नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Aadhar Card की photo कैसे चेंज करें इसके बारे में जानने वाले है दोस्तों आपको बता दे की भारतीय पहचान प्राधिकरण ऑफिसियल uidai द्वारा हुआ जारी की आधार कार्ड सभी नागरिक की पहचान है और ऑफिसियल आइडेंटिटी है |
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे हम अपने आधार कार्ड की फोटो को चेंज कर सकते है इसमें हम आपको पूरी प्रकिरिया बताएँगे दोस्तों इसमें हम आपको जो बताएँगे वो प्रकिरिया ऑफलाइन होगी और इसमें हम आपको ऑनलाइन अपलोड की सम्भावना को भी बताएँगे और कुछ महत्वपूर्ण बात भी बोलेंगे
तो दोस्तों चलिए हम इस प्रकिरिया के बारे जानते है |
Aadhar Card का क्या महत्व है?
आधार कार्ड आज की प्रणाली और निवासियों को देश भर में ऑनलाइन पहचान कराने का एक मात्र दस्तावेज है आपको बता दे की किसी का भी एक बार आधार कार्ड में नामांकन होने पर वो आधार नंबर का इलेक्टानिक माध्यमो से इस्तेमाल कर अपनी पहचान को कही भी जरुरत पड़ने पर सत्यापन कर सकते है और वो यह प्रमाणित कर सकते है की वो भारतीय नागरिक है |
Aadhar Card का पूरा नाम क्या है ?
आधार कार्ड का पूरा नाम वैसे तो आधार कार्ड को उसके दोनों ही नाम से जानते है Aadhar Nambr , uidai nambar से भी जाना जाता है और आधार कार्ड की फुल्फोर्म की बात करे तो इसको Unique Identification Authority of India के नाम से भी सभी लोग जानते है |
Aadhar Card की photo कैसे चेंज करें
दोस्तों भारतीय पहचान के ऑफिसियल आधार कार्ड द्वारा जारी किया की हर नागरिक अपनी फोटो को भी चेंज कर सकता है इसमें उस व्यक्ति को उससे रिलेटेड सभी जानकारी को जैसे पता , नाम , कांटेक्ट जानकारी और तस्वीर और बायोमेट्रिक जानकारी से जुडी हुई है मतलब की आधार कार्ड डाटा नियमित रूप से सही रहे अपडेट रहे |तो चलिए अब इसकी प्रकिरिया को समझ लेते है |
Ration Card क्या है? Ration Card कैसे बनाये, घर बैठे ऑनलाइन 2024
Driving Licence क्या है? Driving Licence कैसे बनाये 2024 : घर बैठे बनाये बिलकुल Free में
Aadhar Card की photo कैसे चेंज करने की प्रकिरिया
दोस्तों आज के समय में सभी अपनी आधार कार्ड की फोटो को लेकर बहुत चिंतित रहते है इसमें मेरी फोटो काश अच्छी हो जाती या कोई आप्शन मिल जाता इससे पिक को चेंज करने की तो आईये हम आपको बताते है की आप आधार कार्ड की फोटो कैसे चेज कर सकते है आप इन स्टाप्स को फॉलो करें |
स्टेप 1. आपको गूगल पर जाना है और https://uidai.gov.in/en/ पर जाकर अपना नामांकन फॉर्म को डाउनलोड करे
स्टेप 2 अब आपको आवश्यक जानकारी के साथ फॉर्म को फिल करे और इसका प्रिंट आउट निकल वाले
स्टेप 3. आपको आधार कार्ड aadhar सेंटर नामांकन केंद्र पर जाना है और भरे हुए फॉर्म को मतलब आवेदन को वह पर जमा करदे |
स्टेप 4. वहा पर जाकर आपसे वो बायोमेट्रिक जानकारी मांगी जाएगी मतलब फिंगर लगेंगे |
स्टेप 5 और वही आपकी लाइव तस्वीर ली जाएगी
आपको आधार अधिकारी को अपने update करने की कुछ फीस देनी होगी आपसे वो 100 रूपये ही लेंगे |
ऑनलाइन में आधार कार्ड की कोन सी जानकारी अपडेट होती है |
आपको बता दे की बायोमेट्रिक जैसे आइरिस, फिंगर , तस्वीर , ऑनलाइन अपडेट नही होती है और बाकी जो बचा है वो नाम , पता,जन्म तिथि , लिंग, मोबाइल, ईमेल आदि अपडेट हो सकता है | दोस्तों इसमें आपको पता चल ही गया होगा की कोन – कोन सी जानकारी अपडेट की जा सकती है |
ध्यान देने योग्य बात
निष्कर्ष – Aadhar Card की photo कैसे चेंज करें
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की Aadhar Card की photo कैसे चेंज करें और इसको कहा जाकर हम चेंज कर सकते है दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी दोस्तों इसमें जो कुछ भी समझ न आये तो मुझे इसमें कमेंट करें में आपको इसके बारे में विस्तार से बताने की पूरी कोशिस करूँगा दोस्तों यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करना ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके तो दोस्तों चलते है मिलते है ऐसे ही एक और पोस्ट के साथ धन्यबाद |
FAQs
क्या इस प्रोसेस से फोटो चेंज हो जाएगी ?
हां इस प्रोसेस से आपके आधार कार्ड की फोटो चेंज हो जाएगी |
क्या आधार कार्ड को अपडेट कराने के पैसे भी लगते है ?
जी हां दोस्तों आधार सेंटर में 100 रूपये से जायदा पैसे नही लगते है |
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…
हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…