Technology

Call Waiting क्या है? Call Waiting कैसे सेट करें? 2024

हाय दोस्तों तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की मोबाइल में Call Waiting क्या है? वैसे तो सभी लोग मोबाइल चलाते है लेकिन बहुत से लोगो को पता नही होता इसके बारे तो दोस्तों आज में आपको इस आर्टिकल में Call Waiting कैसे सेट करें उसके बारे में भी बताने वाला हूँ

 वैसे तो सभी लोग इसको जानते है लेकिन जो न्यू लोग होते है वो इसको नही जानते और न ही इसके फीचर के बारे में जानते है अगर आप भी उन्ही मेसे हो तो में आपको इस आर्टिकल में जरुर बताऊंगा आप मेरे साथ अंत तक बने रहे में आपको विस्तार से बताने वाला हूँ |

Call Waiting क्या है?

हाय दोस्तों अगर आपको call waiting के बारे में नहीं पता तो आपको बता दे की दोस्तों क्या होता है जब हमारे मोबाइल में कॉल वेटिंग का आप्शन ऑन होता है तो जब हम किसी से कॉल में में बात करते है तो हमें पता चल जाता है की किसी और का कॉल आ रहा है और उस व्यक्ति को एक महिला बताने लगती है

 की ‘ जिस व्यक्ति को अपने कॉल  किया है वह अन्य कॉल में व्यस्त है थोड़ी देर बाद कॉल करें और अगर हम चाहे तो उस तीसरे व्यक्ति का काल भी रिसीव कर सकते है और उनसे बात भी कर सकते है और जिस व्यक्ति से हम पहले से बात कर रहे है उसको कांफ्रेंस में कर सकते है |

Call Waiting कैसे सेट करें?

दोस्तों हमने जाना की कॉल वेटिंग क्या है और हम जानते है की आप समझ ही गए होंगे की कॉल वेटिंग क्या तो दोस्तों हम जान लेते है की कॉल वेटिंग कैसे सेट कर सकते है दोस्तों call waiting को हम किसी भी फ़ोन में सेट कर सकते है चाहे वह कीपेड हो या smart phone आप दोनों में सेट कर सकते है और दोनों में यह सेट करने की सेटिंग अलग अलग है चलो आज हम जान लेते है की वो कोन-कोन सी सेटिंग है और इनको कैसे सेट कर सकते है |

@1. मोबाइल की सेटिंग से

सबसे पहले आपको क्या करना है आपको अपने मोबाइल में कॉल वेटिंग ऑन करना है तो आपको अपने मोबाइल में डायल पेड ओपन करना है फिर आपको ऊपर की तरफ सेटिंग का आप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है फिर आपको वहा call waiting का आप्शन दिखेगा फिर आपको सिम चुनने का आप्शन दिखेगा सिम सेलेक्ट करना है और फिर आप वहा से call waiting ऑन कर लेना है |

@2. USSD कोड द्वारा

हाय दोस्तों अगर आपको ऊपर बताये गए तरीके से उसको एनेबले करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप इस तरीके से आसानी से कर सकते है यह तरीका बिलकुल आसान और सरल है दोस्तों आपको call waiting सेट करने करने के लिए आपको अपने मोबाइल डायल पेड ओपन करना और आपको टाइप करना है *43# और call करने वाली बटन को दबा देना है इसमें ध्यान रखिये की जिस सिम में आपको  call waiting सेट करना है उसी सिम से ये नम्बर डायल करना है बस इस तरीके से आपकी call waiting सेट कर सकते है |

Call Waiting सेट करने के फायदे क्या है?

हाय दोस्तों अगर आपको पता नही है की इसके फायदे क्या –क्या है तो में आपको बता देता हूँ इसका एक फायदा तो ये है की आप जैसे किसी से बात कर रहे है तो आपको पता चल जाता है की किसी का call आ रहा है स्क्रीन में सो होता है और एक फायदा ये है की यह सुविधा आपको बिलकुल फ्री मिलती है इसमें आपको कोई पैसे देने की जरुरत नही होती है |

निष्कर्ष – Call Waiting क्या है? Call Waiting कैसे सेट करें

तो दोस्तों आपको समझ आ ही गया होगा की Call Waiting क्या है? Call Waiting कैसे सेट कर सकते है तो दोस्तों आपसे अब बन ही जायेगा की कैसे सेट करते है इसको तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे उनको भी इसके बारे पता चल सके वो भी यह सेटिंग सेट कर सकें बिना कोई परेशानी के तो चलिए दोस्तों ऐसे ही और जानकारी के मिलते है अगले आर्टिकल में और बने रहे मेरे साथ थैंक्यू |

FAQs

कॉल वेटिंग कोड क्या है ?

कॉल वेटिंग की एक्टिव कोड *43# है |

क्या कॉल वेटिंग में पैसे लगते है?

जी नही यह आपके लिए बिलकुल फ्री है |

Call Forwarding कैसे करते है  – कॉल फारवर्डिंग क्या है 2023

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago