AI से एनिमल वीडियो कैसे बनाए? Ai से असली जैसे एनिमल वीडियो कैसे बनाएं 2025

Deepesh Mahobiya
11 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं AI से एनिमल वीडियो कैसे बनाए? के बारे में दोस्तों आज के समय में आपने देखा होगा कि लोग अक एनिमल वीडियो बना देते हैं और बिल्कुल रियल लगते हैं वैसे ही हम आपको इससे आर्टिकल में बनाना सिखाएंगे क्या आपने कभी सोचा है

की वीडियो ऐसा देखा है जो या जिसमें शेर दहाड़े बिल्ली डांस करें या हाथी स्केटिंग करता देखें और आपको एक पल में लगे कि अस्ति है बिल्कुल सोचिए अगर आप भी ऐसे एनिमल वीडियो बना सके तो देखने में बिल्कुल रियल लगेंगे वह भी बिना किसी कैमरा के और नहीं कुछ आपको चाहिए

किसी जानवर को रिकॉर्ड किए जी हां अब यह मुमकिन हो गया है क्योंकि अब AI तकनीक आ गया है आजकल AI इतना स्मार्ट हो गया है कि आप सिर्फ टेक्स्ट या स्क्रिप्ट से प्रोफेशनल देखने वाले एनिमल्स वीडियो बना सकते हैं तैयार कर सकते हैं और अपने मोबाइल या लैपटॉप पर बिना

किसी एडवांस्ड स्केल के इसको बना सकते हैं तो हम आपको इस ब्लॉक में सिखाने वाले हैं स्टेप बाय स्टेप AI से एनिमल वीडियो कैसे बनाए? के बारे में जिससे आप अपने सोशल मीडिया यूट्यूब चैनल या डिजिटल प्रोडक्ट के वायरल वीडियो वायरल वर्थी

कांटेक्ट बना सके आपको मिलेंगे टॉप AI टूल्स आसान स्क्रिप्ट टिकट तरीके ऑटोमेटिक वॉयस ओवर या एडिटिंग टिप्स तो लिए दोस्तों जानते हैं ज्यादा देर ना करते हुए विस्तार से जानते हैं इस सब के बारे में।

 AI से एनिमल वीडियो कैसे बनाए?

AI टूल्स जो काम आना है – बेस्ट Ai टूल्स एनीमल वीडियो के लिए

तो दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि AI से एनिमल वीडियो कैसे बनाएं तो सबसे पहला स्टेप है सही टूल्स को चुना दोस्तों आज के दौर में कई ऐसे AI टूल्स मौजूद हैं जो कि बिना कैमरा बिना स्टूडियो और बिना एडिटिंग स्केल के भी प्रोफेशनल एनिमल वीडियो बनाने में आपकी हेल्प कर सकते हैं नीचे हम आपको पांच बेहतरीन ऐसे ऐप की बात बताने वाले हैं जो की आपको AI एनीमेशन वीडियो और एनिमल वीडियो बनाने में मदद करेंगे।

Pictory.ai

सबसे पहले नंबर पर आता है Pictory एक ऐसा AI टूल्स है जो टेक्स्ट को सीधे वीडियो में बदल देता है आप बस अपने स्क्रिप्ट डालिए और यह टूल आपके लिए विजुअल्स ट्रांजिशन और म्यूजिक के साथ एक शानदार वीडियो बना देता है एनिमल वीडियो के लिए आप cute cat playing एलीफेंट वॉकिंग जैसे कीबोर्ड डालकर आप पिक्टोरियल उन पर आधारित फोटो चलता है

Renway ML

एडवांस वीडियो एडिटिंग और AI जेनरेशन के लिए जाना जाता है इसमें जेनरेशन तू जैसी टेक्नोलॉजी है जिससे आप AI जेनरेटेड एनिमल एनिमेशन बना सकते हैं आप चाहे तो किसी फोटो या पुराने वीडियो को मोशन में बदल सकते हैं और इसमें रिमूव बैकग्राउंड का भी ऑप्शन दिया जाता है जिसमें आप वीडियो इन फाइटिंग और टेक्स्ट टू वीडियो जैसी भी सुविधा भी दी जाती है।

