Technology

QR Code क्या है ? QR Code मोबाइल से कैसे बनाएं?, पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं QR Code के बारे में दोस्तों आपको बता दें कि QR कोड क्या है क्यूआर कोड का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं अपने-अपने बिजनेस को चलाने के लिए बिजनेस को चलाने के लिए QR कोड का इस्तेमाल आज की समय में बहुत ज्यादा किया जाता है ।

अगर आप जानना चाहते हैं कि QR कोड की खोज किसने की थी और QR कोड हम अपना किस प्रकार से बना सकते हैं और QR कोड का उपयोग कैसे कर सकते हैं और QR कोड को हम स्कैन कैसे कर सकते हैं अगर आप इन सब से जुड़ी सुविधाएं और इन सब की जानकारी को जानना चाहते हैं

तो मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें मैं आपको इसमें पूरी पूरी इनफार्मेशन देने वाला हूं कि आप किस तरीके से QR कोड बना सकते हैं और इसे स्कैन कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों QR कोड के बारे में जानते हैं विस्तार से।

क्यूआर कोड क्या है QR कोड सरल भाषा में अगर हम आपको बताएं कि QR कोड क्या है तो QR कोड एक ऐसा पैटर्न होता है जिसमें किसी प्रोडक्ट की जानकारी को छुपाया जाता है और उसमें कोई विशेष जानकारी छुपी हुई रहती है जिसको किसी भी डिवाइस द्वारा स्कैन करके इसमें

छुपी जानकारी को हम पता लगा सकते हैं इसके साथ ही QR कोड में कोई खास टेक्स्ट यूआरएल या फिर मोबाइल नंबर भी छुपाया जा सकता है QR कोड का फुल फॉर्म क्विक रिस्पांस कोड होता है इसको बनाने का मकसद एक ऐसा कोड विकसित करना था जिसे सामान आंखों से पढ़ा ना जा सके इसी को हम QR कोड कहते हैं ।

अगर हम और सामान्य भाषा में इसे बारकोड का अपग्रेड वर्जन भी कह सकते हैं यह आकार में स्क्वायर बॉक्स की तरह होता है इसे सबसे पहले जापान में विकसित किया गया था और सबसे ज्यादा आपको बताते हैं कि इसकी खासियत यह है कि इसमें बारकोड से भी ज्यादा जानकारी रखी जा सकती है और साथ ही कंप्यूटर से QR कोड स्कैनर इसे आसानी से समझ पाते हैं।

चलिए अब हम जान लेते हैं कि QR कोड को किसने बनाया है किसने खोज की है तो आपको बता दें कि QR कोड का प्रयोग सबसे पहले 1949 में Toyota Group के Denso – Wave नामक Subsidiary Company ने किया था जो एक जापानी कंपनी है अतः उन्हें ही QR कोड के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है।

अगर आप भी अपना एक QR Code बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने क्रोम ब्राउजर पर जाना है और आपका QR कोड बन जाएगा चलिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता देते हैं कि आपको क्या-क्या करना होगा QR कोड बनाने के लिए ।

स्टेप 1 सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम या गूगल प्ले स्टोर से Qr Barcode Generator ऐप को डाउनलोड कर लेना है?

स्टेप 2 इसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है आपके सामने ड्रॉप डाउन मेनू में टेक्स्ट पर क्लिक करना होगा फिर आप बारकोड टाइप को चुन लेना है ।

स्टेप 3 फिर आपको यूआरएल टेक्स्ट या फोन नंबर का विकल्प चुना है जिस भी चीज का आप बनाना चाहते हैं उसको डालना है और उसको भर देना है।

स्टेप 4 क्यूआर कोड के साइज को स्मॉल बड़ी या मीडियम में आपको चुन लेना है ।

स्टेप 5 फिर आपको सब कुछ कर लेने के बाद आपको जनरेट ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

दोस्तों इस तरीके से आपका QR कोड बनकर तैयार हो जाएगा आप इसे शेयर कर सकते हैं ।

क्यूआर कोड के उपयोग के बारे में जाने तक QR Code के बहुत से फायदे हैं क्यूआर कोड के फायदाओं की वजह से काफी क्षेत्र में इसका उपयोग किया जाता है बारकोड में सिर्फ 30 नंबर ही छुपाया जा सकता है लेकिन QR कोड में 7089 नंबर स्टोर कर सकते हैं इसकी अधिक स्टोरेज क्षमता के कारण ही इसकी बड़ी फाइल और वीडियो भी स्टोर किया जा सकता है इसके अंदर चलिए अब जान लेते हैं कि क्या-क्या उपयोग में इसको ला सकते हैं।

  • 1 क्यूआर कोड : क्यूआर कोड के अंदर हम किसी भी वेबसाइट का यूआरएल डाल सकते हैं और अगर कोई उसे स्कैन करें तो सीधे उसे वेबसाइट मैं रीडायरेक्ट हो जाए ।
  • 2 क्यूआर कोड का इस्तेमाल हम इसको हम एक बिजनेस कार्ड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें हमारी पूरी जानकारी दी गई होगी।
  • 3 क्यूआर कोड में हम अपने लोकेशन को गूगल मैप्स के जरिए लिंक कर सकते हैं ।
  • 4 क्यूआर कोड में हम अपने किसी भी अप का लिंक भी डाल सकते हैं जिससे लोग हमारे अप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • 5 इसमें हम किसी भी प्रकार की वस्तु या प्रोडक्ट की पूरी जानकारी को भी भर सकते हैं जिससे आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते हैं।
  • 6 क्यूआर कोड में हम मैसेज कोस भी शेयर कर सकते हैं अपने किसी भी मैसेज को पर्सनल में भेजना है तो QR कोड को बनाकर भेज सकते हैं।
  • 7 क्यूआर कोड ऑनलाइन पेमेंट को एक आसान सुविधा देता है जिस पे करने वाले को पूरी जानकारी फेल करने की जरूरत नहीं होती सिर्फ स्कैन करें और पैसे ट्रांसफर हो जाए इस रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

तो यह थे QR Code के कुछ उपयोग।

साइबर सुरक्षा क्या है? साइबर सुरक्षा के प्रकार,खतरे, फायदे पुरी जानकारी 2024 ।

Reflective tap : कोहरे में कार चलाते समय कितना जरूरी है रिफ्लेक्टिव टैप, जानिए क्या है फायदा।

अगर आप QR कोड को स्कैन करना चाहते हैं तो QR कोड स्कैन करने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको प्ले स्टोर पर जाना है चली जानते हैं विस्तार से स्टेप बाय स्टेप ।

स्टेप 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है और सर्च बार मे QR & barcode scanner ऐप को डाउनलोड करना है।

स्टेप 2 फिर आपको उसे ऐप को ओपन करना है।

स्टेप 3 पर आपको उसे ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के इंटरफेस दिखेगा।

स्टेप 4 फिर आपको आपके पास जो भी क्यूआर कोड हो उसको स्कैन करके देख लेना है ।

इस तरीके से आप QR कोड को स्कैन कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया QR कोड क्या है के बारे में तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और अगर उनसे भी QR कोड बनाते

नहीं बनता तो वह इस आर्टिकल को पढ़कर अपना एक QR कोड तैयार कर सकते हैं तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

क्यूआर कोड क्या है ?

क्यूआर कोड एक ऐसी सुविधा है जिसमें हम किसी बड़ी फाइल को छोटे से कार में प्रवेश कर दे बिना किसी परेशानी के वह QR Code कहलाता है ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago