Technology

Skill India Free Certificate : ऐसे करें पंजीकरण  2024

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों अगर आप एक बेरोजगार है और आप किसी रोजगार की तलास में है तो दोस्तों सरकार आपको दे रही Skill India Free Certificate यह बेरोजगार युबाओ के लिए है अपनी कौशल का प्रमाण देने के लिए है सरकार ने इसे अभी लोंच किया है

आप तो जानते ही है की भारत में बेरोजगारी का स्टार बढता ही रहा है इसी को देखते हुए और इसको काम करने के लिए बनाया गया है इसके लिए कुशल युवाओ की जरुरत होती है इसलिए कुशल सीखने के लिए ऑनलाइन कौर्स कराया जा रहा है

जैसे कोई भी युवा घर में खाली बैठे है उनको कोई काम नही मिल रहा है वह इस काम को करके खुद को बेहतर बना सकता है दोस्तों आपको बता दे की यह योजना युवाओ को खुद पर काम करने का मौका दे रही है और उनको स्किल सिखा रही है अगर आपमें कोई भी स्किल है तो या स्किल सीखने के लिए इंडिया वेबसाइट पर जाकर मुफ्त सीख सकते है |

Skill India Free Certificate – विवरण

Nme of Post Skill India Free Certificate
Department Educationa Department
EligibilityAnyone can Apply for this  certificate
Benefits You Easily Able to get job
Years 2024

Skill India Free Certificate  क्या है?

दोस्तों आपको बतादे की भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारों की संख्या बढती जा रही है और सरकार इसको देखते हुए युवाओ को अगल – अलग प्रकार की skill सीख कर पैसे कमाने के योग्य बना रही है और सबसे बड़ी बात ये है की नए युवको में कौशल की कमी है इसलिए सरकार ने उनके लिए एक पोर्टल लौंच किया है

जीको स्किल इंडिया के नाम से जाना जाता है इसमें आप अपने मन पसंद के स्किल के अनुशार कोर्स सीख सकते है इसमें कोर्स सीखने के बाद आपको इसका certificate भी दिया जाता है और इसके द्वारा युवा अपना कोशल दिखा सकते है और फिर इसे सीखने के बाद उन्हें खुद पैसे कमाने के नए अवसर दिखाई देने लगेंगे |

Skill India Free Certificate को क्यों शुरू किया गया?

दोस्तों आपको बता दे की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस स्किल इंडिया योजना को 15 जुलाई 2015 में पहली बार स्टार्ट किया था दोस्तों इस योजना को श्रुर करने का कारन यही था की अपने देश के युवा इक अच्छी स्किल सीख सके दोस्तों आपको बता दे की इस योजना के जरिये सरकार हमारे देश के नय्युवक को एक नए स्किल सीखने का मौका दे रही है

और सरकार इसको करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है | दोस्तों इससे हमारे देश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और पैसे कमाने का हुनर भी सीख जायेंगे इसको करने पर सरकार द्वारा स्किल इंडिया का एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जिससे यह प्रमाणित हो जाये की सरकार द्वारा दिया गया है और वो कही भी आसानी से नौकरी प्राप्त कर सके |

Skill India Free Certificate  का लाभ क्या है ?

दोस्तों में आपको बताना चाहता हु मोदी द्वारा की यह योजना का सबसे मुख्य उद्देश्य यह है की यह देश की बेरोजगारी कम हो सके और आप खुद देख ही रहे है की बढती जनसँख्या में हमारे देश के बहुत से युवा कुशल न होने के कारण बेरोजगार घूम रहे है हमारे देश की सरकार ने यह समझा है और इसलिए यह योजना निकाली है जिससे हर एक युवा आत्मनिर्भर बन सके और आप इसे डिजिटल तरीके से घर बैठे भी कर सकते है |

Skill India Free Certificate के लिए योग्यता है

दोस्तों जैसा की हम जानते है यह योजना नवयुवक के लिए निकाली गयी है इसमें आपको पठ्यक्रम का लाभ 18 से 35 वर्ष के लिए रखी गयी है  इसके बीच के युवा लाभ उठा सकते है और इसके आलावा सरकार ने यह भी कहा है की इसका लाभ सिर्फ भारतीय युवा ही उठा सकते है दोस्तों योजना के द्वारा आप कोनसा कोर्ष सीखना चाहते है पंजीकरण करते समय देख लें  इसमें आप अलग अलग तरह की स्किल सीख सकते है |

Skill India Free Certificate का पंजीकरण ऐसे करें

चलिए दोस्तों जिसका हमें इन्तेजार था अब उसकी बात करते है अब जानते है की इसका पंजीकरण कैसे करते है

  • आपको इसमें सबसे पहले फ्री पाठ्यक्रम की साईट पर जाना है उसी से आवेदन करना है |
  • फिर आपको उसमे सामने पाठ्यक्रम का आप्शन दिखाई देगा उसमे आपको जो कोर्स करने है उनको चुन लेना है |
  • फिर आपके सामने नामांकन का आप्शन दिखाई देखा उस पर क्लिक करना है और आपको वह फॉर्म भरना है |
  • इसके बाद आपको फिर नामांकन स्लिप का प्रिंट निकाल कर रख लेना है | इसी के साथ आपका ऑनलाइन कोर्स शुरू हो जायेगा
  • इस पुरे स्टेप को करने के बाद आपको एक टेस्ट देना होगा जिसमे आपको अंक मिलेंगे फिर उसके आधार पर सर्टिफिकेट दिया जायेगा

इस तरीके से आपको Skill India Free Certificate मिल जायेगा

Direct Link to Apply Online / Registration

निष्कर्ष Skill India Free Certificate

हाय दोस्तों तो हमने आपको Skill India Free Certificate के बारे में बिलकुल सरल सब्दो में समझाने की कोशिश की है और आपको इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताया जिसके जरिये आप Skill India Free Certificate प्राप्त कर सकते है तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी हेल्फुल लगी होगी दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होतो अपने दोसोत के साथ भी इसको शेयर करें जिससे उनको भी यह योजना के बारे में पता चल सके |

FAQs

क्या यह सर्टिफिकेट मान्य रहेगा?

 सरकार ने यह साईट चलायी है तो मान्य तो होना चाहिए |

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago