Technology

Facebook क्या है? Facebook Page कैसे बनाए? 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैFacebook क्या है Facebook Page कैसे बनाए? और facebook reels download कैसे कर सकते है इसमें आपको ये भी बताएंगे की कैसे हम अपने Facebook Account को डिलीट कर सकते है?

दोस्तो आज सोशल मीडिया इतना पॉपुलर हो गया है की सभी लोग सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है और सभी अपना एक Facebook page बनाना चाहते हैं जब आपका Facebook page बन जाता है तो उसमे चलने वाली रील को कैसे डाउनलोड करते है इसके बारे में भी आपको पता करना होगा ।

तो दोस्तो आप किस प्रकार से एक क्लिक में फेसबुक रील डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में भी आपको इस पोस्ट में बताने वाले है

दोस्तो बहुत से लोग ऐसे होते है जो Facebook पर अकाउंट बना लेते है लेकिन किसी कारण से अगर वो अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो कैसे कर सकतें है जानते इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप तो बने रहे मेरे साथ अंत तक ।

Facebook क्या है?

Facebook क्या है फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया App हैं जो दोस्तो और परिवारों रिस्तेदारो से ऑनलाइन जुड़ने का एक तरीका है जिसमे सभी अपनी राय या पोस्ट के रूप में सांझा कर सकते है इसमें सबसे पहले हमे फ्रेंडशिप करनी होती हैं

मतलब जिसको मैसेज करना है उसको पहले हमे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है और जब वो आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है तब आपकी बात उससे स्टार्ट होती है और इसके बाद आप उसकी प्रोफाइल और वो आपकी प्रोफाइल देख सकता है ।

दोस्तो इसमें हम फोटो ,वीडियो शेयर कर सकते है और फेसबुक को शुरुआत 4 फरवरी 2004 को हुई थी facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया नेटवर्क है इसके एक अरब से ज्यादा यूजर है और भारत में इसे हिंदी में फेसबुक के नाम से जाना जाता है ।

UPI Payment क्या है? UPI Payment गलत होने पर क्या करे? बेस्ट UPI Payment App कोनसा है? 2024

WhatsApp DP Kaise Change Kare – 2024

Facebook Page कैसे बनाए?

दोस्तो फेसबुक पेज बनाना आसान तो है लेकिन बहुत से लोग है जिनसे Facebook Page बनाते नही बनता तो ये पोस्ट उन लोगो के लिए है जिन्हे Facebook Page बनाना है और सीखना है की कैसे फेसबुक पेज बनाते में आपको इसमें स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा बने थे मेरे साथ अंत तक।

Step 1. सबसे पहले आपको अपना Facebook account ओपन करना है फिर आपको ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना है ।

Step 2. फिर आपको Pages पर क्लिक करना है

Step 3. फिर आपको create पर क्लिक करना है।

Step 4. यहां Get started पर क्लिक करें।

Step 5. फिर आपको यहां पर अपना page name डालना है और next करना है

Step 6. यहां पर आप जिस कैटेगरी में कंटेंट डालने वाले है वो कैटेगरी चूज करके Create पर क्लिक करना है।

Step 7. फिर यहां आपको नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करना है

Step 8. फिर आपके सामने ऐसा इंटरफेस आयेगा अब आपको यहां अपनी प्रोफाइल सेट करना है और कवर फोटो लगा लेनी है next पर क्लिक करना है ।

Step 9. फिर आपको यह इनवाइट फ्रेंड करना है तो करो या फिर next करना है।

Step 10. फिर done करना है ।

Step 11. बस आपका अकाउंट बन जायेगा

तो दोस्तो इस तरह से आप अपना Facebook Page बना सकते है

Facebook Reels Download कैसे करें?

दोस्तो बहुत से लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है और फेसबुक पर रील और वीडियो देखते है लेकिन कई बार ऐसा होता है की कोई ऐसी वीडियो या रील आ जाती है जो हमे बहुत पसंद आ जाती है लेकिन फेसबुक में रील डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन ही नही मिलता तो इसी का सॉल्यूशन लेकर हम आए हैं जिसमे आप एक क्लिक में कोई भी वीडियो, रील डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप बने रहे मेरे साथ।

Step 1. सबसे पहले आपको अपना फेसबुक ओपन कर लेना है और उसमे रील को ओपन करना है और reels में नीचे 3 डॉट पर क्लिक करना है ।

Step 2. Copy link पर क्लिक करना है ।

Step 3. फिर आपको google पर सर्च करना है facebookreeldownloadonline  और पहले वाली साइट पर क्लिक कर देना है ।

Step 4. Fir आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा आपको यहां वो लिंक पेस्ट कर देनी है और डाउनलोड पर क्लिक करना है।

Step 5. आपको नीचे स्क्रॉल करना है अब इसमें यहां करके वीडियो डाउनलोड कर लेनी है वो वीडियो आपके गैलरी में सेव हो जायेगी

इस तरह से आप अपने Facebook reel को डाउनलोड कर सकते हैं एक क्लिक में तो दोस्तो अब आप कोई भी कैसी भी रील हो डाउनलोड कर सकते है ।

Facebook Account डिलीट कैसे करें

तो दोस्तो किसी भी सोशल मीडिया का अकाउंट बनाना तो सरल होता है लेकिन सोशल मीडिया के अकाउंट को डिलीट करना किसी से नहीं बनता ऐसे में हम Facebook Account जिसका अकाउंट डिलीट करना आपको सिखाएंगे तो चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप।

  • सबसे पहले आपको फेसबुक ओपन कर लेना है उसके बाद आपको तीन लाइन पर क्लिक करना है।
  • फिर नीचे स्क्रॉल करके satting and privacy पर क्लिक करना है।
  • फिर एक और satting पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको see more in account लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपको यहां personal details र क्लिक करना है।
  • फिर account ownership and control पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको deactivation or deletion पर क्लिक करेंगे।
  • फिर आपको ऐसा इंटरफेस दिखेगा अपने अकाउंट पर क्लिक करें।
  • फिर आपको यहां क्लिक करके contineu पर क्लिक करना है।
  • यहां पर कोई भी रीजन सेलेक्ट करके Contineu पर क्लिक करें।
  • फिर से Contineu पर क्लिक करें।
  • अब deactivate account पर क्लिक करना है।
  • फिर यह अपना अकाउंट password डालकर Contineu पर क्लिक करना हैं

तो दोस्तो इस तरह से आप अपना Facebook Account डिलीट कर सकते हैं

निष्कर्ष –Facebook क्या है Facebook Page कैसे बनाए?

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की Facebook क्या है Facebook Page कैसे बनाए?और फेसबुक Account कैसे डिलीट करते है तो दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी या हेलफुल लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो चलते है दोस्तो मिलते है ऐसे ही एक और जानकारी के साथ धन्यवाद।

FAQs

Facebook reel कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तो फेसबुक रील डाउनलोड करने के लिए हमने आपको ऊपर विस्तार से जानकारी दी है

Facebook login कैसे करें?

फेसबुक को लॉगिन करने के लिए आपके पास वही मोबाइल नंबर और पासवर्ड याद होना चाहिए जिससे आप फेसबुक लॉगिन कर सकते है ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago