।

निष्कर्ष – रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है?

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? तो इसमें दोस्तो आपको अगर कुछ समझ में ना आया हो तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं जिससे में आपकी हेल्प कर सकू दोस्तो मुझे लगता है

की आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी हेलफुल लगी होगी ,अगर दोस्तो आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले जिससे वो भी इस सुविधा का लाभ ले सकें तो चलते है दोस्तो मिलते है ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

FAQs

क्या इस सुविधा का लाभ सभी यूजर ले सकते है?

जी हा दोस्तो यह सुविधा खासकर यात्रियों के लिए ही दी गई जिससे वो वहा बैठे बैठे नेट का इस्तेमाल कर सके ।

Railway wifi connect कैसे करें?

दोस्तो इसकी जानकारी हमने ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताई हुई है आप उसको रीड कर सकते है ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago