Technology

Ration Card Ekyc Kaise Kare स्टेप बाय स्टेप पुरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Ration Card Ekyc Kaise Kare जो अभी शुरू हुआ है और यह ekyc करवाना बहुत जरूरी है और दोस्तो यदि आप राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए बहुत अच्छी सूचना है ।

हमारी भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को कुछ राशन हर महीने दिया जाता है इसी कारण से राशन कार्ड धारक श्रमिक को राशन कार्ड के जरिए बहुत से लाभ प्राप्त होते है और दोस्तो आपको बता दे की राशन खाद द्वारा राशन कार्ड की ekyc प्रक्रिया शुरू कर दिया ।

इसलिए दोस्तो आप सभी को यह ekyc सी करवाना बहुत जरूरी हो गया है यदि आप किसी कारण से राशन कार्ड की ekyc नही करवा पाते है तो आपको राशन कार्ड द्वारा मिल रहा लाभ मिलना बंद हो जाएगा इसलिए आपको यह ekyc करवाना बहुत जरूरी है

दोस्तो इसमें हम आपको बताएंगे की राशन कार्ड क्या है और भी इससे जुड़ी जानकारी आपको बता देंगे दोस्तो इसमें हम आपको बताएंगे की कैसे आप घर बैठे ekyc कर सकते  है तो चलिए जानते है विस्तार से ।

राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद संचालन विभाग द्वारा किया जाता है और आप सभी को इसी के द्वारा राशन कार्ड की ekyc कराई जायेगी दोस्तो आपको बता दे की राशन कार्ड ekyc एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा राशन लेने वाले नागरिक अपनी जानकारी को अपडेट कराते है

और इससे ये भी हो जाता है की अगर परिवार में कोई सदस्य घटा या बढ़ा है तो वो जानकारी भी अपडेट हो जाती है जिससे सभी सदस्य को सरकार द्वारा मिल रहा लाभ सभी को मिल जाए इसलिए दोस्तो ekyc करवाना बहुत जरूरी है और साथ साथ बहुत जरूरी है

राशन कार्ड ekyc से पता चल। जाता है की सभी के परिवारों में सभी को लाभ प्राप्त हो रहा है या नही इससे ये होता है की सरकार के साथ दुकानदार धोखाधड़ी नही कर पाता है ।

दोस्तो राशन कार्ड की Ekyc के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज जो लगते है वो हम आपको इस पॉइंट में बताने वाले है दोस्तो आपको इसके लिए सिर्फ ये जरूरी दस्तावेज लगेगा ।

1 आधार कार्ड

2 राशन कार्ड नंबर

दोस्तो जिस भी व्यक्ति की ekyc करवाना है उसी का आधार कार्ड आपको लगेगा ।

दोस्तो इसमें हम आपको आपके मोबाइल या आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो तो आप उसी से भी कर सकते है लेकिन दोस्तो में आपको बता दे की यह प्रक्रिया आपको अपने मोबाइल या किसी भी गूगल पर करना है दोस्तो इसमें आपको में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने किसी भी गूगल में चले जाना है और उसने सर्च करना है check Ekyc status और पहली बाली साइट पर क्लिक करना है।

स्टेप 2. फिर आपको यहां पर राशन कार्ड नंबर डालना है और check status पर क्लिक करना है । अगर आपकी ekyc हो गई होगी तो आपको your card is active का मैसेज देखने को मिलेगा जैसा की स्क्रीन पर दिख रहा है ।

स्टेप 3. यदि आपकी ekyc नही हुई होगी तो आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा । आपको यहां पर click here to KYC पर क्लिक करना है ।

स्टेप 4. फिर आपको यहां पर link aadhar and mobile nambar पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. अब आपको यहां मोबाइल नंबर डालना है और बॉक्स में टिक करके Sand OTP पर क्लिक करना है ।

स्टेप 6. अब आपको यहां Otp डालना है और Submit पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. आपको कुछ इस प्रकार का done का ऑप्शन दिख जायेगा मतलब की हो गई kyc तो दोस्तो इस परकार से आप अपना स्टेटस चेक और ekyc कर सकते हैं।

दोस्तो राशन कार्ड की ekyc करवाना बहुत जरूरी है इससे सरकार को वितरण हो रहे राशन का पता चलता रहता है की सही तरीके से राशन वितरण हो रहा है या नही इसी के माध्यम से सरकार सभी को लाभ देने में सक्षम होती है ।

जब आपके राशन कार्ड की ekyc हो जाती है तो व्यक्ति नया राशन कार्ड मिल जाता है इसी के माध्यम से अगर किसी परिवार की जनसंख्या बढ़ती है या घटती है तो उसकी जानकारी भी सरकार को इसके द्वारा पता चलता रहता है ।

जिससे जो भी नया सदस्य कार्ड की संख्या में add हो जाता है तो उसको लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाता है ।

दोस्तो राशन कार्ड की ekyc के क्या लाभ है उसके बारे में हम आपको बता रहे है देखिए इसके क्या लाभ है ।

1. जब आपके राशन कार्ड की ekyc हो जाती है तो राशन कार्ड अपडेट हो जाते है ।

2. इसके माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ दिया जाता है ।

3. Ekyc के माध्यम से सरकार को सभी सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है ।

4. इससे परिवार के सदस्यों को लाभ प्राप्त होता है ।

5. यदि राशन कार्ड ekyc से पहले किसी राशन कार्ड धारक के कार्ड पर कोई अन्य बिचौलिया लाभ ले रहा है तो तो इसका पता भी लग जाता है ।

6. Ekyc होने पर धारक धोकादड़ी से बच जाता है ।

तो दोस्तो इस तरह के कुछ लाभ है जो आपको ekyc करवाने पर दिए जाते है या प्राप्त हो जाते है

दोस्तो यदि आप राशन कार्ड की ekyc कर रहे है और आपसे नही बन रहा या आप पढ़ने में कमजोर है तो आपको में एक ऑफलाइन तरीका भी बता देता हु।

1. आप अपने राशन कार्ड को डीलर के माध्यम से भी ekyc करवा सकतें हो ।

2. सबसे पहले आपको डीलर के पास जाकर राशन कार्ड के दस्तावेज की जानकारी प्राप्त करनी है ।

3. फिर आपको डीलर को दस्तावेज दे देना है ।

4. बस फिर डीलर आपके राशन कार्ड की ekyc कर देगा ।

तो इस तरीके से भी आप ekyc करवा सकते है ।

wAadhar Se Bank Account Link Kaise Kare पूरी जानकारी 2024

Blue Aadhar Card Kaise Banaye : 5 साल से कम बच्चों का आधार कार्ड बनाना हुआ आसान जाने आवेदन प्रक्रिया

Aadhar Card Download बदल गया आधार कार्ड, नया आधार कार्ड हुआ जारी 2024

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की Ration Card Ekyc Kaise Kare ओर यह क्या है ekyc करवाना क्यो जरूरी है इससे क्या लाभ मिलता है इसको ऑनलाइन कैसे करें और इसको ऑफलाइन कैसे कर सकते है । तो दोस्तो उम्मीद करता हु

की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो चलते हैं दोस्तो मिलते है ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

Ekyc का मतलब क्या होता है ?

Ekyc का मतलब होता है राशन कार्ड की जानकारी को अपडेट करना ।

Ekyc क्यों जरूरी है ?

Ekyc करवाना इसलिए जरूरी है इससे हमे अपने राशन में हो रही धोखाधड़ी से बच जाते है ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago