Technology

UPI Circle Feature : अब एक अकाउंट से कर सकेंगे 5 लोग पेमेंट, जाने कैसे करेगा यह फीचर काम ।

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताने वाले है UPI Circle Feature के बारे में यह फीचर क्या है और किस तरीके से काम करने वाला है दोस्तों एनपीसीआई एक नए फीचर्स लेकर आया है जिसका नाम है UPI Circle Feature जिसका ऐलान आरबीआई ने अभी कुछ ही समय हुआ है

तब किया है यह फीचर्स आपको यह लाभ देता है कि आप किसी एक अकाउंट नंबर के खाते से पांच लोग पेमेंट कर सकते हैं और इसमें एक लिमिट बताई गई है जो की 5000 तक एक अकाउंट से पांच लोग खर्च कर सकते हैं पहले क्या होता था कि जिसका अकाउंट है

उसी के मोबाइल नंबर मैं अकाउंट नंबर लिंक होता था तो तभी वह पेमेंट कर सकता था लेकिन आरबीआई के नए ऐलान की वजह से अब पांच लोग एक साथ पेमेंट कर सकते हैं उदाहरण के लिए आपको बता दूं कि जैसे अगर आपके घर में एक पांच लोग हैं और पांच लोगों का एक मुखिया है

तो इस मुखिया के अकाउंट से पांच लोग पेमेंट कर सकते हैं जिसका नाम आरबीआई ने यूपीआई सर्कल रखा है जिसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI द्वारा संचालित किया गया है इस आरबीआई ने कुछ ही दिनों में लॉन्च किया है ।

Upi circle फीचर है तो एक बहुत ही अच्छा फीचर जिसको हम एक UPI डेलीगेट पेमेंट फीचर भी कह सकते है जो प्राइमरी पेमेंट सुविधा को दूसरे अकाउंट से लिंक करने की सुविधा प्रदान करता है इस फीचर्स का इस्तेमाल सभी के लिए बहुत लाभदायक होने वाला है

दोस्तों इसकी मदद से आप आंशिक या फुल पेमेंट भी कर सकते हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा है माता-पिता को है जो अपने बच्चों के साथ इस पेमेंट सुविधा को साझा कर सकते हैं जिससे उन्हें ऑनलाइन खरीदारी या ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बार-बार

अपने माता-पिता से नहीं सूचना पड़ेगा और वह पेमेंट कर सकते हैं । दोस्तों इस फीचर्स का इस्तेमाल सिर्फ घर के ही लोग कर सकते हैं और ऐड पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके इसको चालू कर सकते हैं ।

आई दोस्तों अब नजर डालते हैं कि यह यूपीआई सर्कल फीचर हमारे फोन में किस तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है कैसे काम करेगा इसकी क्या टर्म एंड कंडीशन रहेगी दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसमें आपको दो फीचर्स मिलेंगे एक प्राइमरी फीचर्स होगा

एक सेकेंडरी फीचर्स होगा , प्राइमरी फीचर्स वाले का खुद का अकाउंट होगा और वह सेकेंडरी यूजर्स को अपने अकाउंट से जोड़ सकते हैं और वह आपके अकाउंट से ज्यादा पैसे खर्च न करें इसके लिए आपको एक सुविधा और देता है कि आप उसको पेमेंट सुविधा देते हुए एक लिमिट लगा सकते हैं

कि वह इतने पैसे ही खर्च कर सकता है इसमें सेकेंडरी यूजर्स को फुल पेमेंट सुविधा उपलब्ध की जाती है और अगर आप सेकेंडरी यूजर्स को फुल सुविधा नहीं देना चाहते तो आप उसमें कुछ लिमिट्स भी लगा सकते हैं जिससे आपका ही फायदा रहेगा इसमें आप दो लिमिट्स लगा सकते हैं तो मैं आपको बताने वाला हूं

ऑनलाइन UPI पेमेंट 2024 : अगर करते हो ऑनलाइन पेमेंट तो ये 5 गलती कभी न करें

UPI Payment क्या है? UPI Payment गलत होने पर क्या करे? बेस्ट UPI Payment App कोनसा है? 2024

इसमें प्राइमरी यूजर सेकेंड्री यूजर को लेनदेन पहले से तय खर्च लिमिट बिना किसी अप्रूवल के खर्च करने की इजाजत दे सकता है।

दोस्तों इसमें सेकेंडरी यूजर लेनदेन कर सकता है लेकिन इसमें प्राइमरी यूजर को ऑथेंटिकेट के पेमेंट करने के लिए पिन डालना होगा ।

सेकेंड्री यूजर्स को पेमेंट के लिए ऐप पासकोड या फिर बायोमेट्रिक डिटेल देना होगा।

  • प्राइमरी यूजर अपने अकाउंट से अधिकतम 5 लोगों को पेमेंट के लिए जोड़ सकता है।
  • एक यूपीआई सर्किल में मंथली खर्च लिमिट 15,000 रुपये तय की गई है।
  • एक दिन में अधिकतम खर्च 5000 रुपये है। यह यूपीआई लिमिट पार्शियल डेलिगेशन पर लागू होगी।
  • यूपीआई सर्किल का कूलिंग पीरियड 24 घंटे है।
  • प्राइमरी यूजर्स चाहे, तो सेकेंड्री यूजर्स के हर लेनदेन पर नजर रख सकता है और पेमेंट पर रोक लगा सकता है।

दोस्तों यह है UPI Circle पेमेंट सुविधा और नियम जो अब लॉन्च होगा की इसको हम किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते है ।

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया UPI Circle Feature पेमेंट के बारे में जो आरबीआई कुछ ही समय में लॉन्च करने वाली है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है इसको कैसे ऐड कर सकते हैं इसके बारे में आगे जानकारी

आएगी जिसका रिव्यू में आपको दे दूंगा तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले और

 वह भी इस पेमेंट सर्कल का इस्तेमाल कर सके और सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं तो दोस्तों इसका इस्तेमाल कैसे करना है मैं आगे जानकारी देने वाला हूं जब आरबीआई से इसका इस्तेमाल करने की सुविधा आ जाएगी तो मैं आपको अगली जानकारी में इसको

कैसे इस्तेमाल करना है वह भी बताऊंगा तो दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद ।

एसबीआई पेमेंट सर्कल से पेमेंट हो जाएगी क्या?

जी हा दोस्तो यह सुविधा लॉन्च होने वाली है और आप एक ही अकाउंट से पेमेंट कर सकते है ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago