Technology

EPF Withdrawal : EPF का पैसा कैसे निकाले, जानिए स्टेप बाय स्टेप पुरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है EPF Withdrawal कैसे करें ,PF का पैसा कैसे निकाले तो दोस्तो यदि आप भी PF का पैसा निकालने की सोच रहे है तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है ।

ये जानकारी आपको बहुत सीखा देने वाली है दोस्तो इसमें हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से PF का पैसा निकालने की प्रोसेस बताएंगे दोस्तो इसमें हम बताएंगे की pf का पैसा निकालने की योग्यता क्या होनी चाहिए और जब आप पैसे निकाले तो उसमे आपको क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ।

इससे पैसे निकलने के नियम क्या है और पैसे। निकलने पर कितना टैक्स लगता है और जब पैसे निकल आते है तो उसका स्टेटस चेक कैसे कर सकते है और ये भी बताएंगे की pf का पैसा कितने दिन में आता है और एक बार में pf की कितनी राशि निकाली जा सकती है ।

तो दोस्तो यदि आपको यह सब जानकारी अच्छे से और सही डिटेल में जानना है तो आप मेरे आर्टिकल में अंत तक बने रहे तो चलिए जानते है विस्तार से ।

 Pf  एक प्रकार से प्रोविडेंट फंड (PF) भारत में एक बचत और सेवानिवृत्ति निधि है जिसे आम तौर पर वेतनभोगी कर्मचारियों और उनके नियोक्ताओं द्वारा स्थापित और योगदान किया जाता है। यह सरकार द्वारा समर्थित पहल है जिसका उद्देश्य कर्मचारियों को उनके सेवानिवृत्ति के वर्षों के दौरान वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।

कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ही इस निधि में नियमित योगदान करते हैं, जिसमें कर्मचारी के वेतन का एक हिस्सा PF खाते में आवंटित किया जाता है। ये योगदान वर्षों में जमा होते हैं, ब्याज कमाते हैं,

और सेवानिवृत्ति पर या घर खरीदने, शिक्षा या चिकित्सा आपात स्थिति जैसे विशिष्ट उद्देश्यों के लिए निकाले जा सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) भारत में PF के दो सामान्य प्रकार हैं EPF मुख्य रूप से संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए लागू है

और PPF सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुला है। PF खाते व्यक्तियों को उनके सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिए वित्तीय सुरक्षा बनाने और दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते हैं। वे कर लाभ भी प्रदान करते हैं और देश की सामाजिक सुरक्षा प्रणाली का एक अभिन्न अंग हैं

EPF का पैसा निकालने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज जो आपके पास होने जिससे आप पैसे निकाल सकते है ।

  • पहचान पत्र
  • पता पहचान पत्र
  • दो स्टांप
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • कैंपोजिट क्लेम फॉर्म
  • एक बैंक अकाउंट जिसमे ifsc कोड हो
  • और कुछ व्यक्तिगत जानकारी जो आपके पहचान पत्र से मेल खाती हो ।

दोस्तो ये कुछ डॉक्यूमेंट है जो आपको अपने पास लेकर रखने है ।

CSC Registration Kaise Kare : यदि आप भी CSC Registration करना चाहते है तो जाने पूरी प्रोसेस 2024

Blue Aadhar Card Kaise Banaye : 5 साल से कम बच्चों का आधार कार्ड बनाना हुआ आसान जाने आवेदन प्रक्रिया

Jio Finance App क्या है Jio Finance App का इस्तेमाल कैसे करें 2024

दोस्तो अब हम जानते है की pf का पैसा हम किस उम्र और इससे पैसे निकलने की योग्यता क्या है किस टाइम से हम pf का पैसा निकाल सकते है ।

  • EPF की राशि तभी निकाली जाती है तब आपको उम्र 55 हो और रिटायर हो गए हो ।
  • Pf का पैसा आप तब निकाल सकते है जब आप घर बना रहे हो या स्कूल की शिक्षा में पैसे की जरूरत हो तभी आप pf का पैसा निकाल सकते है ।
  • Pf रिटायर से 1 साल पहले 90% राशि निकलने की अनुमति देता है ।
  • Pf से पूरी राशि निकाल सकते है जब कर्मचारी रिटायरमेंट से पहले बेरोजगार हो ।
  • और नए नियम के अनुसार बेरोजगारी के 1 महीने बाद 75% पैसे निकाल सकते है ।
  • Pf का पैसा निकालने के लिए आपके पास एक एक्टिव UAN नंबर होना चाहिए और बैंक की जानकारी UAN नंबर से लिंक होना चाहिए ।

तो दोस्तो ये कुछ योग्यता है जो पूरा करने के बाद आप pf का पैसा अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते है या ट्रांसफर कर सकते है ।

तो चलो दोस्तो अब जानते है की pf का पैसा हम किस किस काम के लिय निकाल सकते है ।

1. घर का निर्माण / खरीद 2. मेडिकल उपचार 3.होम लोन का भुगतान 4. घर की मरम्मत,5. शादी

