हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कितने दिन बिना रिचार्ज के SIM कार्ड रहता है चालू जानिए ट्राई का नया नियम दोस्तों अब एक और नया नियम आ गया है जिसमें आप मोबाइल इस्तेमाल करने वाले जितने भी लोग हैं
उनकी सिम में अगर रिचार्ज खत्म हो जाता है तो वह कितने दिन तक उनकी सिम चालू रहती है इसके बारे में बताने वाले हैं तो दोस्तों अगर आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा कि कितने दिन बिना रिचार्ज के SIM कार्ड रहता है चालू
कई बार लोग रिचार्ज करना भूल जाते हैं या फिर जान उसे कर कुछ दिन रुक जाते हैं ऐसे में ट्राई का मतलब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियम जानना आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि आपका नंबर बंद ना हो तो
चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं पूरी जानकारी या फिर अब तक हमारा मोबाइल नंबर चालू रहता है वही जानते हैं विस्तार से।
TRAI का नया नियम: कितने दिन बिना रिचार्ज के SIM कार्ड रहता है चालू
तो दोस्तों जानकारी के मुताबिक आपको बता दें और ट्राई के नए नियम के अनुसार बता दें कि ट्राई के अनुसार अगर आपके सिम कार्ड में कोई भी एक्टिव प्लान या बैलेंस मौजूद नहीं है तो कंपनी इनकमिंग और आउटगोइंग सेवाएं उपनिश्चित समय के बाद बंद कर देती है और बंद कर सकती है तो आईए जानते हैं कब-कब बंद हो जाती है यह सेवाएं।

1 रिचार्ज खत्म होने के बाद
दोस्तों आउटगोइंग कॉल एसएमएस प्लान खत्म होते ही तुरंत बंद हो जाते हैं।
incoming call- रिचार्ज खत्म होने के बाद भी 30 दिन तक मिलती रहती है।
2 30 दिन बाद क्या होगा?
अगर 30 दिन तक आपने कोई भी रिचार्ज प्लान नहीं करवाया है कोई भी रिचार्ज नहीं करवाया है तो पहले कौन कंपनी आपका नंबर प्रेस पीरियड में डाल देती है।
- बेस्ट पीरियड का मतलब होता है कि गैस पीरियड आमतौर पर 15 दिन तक होता है।
- इस दौरान आप केवल रिचार्ज करके नंबर फिर से चालू कर सकते हैं।
3 नंबर बंद होने का खतरा
दोस्तों अगर आप रिचार्ज नहीं करवाते हैं और आपका आपकी सिम गैस पीरियड खत्म होने के बाद भी रिचार्ज नहीं हुआ है तो कंपनी आपका नंबर डीएक्टिवेट कर सकती है और यह किसी और ग्राहक को अलॉटमेंट कर देगी आपका नंबर किसी और ग्राहक को दे देगी।
- कुल मिलाकर बात कही जाए तो प्लान खत्म होने के बाद 45 दिन के भीतर रिचार्ज करना बहुत जरूरी है।
TRAI के अनुसार SIM बंद होने की टाइमलाइन
दिन | स्थिति |
Day 0 | प्लान खत्म, Outgoing बंद, Incoming चालू |
Day 1–30 | केवल Incoming चालू, Outgoing बंद |
Day 31–45 | ग्रेस पीरियड, रिचार्ज करने का आखिरी मौका |
Day 46+ | SIM बंद, नंबर किसी और को अलॉट हो सकता है |
सिम बंद न होने से बचने के टिप्स?
तो दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपकी सिम बंद ना हो तो इसके लिए आपको हम कुछ ऐसी टिप्स बता देते हैं जिससे आपकी सिम काम बंद होगी।
इसके लिए आपको ऑटो रिचार्ज सेट करना है – समय पर रिचार्ज आप अपने आप हो जाएगा आपकी सेवाएं कभी बंद नहीं हो पाएंगे
छोटा प्लान भी चल सकता है – अगर ज्यादा रिचार्ज आप नहीं करवाना चाहते हैं तो आप एक छोटा सा न्यूनतम प्लान लें जो की आपकी सिम को एक्टिवेट रखें
एसएमएस अलर्ट पर ध्यान दें – अगर आप चाहते हैं कि आपकी सिम बंद ना हो तो आपको एसएमएस सिलेक्ट पर ध्यान देना है कंपनियां नंबर बंद होने से पहले ही मैसेज भेज देती हैं।
E – Aadhar App: मोबाइल से अपडेट कर पाएंगे आधार,मिलेंगे Ai ओर फेस आईडी जैसे फीचर
निष्कर्ष – कितने दिन बिना रिचार्ज के SIM कार्ड रहता है चालू
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कितने दिन बिना रिचार्ज के SIM कार्ड रहता है चालू के बारे में बिना रिचार्ज के आपका सिम अधिकतम 45 दिन तक सक्रिय रहता है दोस्तों अगर आपका भी रिचार्ज खत्म हो जाता है और आपको पता नहीं चलता तो आपको ऑटो रिचार्ज सेट करना है
जिससे आपकी इनकम सेवाएं बनी रहे जिसमें पहले 30 दिन इनकमिंग के लिए और बाकी 15 दिन गैस पीरियड के लिए होते हैं इसके बाद नंबर बंद हो सकता है इसलिए समय रहते रिचार्ज करें और अपना रिचार्ज करवाते हैंतो दोस्तों आज उम्मीद करता हूं कि
आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आप यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी जानकारी पता चले तो चले दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी के लिए धन्यवाद।
Aadhar card Update : जानिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने की पूरी प्रक्रिया
FAQs
कितने दिन बाद रिचार्ज करवाना चाहिए?
दोस्तों अगर आपका मोबाइल रिचार्ज खत्म हो गया है तो आपको उसकी 45 दिन के अंदर अंदर करवा लेना चाहिए इससे आपकी सिम बंद ना हो पाए।

Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com