About Us

About Us  – मेरा नाम दीपेश महोबिया है में एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ

दीपेश महोबिया में करकबेल, जिला नरसिंगपुर , मध्यप्रदेश का रहने वाला हूँ मेने अपनी ब्लोग्गींग की शुरुआत 2021 में किया था जब  मुझे ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी तो उस समय मेने blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाया लेकिन उसके बाद 3 साल लगे मुझे ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग के बारे अच्छे से समझने में फाइनली मेने दिसंबर 2023 में उसी पुराने ब्लॉग से अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू किया और एक महीने बाद ही मेने अपने ब्लॉगर पर बने ब्लॉग को wordpress पर ट्रांसफर किया |

आज लगभग 2 साल से जयादा की ब्लॉग्गिंग में मेने काफी कुछ सीखा है जिसमे मेने Blogging,new update Online, Technology,jobs, education, result ,Online work, आदि के बारे में काफी अच्छी जानकारी है और मेने BA फाइनल  किया है और DCAdiploma of computer application किया है जिसके बारे में भी अच्छी जानकारी है में चाहता हूँ की क्यों न आप लोगो को भी ब्लॉग बनाकर इसकी जानकारी देने की कोशिश करता हूँ |

दोस्तों अगर किसी प्रकार की समस्या है तो आप सोशल मीडिया पर massege कर सकते है या फिर इस Email id – deepeshmahobiya766@gmail.com पर मेल कर सकते है 24 घंटे के अन्दर आपको रिप्लाई देने की कोशिश करूँगा