Technology

Call Forwarding कैसे करते है  – कॉल फारवर्डिंग क्या है 2024

हाय दोस्तों आपको हम आज के इस आर्टिकल में बताएँगे की Call farwarding क्या है, और यह भी जानेंगे की Call Forwarding कैसे करते है  क्या होता है और दोस्तों इसमें हम बताएँगे की एक नंबर को दुसरे नम्बर पर कैसे सैंड करते है या farward करते है या call divert कैसे करते है यदि आप यही सीखने के लिए आये हो तो आपके लिए यह आर्टिकल आपके लिए ही है |

दोस्तों आज कल ऐसा होता की आपके घर में दो moblie हो और एक ख़राब हो जाता है तो ऐसे में दोस्तों आपके पास दो बिकल्प होते है या तो उस moblie में जो sim डली है वो दुसरे फ़ोन में डालो या फिर आप उस simके नम्बर को दुसरे सिम पर call farward कर दो |

दोस्तों ऐसा करने पर क्या होता है अब वो सिम कार्ड फ़ोन में न होने पर भी उस सिम पर कोई भी कॉल करेगा तो जिस सिम पर अपने call farward की थी उस पर उस सिम का call आ जायेगा |

लेकिन दोस्तों देखा जाये तो आज के समय में कुछ फोन को छोड़कर सभी फ़ोन में दो sim card का आप्शन आने लगा है लेकिन यह उन लोगो के लिए है जो एक सिम कार्ड वाला फ़ोन रखते है आज भी ऐसे लोग है |

पर दोस्तों आप चाहे तो आपके पास जितने भी sim card हो तो उनका इस्टेमाल call farward करके सभी नंबर को चालू रख सकते हो तो दोस्तों आईये अब जान लेते है call Farwarding के बारे में और इसका मतलब क्या है

सामग्री तालिका
Call Farwarding क्या होती है ?
Call Forward  कैसे करते है?
फ़ोन की call seting से कैसे करते है
Call Forwarding के benefits फायदे
निष्कर्ष –

Call Farwarding क्या होती है ?

दोस्तों आपको बता दे की जब हम किसी फ़ोन नम्बर की incoming calls को दुसरे सिम moblie नंबर पर भेजने या sand या transfer करने की स्तिथि को या process को call forwording की प्रक्रिया कहते है इसका हम हिंदी में मतलब होता है कॉल अग्रषित करना या कॉल आगे भेजना, और दोस्तों इस को हम call Divert के नाम से भी जानते है |

दोस्तों इसको ऐसा भी बोल सकते है जैसे आपके पास एक idea की सिम है और एक airtel की सिम तो आप अगर idea के नंबर पर कॉल आती है तो उसको आप airtel के नम्बर पर call farward कर सकते है |

और यह एक moblie swiching system पर की जाने वाली प्रक्रिया है |

चलिए दोस्तों अब जानते है call farward कैसे करते है |

Call Forward  कैसे करते है?

दोस्तों किसी बभी moblie फ़ोन में call forwarding करना बहुत ही आसान होता है और इस को करने के लिए दो बिकल्प भी मिलते है जिसमे आप moblie की call सेटिंग में जाकर या फिर सिम द्वारा दिया जाने वाला USSD code से हो जाता है या call forwarding कर सकते है तो आईये दोस्तों आपको में सिखा देता हूँ की call forwarding कैसे करते है |

फ़ोन की call seting से कैसे करते है

दोस्तों इसके लिए आपको अपने फ़ोन में call के seting के आप्शन पर जाना होगा और स्मार्ट फ़ोन में call diaier में जाना होगा फिर साईट में three डॉट पर क्लिक करे और call seting open करे दोस्तों यह सेटिंग फ़ोन की सेटिंग में भी हो सकती है |

दोस्तों अब आपको call setting Open करने आपको अपनी sim choose करना है और इसके बाद आपको अपने setting में call forwarding का option मिल जायेगा निचे फोटो देख सकते है कुछ इस प्रकार दिखाई देगी |

फिर आपको call forwarding पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें 4 आप्शन दिखाई देंगे कुछ इस तरह , फिर आपको यह call forwarding Erase ( काल फोर्वार्डिंग कंडीसन सेटिंग) है इसमें यह पता चल जाता है की आप किस तरह की call forwarding करना चाहते है दोस्तों इसमें 4  प्रकार की call forwarding की जाती है

  1. Allways Forward
  2. When Busy
  3. When Unanswered
  4. When Unreachable

Allways Forward

दोस्तों इस आप्शन को सेलेक्ट करने पर आपकी सभी incoming call दुसरे नंबर पर ट्रान्सफर करना चाहते है फिर उस सिम पे कोई भी कॉल नही आयेगी

When Busy

इस आप्शन को सेलेक्ट करने का मतलब होता है जब आप किसी से बात हो रही होतो उसको किसी दुसरे नम्बर पर ट्रान्सफर कर सकते है |

When Unanswered

इस आप्शन का मतलब होता है जब आपका फोन कही रखा होता है या कॉल उठा नही पाते तो इस आप्शन के चालू होने पर वो कॉल दुसरे फ़ोन पर ट्रान्सफर हो जाती है

When Unreachable

इस आप्शन का मतलब होता है की जब आपके फ़ोन में नेटवर्क न होने या फ़ोन बंद होने पर इस पर आने वाली कॉल को दुसरे नंबर पर ट्रान्सफर की जाती है |

Call Forwarding के benefits फायदे

हाय दोस्तों अब हम जानते है की कॉल फारवर्ड करने के फायदे क्या है

  • दोस्तों call forwarding करने का सबसे बड़ा फायेदा ये है की जब आपका फ़ोन खराब हो जाता है तो आप उस सिम की कॉल दुसरे नम्बर पर ट्रांसफर हो जाती है |
  • इक फायेदा ये भी है की जैसे आपकी दो सिम है और एक फ़ोन है तो आप कॉल फॉरवर्ड करके दोनों सिम का इस्तेमाल कर सकते है |
  • और आप जैसे किसी को नम्बर दें नही चाहते तो आप कॉल फॉरवर्ड का करके उससे बात कर सकते है |
  • इसके आलावा इसके बहुत फायदे है जो आप इसका इस्तेमाल करके समझ सकते है
  • और दोस्तों इसमें आपको 4 तरह के आप्शन मिलते है जिनका आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है |

निष्कर्ष –                                                                                                                                                            तो दोस्तों आपको आज हमने इस आर्टिकल में बताया की call forwarding क्या है? इसे कैसे करते है और इसके नुक्सान दोस्तों में उम्मीद करता हु की आपको ये जानकारी हेल्फुल लगी होगी या अच्छी लगी होगी अगर आपको इसमें कुछ सीखने को मिला होतो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे और ऐसे ही जानकारी के लिए मेरी site को सर्च करते है ||

धन्यबाद 

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago