हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Ai वीडियो कैसे बनाएं मोबाइल से के बारे में दोस्तों एनीमेशन की इस दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए आजकल हम बहुत से तरीका ढूंढ रहे हैं और दोस्तों आज की इस लेख में हम सीखेंगे की Ai कार्टून वीडियो कैसे बनाएं या
Ai वीडियो कैसे बनाएं मोबाइल से 21वीं sadi में ऑनलाइन डिजिटल कम्युनिकेशन करने के लिए कार्टून वीडियो एक अच्छा तरीका है इसी के साथ-साथ इसके जरिए हम अपने विचार स्टोरी और मैसेज जनता तक पहुंचा सकते हैं और हम स्टोरी और मैसेज जनता तक पहुंचा सकते हैं और उनको बता सकते हैं
कि इसमें हमारी बात क्या है कार्टून वीडियो बनाकर एजुकेशन मनोरंजन मार्केटिंग और सोशल मीडिया की कंटेंट बनाना यह हमारा खासकर मकसद होता है इन्हीं में हम कार्टून वीडियो का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कार्टून वीडियो बनाना बहुत ही कठिन और समय की लागत वाला काम होता है
और खासकर जब जब आपसे आपके पास कोई स्किल ना हो आपसे यह काम बनता ना हो लेकिन दोस्तों चिंता मत कीजिए आपके पास में हूं तो हम आपको इसमें ऐसी तरीके बताएंगे जिसमें प्रोफेशनल तरीका होगा जिससे आप अपने कार्टून वीडियो बना सकते हैं तो दोस्तों इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे हैं हम आपको इसमें एनीमेकर Ai का इस्तेमाल करके कार्टून वीडियो बनाने के बारे में बताएंगे जिससे आप इसको बना सकते हैं चलिए शुरू करते हैं।
Animaker Ai क्या है? Ai वीडियो कैसे बनाएं मोबाइल से
तो दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Animaker Ai एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर बनाया हुआ एनीमेशन वीडियो बनाने वाला Ai टूल है जिसकी मदद से यहां पर आप अलग-अलग टेंप्लेट का और बैकग्राउंड म्यूजिक चुनकर एक अलग वीडियो बना सकते हैं इसी के साथ-साथ वॉइस ओवर और अपनी स्क्रिप्ट अपलोड करके भी एक वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं
एनिमेकर Ai प्रो लेवल का एल्गोरिथम इस्तेमाल करता है ताकि जो एनीमेशन वीडियो है वह आपकी स्टाइल और कंटेंट से मैच करें इसी के साथ-साथ आप अपने एनीमेशन वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं और अन्य मेकर Ai नए और प्रोफेशनल लोगों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वह आसानी से हाई क्वालिटी की मनोरंजन वीडियो बना पाए जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए

एनिमेकर Ai से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं?
दोस्तों अब हम आपको एक ऐसी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो की आप Ai से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं इस विषय पर विस्तार से जानकारी देने वाले हैं जिससे आप फोटो सहित ट्यूटोरियल बताया है वह आपको फॉलो करना है और आसानी से आपकी वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगी

Step 1 सबसे पहले आपको Animaker Ai की वेबसाइट पर जाना है वहां पर साइन अप करके फ्री अकाउंट को बना लेना है अगर आपके पास पहले से अकाउंट है तो आपको इसमें लोग इन करना है या फिर create for free account पर क्लिक कर देना है
Step 2 इसके बाद आपको डैशबोर्ड में जाना है उसमें create project section के अंदर एनिमेकर Ai का बीटा वर्जन देखने को मिलेगा इसके बाद आपको एनिमेकर Ai का एक्सेस लेने के लिए request and invite के ऑप्शन पर क्लिक करना है अभी के लिए एनिमेकर Ai सिर्फ पैड यूज़र के लिए लेकिन बहुत जल्दी यह सभी के लिए तैयार होगा
Step 3 एक बार आपको इनवाइट का ईमेल मिलता है तो आपको create पर क्लिक करना है तब आपके सामने Animaker Ai ki नई विंडो खुल जाएगी
Step 4 इसके बाद आपको वहां पर जो भी वीडियो बनाना है उसके बारे में Prompt लिखना है इसके बाद next के बटन पर क्लिक कर देना है
Step 5 उसके बाद आपको कार्टून वीडियो के लिए आपको वॉइस ओवर सुनना है उसमें आप लैंग्वेज वॉइस और जेंडर अपने वीडियो के लिए चुन सकते हैं फिर आपको done पर क्लिक कर देना है
Ai से फोटो कैसे बनाएं? Ai से फोटो बनाए 1 क्लिक में
Animaker Ai कार्टून वीडियो बनाएगा
ए आपके लिए कार्टून वीडियो जनरेट करेगा आपको कार्टून वीडियो एडिट करना है तो आप वह भी कर सकते हैं उसके लिए advanced edit के बटन पर क्लिक करना है
Step 6 इसके बाद एनिमेकर Ai से बनाया हुआ कार्टून वीडियो एक नए पेज पर खुलेगा वहां पर आपको बहुत सारे एडिटिंग के ऑप्शन देखने को मिलेंगे वहां पर आप कार्टून वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं
Step 7 इसी के साथ वीडियो एडिट करने के बाद आपको देखना है की वीडियो कैसा बना हुआ है यह जांच करने के लिए आपको प्रीव्यू के बटन पर क्लिक करना है
Step 8 जब आप बनाए गए कार्टून वीडियो में से पूरी तरह संतुष्ट हो जाते हैं तो आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है और अपनी वीडियो को डाउनलोड कर लेना है
तो दोस्तों हमने सीखा कि Ai से कार्टून वीडियो कैसे बनाएं जिसे हम ऑनलाइन सीखने के लिए मार्केटिंग प्रेजेंटेशन बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं
निष्कर्ष – Ai वीडियो कैसे बनाएं मोबाइल से
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको Ai वीडियो कैसे बनाएं मोबाइल से के बारे में जानकारी दी है तो दोस्तों Ai की मदद से आप कार्टून वीडियो कैसे बनाएं एनीमेकर Ai एक पॉवरफुल टूल है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आप कार्टून और एनीमेशन वीडियो को क्रिएट कर सकते हैं
और किसी के साथ-साथ हमने आपको बताया कि कैसे हम आसान तरीके से टेक्स्ट और फोटो के साथ और कार्टून वीडियो को बनाकर एडिट कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं इसी के साथ-साथ कार्टून वीडियो एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपनी बातें जनता के सामने रखने की क्योंकि समझने में बहुत आसान होता है
और एनीमेशन अक कार्टून वीडियो बनाना भी बहुत ही आसान काम हो गया है किसी के साथ-साथ अगर आप Ai से कार्टून वीडियो बनाना चाहते हैं तो एनिमेकर Ai का इस्तेमाल करिए जिससे आप अच्छी और सुंदर बैक वीडियो बना पाएंगे दोस्तों उम्मीद करता हूं
कि आपको यह जानकारी पसंद aayi होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद ayi है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसी रिपोर्ट नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
FAQs
क्या मैं Ai से कार्टून बना सकता हूं?
जी हां दोस्तों ऑफिस पिक कार्टून वीडियो भी बना सकते हैं और कार्टून नहीं बना सकते हैं उसके लिए आपको एनिमेटर Ai का इस्तेमाल करना है।

Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com