Kaiber

तीसरे नंबर पर आ रहा है यह वाला टूल्स अगर आप कुछ क्रिएटिव और आर्टिस्टिक बनाना चाहते हैं तो kaiber बेहतरीन टूल से स्टॉल की मदद से आप surreal dreamy aur artistic स्टाइल में एनिमल वीडियो बना सकते हैं यह टूल खास करके म्यूजिक वीडियो या इंस्टाग्राम रियल जैसी क्रिएटिव कंटेंट बनता है।

ElavenLabs या Descript

वीडियो में जान डालने का काम करता है आवाज और इसके लिए आपको 11 लैब और डिस्क्रिप्ट दो बेहतरीन AI वॉइस ओवर टूल है जो आपको इस्तेमाल कर सकते हैं आप उनकी स्क्रिप्ट को हिंदी में डाल सकते हैं और यह टूल आपको नेचुरल साउंडिंग आवाज में आउटपुट देंगे अगर आप हिंदी स्पीकिंग ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं तो यह टूल आपकी स्टोरी टेलिंग को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएंगे।

Canva या invideo

टेंप्लेट बेस्ट डे की वीडियो बनाने के लिए कनवा और इन वीडियो बढ़िया विकल्प हो सकता है इसमें एनिमल क्रांतिकारी को टेंपलेट्स पहले से मौजूद दिए जाते हैं आप वीडियो को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं टेक्स्ट में इमेज में म्यूजिक और इफेक्ट जोड़कर।

सबसे जरूरी टिप्स?

अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो वायरल हो तो सबसे पहले आपको कुछ पैसे जानकारी लेना बहुत जरूरी है दोस्तों आपको तैयार कर लेनी है AI से एनिमल वीडियो कैसे बनाएं इसका जवाब तभी सरदार होगा जब आपकी प्लानिंग क्लियर हो सबसे पहले स्क्रिप्ट या कहानी तय करें

सोचिए कि आप किस जानवर को वीडियो में बनाना चाहते हैं बिल्ली कुत्ता हाथी या कोई और और उसमें क्या एक्टिविटी हो गई दौड़ना खेलना या कोई फनी मोमेंट्स तीसरा और सबसे जरूरी बेस्ट स्टेप है टारगेट ऑडियंस को समझना क्या आप बच्चों को टारगेट कर रहे हैं

जो प्यारे जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं या फिर एनिमल लवर्स जो जानवरों के नेचर और बिहेवियर में इंटरेस्टेड होते हैं शायद आप जनरल यूट्यूब ऑडियंस के लिए भी बना रहे हो तो शॉर्ट वीडियो दिलचस्प होता है आप इन्हीं को बनाना स्टार्ट करें।

तैयारी के बाद जवाब वीडियो बनाएंगे तो वह मैसेज प्रोफेशनल दिखेगा बल्कि इंगेजमेंट भी आपको जबरदस्त देखने को मिलेगा यही असली शुरुआत है और समझने की की AI से एनिमल वीडियो कैसे बनाएं की स्मार्ट तरीका

AI से एनिमल वीडियो कैसे बनाए? स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया?

