Technology

Phone Pay App क्या है? Phone Pay App का इस्तेमाल कैसे करें? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैPhone Pay App क्या है? Phone Pay App का इस्तेमाल कैसे करें? और Phone Pay App download कैसे कर सकते है और इसके कस्टमर केयर के नंबर क्या है phone Pay App की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें इसके फाउंडर कोन दोस्तो phone Pay बहुत पहले से चलता आ रहा है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है

जिनसे अभी भी फोन पे को यूज या इस्तेमाल करना नहीं आता और वो डरते है की पैसे कही के कही न चले जाए ,खास कर यह बात सबसे ज्यादा गांव के लोगो से ज्यादा सुनने को मिलती है लेकिन दोस्तो ऐसा कुछ नहीं होता है दोस्तो अगर आपको सीखना है की कैसे हम phone Pay को सही तरीके से

इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा और मेरे साथ अंत तक बने रहना होगा जिससे आप पूरी तरह से phone pe को सही तरीके से यूज करना सीख जाओ तो चलिए दोस्तो ज्यादा बात न करते हुए जानते है phone pay के बारे में तो चलिए जानते हैं विस्तार से ।

Phone Pay App एक UPI Payment App है इस एप से हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है यह एप ऑनलाइन सर्विस को प्रदान करने वाला एप है इस एप के माध्यम से हम कही भीं किसी भी टाइम दूसरे फोन पे यूजर को पैसे ट्रांसफर कर सकते है दोस्तो Phone Pay App में बहुत सुविधाएं दी गई है जिनका इस्तेमाल हम कर सकते है

जैसे मोबाइल रिचार्ज , पैसे भेज सकते है ,पैसे मंगवा सकते है ,बिजली बिल पे कर सकते है गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं,और बहुत सी सुविधाएं इसमें दी गई हैं जिनको आप जब phone pay को इस्तेमाल करोगे तो सब कुछ सीख जाओगे ।

तो दोस्तो अभी हमने जाना की फोन पे क्या है अब हम बताने वाले है की phone Pay को डाउनलोड कैसे करते है दोस्तो Phone Pay दो तरीके से डाउनलोड किया जाता हैं पहला है की अगर आप किसी रेफर के माध्यम माध्यम से डाउनलोड करते है तो आपको उसकी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा और दूसरा तरीका है की आप सीधे play store से भी कर सकते है ।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है फिर उसमे search करना है phone pay

स्टेप 2. फिर आपको phone Pay App दिख जायेगा उस पर क्लिक करना है

स्टेप 3. फिर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है

इस तरीके से आप अपने मोबाइल में phone Pay download कर सकते हैं। ये तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा phone Pay download करने के लिए ।

Paytm Customer care नंबर क्या है? Paytm Wallet Activate कैसे करें? 2024

जन आधार कार्ड क्या है? आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कैसे करे? 2024

रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? जाने पूरा तरीका -2024

तो दोस्तो आप जब phone Pay download कर लेते है तो उसके बाद आपको उसको इस्तेमाल करना और उसमे अकाउंट कैसे बनाते है ये सब जानकारी आपको आपको सही से पता होनी चाहिए तो चलिए जानते है विस्तार से ।

स्टेप 1. जब आपका phone pay डाउनलोड हो जायेगा तो आपको उसको ओपन करना है ।

स्टेप 2. ओपन करते ही आपके उसमे मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आयेगा आपको मोबाइल नंबर डालना है और proceed पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. फिर ऑटोमेटिक otp सबमिट हो जायेगा ।

स्टेप 4. उसके बाद आपको इसमें जितनी बार Allow करने कर ऑप्शन आए आपको allow करते जाना है ।

स्टेप 5. इसके बाद आपको अपनी बैंक चुनने ऑप्शन। आयेगा आपको अपनी बैंक के ऊपर क्लिक करना है ।

स्टेप 6. जब आप बैंक पर क्लिक करते है तो उसके बाद थोड़ी देर आपके बैंक अकाउंट की सारी डिटेल दिखा दी जाएगी और आपको proceed to add पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. फिर आपके सामने UPI pin सेट करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 8 फिर आपको आपके एटीएम कार्ड के last के 6 अंक डालने है और कार्ड की expire date डालना है और आपको proceed पर क्लिक करना है दोस्तो आपको अपना atm pin याद होना चाहिए।

स्टेप 9. फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा वो ऑटोमेटिक ही डल जायेगा आपको फिर ok पर क्लिक करना है।

