ऐसे कर सकते है WhatsApp आधार कार्ड डाउनलोड जानिए स्टेप बाय स्टेप।
स्टेप 1: अपने फोन में UIDAI की MyGov Helpdesk का कॉन्टैक्ट नंबर +91 9013151515 सेव करें।
स्टेप 2: इसके बाद, वॉट्सऐप ओपन करके चैट खोलें।
स्टेप 3: अब MyGov Helpdesk का चैट ओपन करें।
स्टेप 4: इसमें नंबर को Namaste या Hi का मैसेज लिखकर सेंड करें।
स्टेप 5: इसके बाद, चैटबॉक्स आपसे DigiLocker और Cowin सर्विस के बीच आपको एक ऑप्शन डिजिलॉकर सर्विस सेलेक्ट करना है।
स्टेप 6: अब आपको 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करने को कहा जाएगा।
स्टेप 7: फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, इसे चैट में दर्ज करें।
स्टेप 8: ओटीपी डालने के बाद, आपको डिजिलॉकर से कनेक्टेड सारे डॉक्युमेंट दिखेंगे, जिसमें आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है।
स्टेप 9: इसके बाद, आपको डाउनलोड लिंक मिलेगा, जहां से आप PDF फॉर्मेट में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।