1 Venice mode : दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपकी चैट अपने आप गायब हो जाए तो वेनिस मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2 क्लोज फ्रेंड लिस्ट : हर पोस्ट को सभी फॉलोअर्स को दिखाने की जरूरत नहीं! इस फीचर की मदद से आप अपनी स्टोरी सिर्फ चुनिंदा दोस्तों के साथ ही शेयर कर सकते हैं।

3 इंस्टाग्राम ड्राफ्ट : अगर कोई पोस्ट अधूरी रह गई है तो उसे ड्रॉप्ड में सेव करके और बाद में एडिट करके पोस्ट कर सकते हैं।

4 प्रोफेशनल डैशबोर्ड: अगर आप अपने कंटेंट क्रिएटर हैं तो यह डैशबोर्ड आपकी परफॉर्मेंस को ट्रैक करने और ग्रोथ एनालिसिस में मदद करेगा।

5 hidden birds feature : अगर आप अनवांटेड कमेंट्स और मैसेज से बचना चाहते हैं तो आप hidden words features से आप कुछ खास बर्ड ब्लॉक कर सकते हैं।

F6 रीमिक्स रिल्स: टिकटोक की तरह है अब इंस्टाग्राम पर भी किसी भी रील या रीमिक्स को अपना वर्जन बना सकते हैं।

7 पोस्ट को पिन करना: अब आप अपने पसंदीदा पोस्ट को प्रोफाइल के टॉप में पी कर सकते हैं जिससे वह हमेशा सबसे पहले नजर आएगी।