स्टेप 10. फिर आपको यहां atm pin डालना है ok पर क्लिक करना है एक बार फिर confirm करने के लिए atm pin फिर से डालना है । और ok पर क्लिक करना है ।

स्टेप 11. इतना करने के बाद आपके सामने Account Edit sucessful का ऑप्शन आ जायेगा फिर आपको done पर क्लिक करना है

तो दोस्तो इस तरीके से आप आप अपना phone Pay अकाउंट बना सकते है

तो चलो दोस्तो अब जानते है की phone pay से हम किसी को भी पैसे कैसे sand कर सकते है

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में phone pay को ओपन करना है और to mobile nambar पर क्लिक करना है।

स्टेप 2. फिर आपको यहां पर search पर क्लिक करके वो mobile nambar डालना है जिस पर आप पैसे sand करना चाहते हैं। और ok पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. फिर आपको Enter Amount का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके आपको उसमे पैसे डालने है जितने भी आप sand करना चाहते है ।और pay ke ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. फिर  UPI pin डालना है और ok पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. आपकी payment हो जायेगी

दोस्तो इस तरीके से आप phone pay से किसी को भी पेमेंट या पैसे sand कर सकते है।

तो चलिए दोस्तो अब जानते है की कैसे हम phone pay से किसी का भी नंबर रिचार्ज कैसे कर सकते है तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है की कैसे रिचार्ज करेंगे ।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको phone pay को ओपन करना है उसमे mobile recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

स्टेप 2. फिर आपको उसका नंबर डालना है जिस नंबर आप रिचार्ज करना चाहते है और ok करना है।

स्टेप 3. फिर आपको फिर आपको यहां sim ऑपरेटर चुन लेना है की sim jio की है या vi की और फिर circle ko चुनना है किस state की सिम है और फिर प्लान चुनना है जितने का भी आप करना चाहते है उस प्लान पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4. फिर आपको यहां proceed to pay पर क्लिक करना है

स्टेप 5. फिर से pay पर क्लिक करना है फिर आपकाUPI pin डालना है आपका रिचार्ज sucessful हो जायेगा

तो दोस्तो इस तरीके से आप किसी का भी मोबाइल नंबर phone pe से कर सकते है तो चलिए चलते है अगले प्रोसेस की ओर ।

तो दोस्तो आपने ये सब तो सीख लिया की रिचार्ज कैसे करे और पैसे कैसे sand कर सकते है किसी को भी तो दोस्तो अब आपको जानने की जरूरत है कियोकी आपको इससे रिलेटेड कोई न कोई परेशानी या isuss आते रहते है जिसके लिए हम सीधा customer care से बात कर सकते है ।

Customer Nambar / phone Pay Customer Support

दोस्तो इस नंबर पर आप phone Pay से रिलेटेड कोई भी isuss के लिए आप इस पर कॉल कर सकते है ।

तो दोस्तो अब जानते है की अगर phone Pay में ज्यादा की मात्रा में ट्रांजेक्शन हो गए है तो हम उसकी हिस्ट्री कैसे डिलीट कर सकते है ।तो चलिए जानते है ।

स्टेप 1. तो दोस्तो अगर आप भी phone Pay हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है ।

स्टेप 2. तो आपको बता दे की phone pay की हिस्ट्री डिलीट नही होती है ।

स्टेप 3. अगर आपको बहुत जरूरी है हिस्ट्री डिलीट करवाना तो आप phone pay customer Care Service से बात करके डिलीट करवा सकते है ।

तो दोस्तो आपको बता दे की अभी के समय में Phone Pe के संस्थापक समीर निगम को कंपनी का CEO नियुक्त किया गया। अगस्त 2016 में, कंपनी ने सरकार समर्थित UPI प्लेटफॉर्म पर आधारित UPI -आधारित मोबाइल भुगतान ऐप लॉन्च करने के लिए यस बैंक के साथ साझेदारी की।

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की Phone Pay App क्या है? Phone Pay App का इस्तेमाल कैसे करें? और भी बहुत सी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताने की कोशिश की है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे पाए ।

तो दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो चलते हैं मिलते है ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

क्या फोन यूज करना आसान है ?

जी हां दोस्तो आज के समय में phone pay सभी के लिए बहुत सरल है चलाना।

क्या phone pe से हिस्ट्री डिलीट हो जाती है ?

जी नहीं होती क्योंकि phone pay में वैसा कुछ ऑप्शन ही नही दिया ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago