आखिर कितना कमाते हैं भारत के प्रधानमंत्री

1 अगर सबसे शक्तिशाली पद होता है तो वह होता है प्रधानमंत्री का पद। 

2 भारत में लोकसभा के सदस्यों के बहुमत के आधार पर किया जाता है प्रधानमंत्री का चुनाव। 

3 नरेंद्र मोदी जी साल 2024 में मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं।

4 अब सवाल आता है की कितनी मिलती है इनको सुखी थाने और कितनी मिलती है इनको सैलरी आपके मन में भी होगा सवाल।

5 ऐसे में लिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर देश के प्रधानमंत्री को कितनी मिलती है सैलरी।

6 प्रधानमंत्री पद बहुत आसीन व्यक्ति को भारत सरकार वेतन देती है।

7 भारत के प्रधानमंत्री की सेलरी कितनी होती है सरकार की ओर से पीएम को प्रतिमा 1 लाख 66 हजार रुपए का वेतन दिया जाता है।

8 इस राशि में ₹50000 का मूल वेतन ₹3000 का खर्च भट्ट और 45 हजार रुपए का संसदीय भत्ता और ₹2000 का दैनिक भत्ता शामिल होता है।

9 मासिक सैलरी के अतिरिक्त इस पद पर उन्हें बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं घर से लेकर एसपीजी कमांडो की सुरक्षा और मेडिकल अन्य तरह के वेतन भत्ते भी शामिल होते हैं।