हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं QR Code के बारे में दोस्तों आपको बता दें कि QR कोड क्या है क्यूआर कोड का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं अपने-अपने बिजनेस को चलाने के लिए बिजनेस को चलाने के लिए QR कोड का इस्तेमाल आज की समय में बहुत ज्यादा किया जाता है ।
अगर आप जानना चाहते हैं कि QR कोड की खोज किसने की थी और QR कोड हम अपना किस प्रकार से बना सकते हैं और QR कोड का उपयोग कैसे कर सकते हैं और QR कोड को हम स्कैन कैसे कर सकते हैं अगर आप इन सब से जुड़ी सुविधाएं और इन सब की जानकारी को जानना चाहते हैं
तो मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें मैं आपको इसमें पूरी पूरी इनफार्मेशन देने वाला हूं कि आप किस तरीके से QR कोड बना सकते हैं और इसे स्कैन कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों QR कोड के बारे में जानते हैं विस्तार से।
QR Code क्या हैं?
क्यूआर कोड क्या है QR कोड सरल भाषा में अगर हम आपको बताएं कि QR कोड क्या है तो QR कोड एक ऐसा पैटर्न होता है जिसमें किसी प्रोडक्ट की जानकारी को छुपाया जाता है और उसमें कोई विशेष जानकारी छुपी हुई रहती है जिसको किसी भी डिवाइस द्वारा स्कैन करके इसमें
छुपी जानकारी को हम पता लगा सकते हैं इसके साथ ही QR कोड में कोई खास टेक्स्ट यूआरएल या फिर मोबाइल नंबर भी छुपाया जा सकता है QR कोड का फुल फॉर्म क्विक रिस्पांस कोड होता है इसको बनाने का मकसद एक ऐसा कोड विकसित करना था जिसे सामान आंखों से पढ़ा ना जा सके इसी को हम QR कोड कहते हैं ।
अगर हम और सामान्य भाषा में इसे बारकोड का अपग्रेड वर्जन भी कह सकते हैं यह आकार में स्क्वायर बॉक्स की तरह होता है इसे सबसे पहले जापान में विकसित किया गया था और सबसे ज्यादा आपको बताते हैं कि इसकी खासियत यह है कि इसमें बारकोड से भी ज्यादा जानकारी रखी जा सकती है और साथ ही कंप्यूटर से QR कोड स्कैनर इसे आसानी से समझ पाते हैं।
QR कोड की खोज किसने की थी ?
चलिए अब हम जान लेते हैं कि QR कोड को किसने बनाया है किसने खोज की है तो आपको बता दें कि QR कोड का प्रयोग सबसे पहले 1949 में Toyota Group के Denso – Wave नामक Subsidiary Company ने किया था जो एक जापानी कंपनी है अतः उन्हें ही QR कोड के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है।
QR कोड कैसे बना सकते है ?
अगर आप भी अपना एक QR Code बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने क्रोम ब्राउजर पर जाना है और आपका QR कोड बन जाएगा चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता देते हैं कि आपको क्या-क्या करना होगा QR कोड बनाने के लिए ।
स्टेप 1 सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम या गूगल प्ले स्टोर से Qr Barcode Generator ऐप को डाउनलोड कर लेना है?
स्टेप 2 इसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है आपके सामने ड्रॉप डाउन मेनू में टेक्स्ट पर क्लिक करना होगा फिर आप बारकोड टाइप को चुन लेना है ।
स्टेप 3 फिर आपको यूआरएल टेक्स्ट या फोन नंबर का विकल्प चुना है जिस भी चीज का आप बनाना चाहते हैं उसको डालना है और उसको भर देना है।
स्टेप 4 क्यूआर कोड के साइज को स्मॉल बड़ी या मीडियम में आपको चुन लेना है ।
स्टेप 5 फिर आपको सब कुछ कर लेने के बाद आपको जनरेट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
दोस्तों इस तरीके से आपका QR कोड बनकर तैयार हो जाएगा आप इसे शेयर कर सकते हैं ।
QR कोड का उपयोग कैसे करते है ?
क्यूआर कोड के उपयोग के बारे में जाने तक QR Code के बहुत से फायदे हैं क्यूआर कोड के फायदाओं की वजह से काफी क्षेत्र में इसका उपयोग किया जाता है बारकोड में सिर्फ 30 नंबर ही छुपाया जा सकता है लेकिन QR कोड में 7089 नंबर स्टोर कर सकते हैं इसकी अधिक स्टोरेज क्षमता के कारण ही इसकी बड़ी फाइल और वीडियो भी स्टोर किया जा सकता है इसके अंदर चलिए अब जान लेते हैं कि क्या-क्या उपयोग में इसको ला सकते हैं।
तो यह थे QR Code के कुछ उपयोग।
साइबर सुरक्षा क्या है? साइबर सुरक्षा के प्रकार,खतरे, फायदे पुरी जानकारी 2024 ।
Reflective tap : कोहरे में कार चलाते समय कितना जरूरी है रिफ्लेक्टिव टैप, जानिए क्या है फायदा।
QR कोड कैसे स्कैन करते है ?
अगर आप QR कोड को स्कैन करना चाहते हैं तो QR कोड स्कैन करने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको प्ले स्टोर पर जाना है चली जानते हैं विस्तार से स्टेप बाय स्टेप ।
स्टेप 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है और सर्च बार मे QR & barcode scanner ऐप को डाउनलोड करना है।
स्टेप 2 फिर आपको उसे ऐप को ओपन करना है।
स्टेप 3 पर आपको उसे ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के इंटरफेस दिखेगा।
स्टेप 4 फिर आपको आपके पास जो भी क्यूआर कोड हो उसको स्कैन करके देख लेना है ।
इस तरीके से आप QR कोड को स्कैन कर सकते हैं।
निष्कर्ष – QR Code
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया QR कोड क्या है के बारे में तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और अगर उनसे भी QR कोड बनाते
नहीं बनता तो वह इस आर्टिकल को पढ़कर अपना एक QR कोड तैयार कर सकते हैं तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
FAQs
क्यूआर कोड क्या है ?
क्यूआर कोड एक ऐसी सुविधा है जिसमें हम किसी बड़ी फाइल को छोटे से कार में प्रवेश कर दे बिना किसी परेशानी के वह QR Code कहलाता है ।
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…
हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…
हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…