कर्मचारी को 5 साल तक निरंतर सेवा में होना चाहिए, कोई शर्त नहीं, कर्मचारी को 3 साल तक निरंतर सेवा में होना चाहिए, कर्मचारी को घर के निर्माण के पूरा होने की तारीख से 5 वर्षों तक निरंतर सेवा में होना चाहिए, एक कर्मचारी को 7 साल तक निरंतर सेवा में होना चाहिए।

यदि आप भी PF का पैसा निकालना चाहते है तो आपको में इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु जिससे आप अपने pf अकाउंट से पैसे निकाल सकते है ऑनलाइन तो चलिए जानते है क्या है इसकी ऑनलाइन प्रोसेस।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और साइड में लॉगिन का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है आपको उसमे Email और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है

स्टेप 2 फिर आपको सामने ऐसा इंटरफेस आयेगा आपको letter पर क्लिक करना है ।

स्टेप 3 अब आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना है ।

स्टेप 4 फिर आपको यह क्लिक करना है ।

स्टेप 5 फिर आपको यहां आपकी सारी डिटेल दिख जायेगी इसमें आपको आधार कार्ड वेरिफाई करना है

स्टेप 6 अब आपको yes पर क्लिक करना है।

स्टेप 7 फिर आपको Proceed for online claim पर क्लिक करना है।

स्टेप 8 फिर आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा आपको select claim option पर क्लिक करना है और उसमे आपको only PF withdrawal पर क्लिक करना है।

स्टेप 9 अब आपको यहां अपने हिसाब से फॉर्म भर लेना है।

स्टेप 10 फॉर्म भरने के बाद get aadhar पर क्लिक करना है।

स्टेप 11 फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा उसको भरकर velidity otp and submit claim पर क्लिक करना है।

स्टेप 12 फिर आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा यह पर क्लिक करना है

स्टेप 14 आपको उस फॉर्म का pdf file बनाकर डाउनलोड कर लेना है ।

स्टेप 13 बस आपका फॉर्म submit हो जायेगा ।

तो दोस्तो आप इस तरीके से ऑनलाइन pf का पैसा विड्राल कर सकते है आपको इन स्टेप को अच्छे फॉलो करना है जिससे आपका पैसा आराम से निकल जाए ।

तो दोस्तो चलो अब जानते है की pf की राशि हम ऑफलाइन कैसे निकाल सकते है pf की राशि आप अपने बैंक ऑफिस जाकर निकाल सकते है और कैंपोजिट फॉर्म भरकर जमा कर सकते है आपको जानकारी के लिए बता दे की कंपोजिट क्लेम फॉर्म दो तरीके के होते है

जिसमे आधार/ गैर आधार आधार फॉर्म को नियोक्ता / कंपनी से एटेक्ट करने की जरूरत नहीं होती है।और यदि आप गैर आधार फॉर्म का इस्तेमाल कर रहे है तो तो आपको अपने अधिकार क्षेत्र वाले ईपीएफओ ऑफिस में जमा करने से पहले अपने नियोक्ता/कंपनी से इसे अटेस्ट करना होगा

पहले ईपीएफ निकालने के लिए फॉर्म 19, फॉर्म 31 और फॉर्म 10सी जैसे दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ती थी। हालाँकि, अब इन दस्तावेजों की जगह एक ही ईपीएफ विड्रॉल फॉर्म, जिसे कंपोजिट क्लेम फॉर्म कहते हैं, को सबमिट कराना होता है ।

दोस्तो pf का पैसे का स्टेट्स चेक करने के लिए आपको epf की साइट पर जाना है और लॉगिन करना है इस तरीके का उपयोग करके आप पुराने बैंक के पैसे को नए बैंक में ट्रांसफर कर सकते है ।

स्टेप 1 सबसे पहले आपको इसके पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।

स्टेप 2 फिर online service के सेक्शन मेंtrack claim status पर क्लिक करना है ।

बस इस तरीके से आप अपना स्टेटस चेक करना है ।इसमें आपको रिफरेंस नंबर की जरूरत नही पड़ती है ।

दोस्तो pf का पैसा ऑनलाइन आवेदन करने के 3 से 7 दिन में पीएफ बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर दिया जाता है। एवं ऑफलाइन आवेदन करने के 15 से 20 दिन में पीएफ कर्मचारी को प्राप्त हो जाता है इतने दिन में आ जाता है ।

दोस्तो आपको अपने मूल वेतन के तीन महीने के बराबर राशि और महंगाई भत्ता या अपने ईपीएफ खाते में शुद्ध शेष का 75%, दोनों में से कम का विकल्प चुनकर निकाल सकते हैं।

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की EPF Withdrawal : EPF का पैसा कैसे निकाले, और क्या क्या इसकी कंडीशन है इसमें क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे तो उम्मीद करता हु दोस्तो की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी

और आपको यह जानकारी हेलफुल भी लगी होगी तो दोस्तो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो दोस्तो बने रहे मेरे साथ ऐसे ही और जानकारी के साथ धन्यवाद।

Pf का पैसा किन किन तरीको से निकाल सकते है ?

दोस्तो pf का पैसा हम दोनो तरीको से निकाल सकते है ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago