Technology

IMEI नंबर क्या होता है? Mobile का IMEI नम्बर कैसे Check करें 2024

हाय दोस्तों कैसे है आप सब, तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की IMEI नंबर क्या होता है? Mobile का IMEI नंबर कैसे check करें के बारे में बताने वाला हूँ शायद आपको यह जानकारी किसी ने न दी हो लेकिन आज में आपको इसके बारे में बताऊंगा और ये भी की इसको पता कैसे करते है

और ये भी बताऊंगा की मोबाइल में IMEI नंबर कहाँ होता हो IMEI का फुलफॉर्म भी इस आर्टिकल  में बताने वाला हूँ जिससे आप कभी भी किसी भी मोबाइल नंबर का imei नंबर का पता कर सकते है |

दोस्तों इस नंबर का पता करना अब सभी के लिए बहुत जरुरी होता है और इसका सीधा सम्बन्ध आपके मोबाइल से होता है इसका उपयोग आपके मोबाइल चोरी होने पर भी किया जाता है दोस्तों इसलिए में आपको बताऊंगा की IMEI नंबर क्या होता है? Mobile का IMEI नम्बर कैसे check करें के बारे जानकारी दूंगा जिससे आप इसका इस्तेमाल कर सको |

IMEI नंबर क्या होता है?

दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की IMEI नंबर सभी मोबाइल का अलग- अलग होती है जिसको मोबाइल की पहचान (identity) होती है दोस्तों इस नंबर की संख्या 15 अंको की होती है

और इसका यूज़ मोबाइल चोरी होने पर भी किया जाता है और यह नंबर को पता करना बहुत जरुरी होता है सभी के लिए तो आप जान ही गये होंगे की क्या होता है | अब जान लेते है की IMEI नंबर का फुल्फोर्म क्या होता है |

IMEI नंबर क्या करता है?

दोस्तों किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर उस मोबाइल की वर्तमान स्तिथि यानि location को बताता है मतलब की इसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है की जिसके हाथ में ये मोबाइल है वो कहाँ खड़ा है

और इसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल चोरी होने पर भी इस नंबर की सहायता से मोबाइल का पता लगा सकते हो यदि आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर नही पता तो IMEI नंबर क्या होता है? Mobile का IMEI नंबर कैसे check करें इस आर्टिकल में हमने पूरी जानकारी दी है

IMEI नंबर का fulform – International Mobile Station Equipment Identity  होता है |

IMEI नंबर के लाभ

  • दोस्तों IMEI नंबर का सबसे पहला लाभ तो ये है की इससे हम मोबाइल चोरी करने वाले को आसानी से पकड़ सकते है \
  • इससे हम अपने खोये या कही गुम हुए फ़ोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते है

Mobile का IMEI नंबर कैसे निकाले?

  1. mobile के पिछले कवर से

दोस्तों आज के समय में अपने जो मोबाइल फ़ोन आते है वो बिलकुल पैक करे हुए आते है और आपने देखा होगा हमर न्यू मोबाइल पिछले कवर में इक चिट लगी हुई होती है जिस पर अपने मोबाइल का IMEI नंबर लिखा होता है और अगर आपका मोबाइल का कवर खुलने वाल होगा तो आपके मोबाइल को खोलकर bettry के निचे इक छोटा सा चिट लगा होता है उसी में IMEI नबर लिखा होता है इक यह रास्ता है अपने फोन का IMEI नबर पता करने का तरीका

  • Mobile के बिल से पता करें

दोस्तों आप जब भी मोबाइल खरीदने जाते होंगे तब दूकानदार आपको मोबाइल के साथ मोबाइल का बिल भी देता है जिसमे बेटरी नंबर, चार्जर नंबर, और IMEI नंबर के साथ आपको बहुत सी जानकारी भी देता है तो चलये अब तीसरा तरीका और जान लेते है |

  • USSD CODE द्वारा

दोस्तों आप ussd कोड द्वारा आसानी से कर सकते है बस आपको वो कोड याद होना चाहिए इस कोड का इस्टे माल करना बहुत आसान होता है | और दोस्तों वो कोड ये है *#06# इस कोड को याद रखना दोस्तों आपको क्या करना है आपने मोबाइल का डायल पेड ओपन कर लेना है और उसमे यह नंबर डायल कर दें है आपके सामने कुछ लिख कर आएगा जिसमे आपको दो

IMEI

911577753037808

911577753037816

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते है |

चोरी हुए mobile का IMEI नंबर कैसे पता करें

अगर आपका मोबाइल कही खो जाता है या चोरी हो जाता है और आपको ऊपर बताये गए तरीको से नही मिल रहा है तो आप अपने मोबाइल के बॉक्स को धुंधले और उस बॉक्स के पिछले हिस्से में भी आपके मोबाइल का IMEI नबर लिखा होता है | दोस्तों यह कुछ जानकारी है आपको इससे जरुर हेल्प मिलेगी तो चलिए दोस्तों अब और जानते है |

IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ट्रैक करते है ?

दोस्तों यदि आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता है तो आप मोबाइल ट्रैकर app में जाकर गुम हुए मोबाइल फ़ोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते है यदि आपका फ़ोन जिसने चुराया है उसने स्विच ऑफ कर दिया है तो भी आप इस नंबर से मोबाइल को आसानी से धुंध सकते है  आपको google प्ले स्टोर से आप मोबाइल ट्रैकर app डाउनलोड कर सकते है इसके बाद आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर डालकर लोकेशन की जानकारी ले सकते है |

निष्कर्ष – IMEI नंबर क्या होता है? Mobile का IMEI नम्बर कैसे check करें

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको इस आर्टिकल में IMEI नंबर क्या होता है? Mobile का IMEI नम्बर कैसे Check करें के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा और इसे कैसे निकाल सकते है ये भी हमने आपको इसमें बताया है और IMEI नंबर कैसे ट्रैक करें ये भी अह्मने इसमें बताया है तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह जानकारी और दोस्तों इसमें आपको जो कुछ भी समझ न आया हो तो मुझे कमेंट करे में आपको रिप्लाई जरुर करूँगा तो चलिए दोस्तों मिलते है ऐसे एक और आर्टिकल के साथ थैंक्यू |

FAQs

क्या IMEI नंबर से मोबाइल मिल जाता है ?

जी हां दोस्तों इससे मोबाइल को आसानी से ट्रैक कर सकते है |

IMEI नंबर कितने अंको का होता है ?

ये नंबर दोस्तों 15 अंको तक का होता है |

यह भी पढ़े…

Aadhar Card Download बदल गया आधार कार्ड, नया आधार कार्ड हुआ जारी 2024

WhatsApp की 3 Amazing Tricks 2024

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago