Technology

WhatsApp Feature : WhatsApp में आने वाले है 2 New WhatsApp Feature 2024

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है WhatsApp Feature जी हा दोस्तो WhatsApp में आने वाले है 2 New WhatsApp Feature जिनके बारे में हम बताने है दोस्तो व्हाट्सएप बहुत से नए नए फीचर लॉन्च करता जा रहा है ।

दोस्तो व्हाट्सएप न केवल उपयोगकताओं को अपडेट रहने के लिए कहता है बल्कि खुद भी अपडेट होता जा रहा है ज्यादा से ज्यादा उपयोगकर्ता व्हाट्सएप से जुड़े रहे इसलिए WhatsApp Feature नए नए जोड़ता जा रहा है जानकारी से पता चला है की अब आपके WhatsApp में एक ऐसा फीचर आयेगा इंस्टाग्राम जैसा शायद ही वो सभी को पसंद आए ।

और एक WhatsApp Feature ऐसा आने वाला है जिसमे आप वाइस कॉल को mute, disconnect की अनुमति देता है ।और कॉल रिकॉर्ड की सुविधा भी दी जा रही है ।

दोस्तो आपको बता दे की इस साल व्हाट्सएप बहुत से फीचर लॉन्च कर रहा है और इन फीचर की जानकारी आपको में ही प्रदान कर सकता हु इसलिए आप मेरे आर्टिकल डेली जरूर पढ़े तो चलिए जानते है फीचर के बारे में विस्तार से ।

WhatsApp Feature 1 :

WhatsApp में आयेगा ये फीचर

व्हाट्सएप में अंदर अब एक ऐसा फीचर आ रहा है जिसमे अगर आप व्हाट्सएप में स्टेट्स लगाते है तो अगर आपके स्टेटस को कोई देखता है तो उसकी जानकारी आपको तुरंत ही मिल जायेगी और आप उनको जल्दी ही कोई प्रतिक्रिया दे पाएंगे इससे व्हाट्सएप का इंगेज और बढ़ जायेगा और स्टेटस की प्रतिक्रियाएं आपके स्क्रीन पर हो शो करेंगी ।

व्हाट्सएप अधिकारियों का कहना है की व्हाट्सएप के इस नए अपडेट के कारण सभी कन्वर्सेशन को सभी प्रकार से डिस्टरवेशन से मुक्त रखा जायेगा और अब सभी उपयोगकर्ता स्टेटस पर भी बात चीत कर सकेंगे इस प्रकार यह फीचर लिमिटेड सोशल मीडिया हो जायेगा ।

Privacy की गारंटी

जानकारी में आया है की quick reaction के साथ आयेगा end 2 end encryption आयेगा अपने आप आपके प्राइवेसी की सुरक्षा की गारंटी आधिकारिक द्वारा पता चला है की कोई भी थर्ड पार्टी या व्हाट्सएप में भी आपकी प्रतिक्रियाओ को न तो पढ़ सकता है और न ही edit कर सकता है

रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? जाने पूरा तरीका -2024

Facebook क्या है? Facebook Page कैसे बनाए? 2024

WhatsApp Feature 2 :

WhatsApp mute call  फीचर

दोस्तो आपके बता दे की व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेजिंग एप सभी उपयोगकर्ताओं को जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और जब भी हम कही मैसेज करने की सोचते है तो हमारे दिमाग में व्हाट्सएप का ही नाम आता है दोस्तो इस एप को पॉपुलर्टी इतनी ज्यादा है की इसके उपयोगकर्ता 2.4 अरब के पर पहुंच गई है और आपको बता दे की हमारे भारत में ही व्हाट्सएप के उपयोगकर्ता 53 करोड़ से पार हो चुकी है ।

इसी के साथ व्हाट्सएप अपने आप को एडिट करता जा रहा है और नए नए फीचर लॉन्च करता जा रहा है इसी के साथ अब कोई भी व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप वाइस कॉल को mute या disconnet कर सकता है इसके लिए व्हाट्सएप में ऊपर की तरफ एक वार ad किया जायेगा जिसमे व्हाट्सएप यूजर किसी भी कॉल को म्यूट या डिस्कनेट कर सकते है ।

अपने मोबाइल में कैसे करें वाइस कॉल रिकॉर्ड ?

तो दोस्तो अगर आप भी करना चाहते है वाइस कॉल रिकॉर्ड तो में आपको बताता हूं मेरे साथ बने रहे अंत तक में आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है

स्टेप 2. फिर आपको उसमे सर्च करना है Call Recorder Cube ACR

स्टेप 3. फिर आपको इस एप को डाउनलोड कर लेना है और ओपन करना है

स्टेप 4. आपको व्हाट्सएप में किसी को कॉल करना है या किसी का कॉल रिसीव करना है ।

स्टेप 5. कॉल के दौरान आपने cube call में एक विजेट दिखाई देगा अगर आपको स्क्रीन पर यह दिखाई न दे तो आपको cube call ko ओपन करना है और वाइस कॉल के लिए Force VolP call के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

स्टेप 6. इसके बाद ये एप अपने आप ही व्हाट्सएप के किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर देगा और रिकॉर्ड फाइल को आपके डिवाइस में सेव कर देगा ।

इस तरह से आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है और इस एप का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी ।

निष्कर्ष – WhatsApp Feature जी हा दोस्तो WhatsApp में आने वाले है 2 New WhatsApp Feature

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की WhatsApp Feature जी हा दोस्तो WhatsApp में आने वाले है 2 New WhatsApp Feature जिनसे आपको क्या फायदा मिलने वाला है और दोस्तो क्या आपको इसके बारे में पता था तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तो को भी जरूर शेयर करना ताकि उनको भी इन व्हाट्सएप फीचर के बारे में पता चले तो चलते है दोस्तो मिलते है ऐसे ही एक जानकारी के साथ धन्यवाद।

FAQs

WhatsApp से कॉल रिकॉर्ड कैसे करें ?

व्हाट्सएप से कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको हमने ऊपर पूरी जानकारी दी है आप उसको पड़ सकते है ।

व्हाट्सएप का दूसरा फीचर क्या है ?

व्हाट्सएप में आप किसी का भी कॉल म्यूट कर सकते है ।

Recent Posts

मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें? बिल्कुल आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल में…

5 days ago

मोबाइल की Call History कैसे निकाले? बहुत आसान तरीके से 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

7 days ago

चोरी हुए ओर खोए हुए बंद मोबाइल को कैसे ढूंढे? पूरी जानकारी 2024

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की चोरी…

1 week ago

Mobile Recharge Kaise Karen 2024 ( गूगल पे, फोन पे, पेटीएम)

हाय नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Mobile Recharge Kaise…

1 week ago

जीमेल आईडी कैसे बनाएं? न्यू गूगल अकाउंट बनाने का तरीका, पूरी जानकारी 2025

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जीमेल आईडी…

2 weeks ago

इंस्टाग्राम पर Blue Tick कैसे लगाएं ? Free और paid, पूरी जानकारी ।

हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप…

2 weeks ago