अगर आप जानना चाहते हैं कि AI से एनिमल वीडियो कैसे बनाएं तो यह स्टेप बाय स्टेप गाइड आपके लिए बिल्कुल सही होने वाली है इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से प्रोफेशनल और एंटरटेनिंग वीडियो बना सकते हैं वह भी बिना महंगे एडिटिंग एप्स के

स्टेप 1 स्क्रिप्ट लिखे

तो दोस्तों सबसे पहले आपको वीडियो में जान होती है स्क्रिप्ट तो दोस्तों वीडियो की जान होती है स्क्रिप्ट सबसे पहले उसकी कहानी लिखो जो आपको चाहिए वीडियो की जान होती है उसकी कहानी सबसे पहले एक सिंपल भावात्मक या मजेदार स्क्रिप्ट तैयार करें स्क्रिप्ट छोटी हो लेकिन इंगेजिंग हो जैसे एक बिल्ली जो डांस करती है क्या हाथी जो जंगल में खो गया कहानी हनुमान अंदाज में लिखना है जिससे ऑडियंस आपसे जुड़े

स्टेप 2 Ai से विजुअल सीन्स बनाए

अब स्क्रिप्ट को विजुअल में बदलने का समय है इसके लिए kaiber या runway जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल करना है टेक्स्ट डालते ही यह टूल्स आपको एनिमल एनिमेशन और वीडियो सीन देंगे आप रॉयल्टी फ्री पिरोल फुटेज को भी जोड़ सकते हैं ताकि वीडियो और भी रिच लगे।

स्टेप 3 वॉइस ओवर जोड़े

स्क्रिप्ट के हिसाब से आवाज जोड़ना बहुत जरूरी है आप खुद वॉइस ओवर दे सकते हैं  ellavanlabs और डिस्क्रिप्ट जैसे टूल्स से AI जेनरेटेड हिंदी वॉइस उसे कर सकते हैं इससे वीडियो और भी प्रोफेशनल लगेगा।

स्टेप 4 म्यूजिक और sfx डालें

बैकग्राउंड म्यूजिक और साउंड इफेक्ट वीडियो का मूड सेट करते हैं कनवा या इन वीडियो में आपको रेडी टू उसे म्यूजिक लाइब्रेरी मिलती है एकदम हल्का और रेलीवेंट वीडियो चले ताकि जानवरों की एक्टिविटी पर फोकस बना रहे।

स्टेप 5 final editing

अब वीडियो को पॉलिसी बनाएं ट्रांजिशन का टाइम और विजुअल इफेक्ट होती से एडजस्ट करें चाहे तो सब टाइटल भी जोड़ सकते हैं ताकि नॉन हिंदी स्पीकर भी इंगेज हो सके।

Ai Mehndi Design : सावन की रिमझिम में Ai मेहंदी डिजाइन से सजा अपने हाथ तीज त्योहारों में दिखे सबसे खास ।

वीडियो से कमाई कैसे करें?

तो दोस्तों अगर आप वीडियो से कमाई करना चाहते हैं तो युटुब मोनेटाइजेशन के लिए आप पैसे कमा सकते हैं पति प्रोडक्ट के अपडेट इन वीडियो में डाल सकते हैं स्पॉन्सर कंटेंट और ब्रांड कोलैबोरेशन करना है आप आप समझ कर पिक एनिमल वीडियो कैसे करें और उसे पैसे कमाने का चाहिए कैसे बनाएं बस शुरुआत करें।

AI से Family Photo कैसे बनाएं? ऐसे बनाए 1 मिनट में 2025

निष्कर्षAI से एनिमल वीडियो कैसे बनाए?

तो दोस्तों आज की जानकारी आपको बताया कि आज से एनिमल वीडियो कैसे बनाएं और इसके लिए कौन-कौन से टूल सबसे बेहतर है आपने सीधा इसके बारे में एक साधारण स्क्रिप्ट को कैसे AI की मदद से प्रोफेशनल वीडियो में बताया जा सकता है

आपने जाना की सही बिल्कुल के साथ वीडियो को इंग्लिश और वायरस कैसे बनाया जा सकता है तो दोस्तों उम्मीद करता हूंकी आपको यह जानकारी पसंद AI होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद AI है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें

जिससे उनको भी जानकारी के बारे में पता चले और वह भी एक एनिमल वीडियो बना सके तो दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी एक साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *