किसी भी फोन को रिसेट कैसे करें – पूरी जानकारी (2025)

Deepesh Mahobiya
6 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं किसी भी फोन को रिसेट कैसे करें की पूरी जानकारी के बारे में दोस्तों इसमें हम आपको बताएंगे कि आप स्मार्टफोन या किसी भी एप्पल आईफोन को इस तरीके से रिसेट कर सकते हैं इसकी क्या प्रक्रिया है

इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन कभी-कभी फोन स्लो हो जाता है हैंग करने लगता है या किसी भी बड़ी समस्या का सामना करता है तो ऐसे में किसी भी फोन को रिसेट कैसे करें एक अच्छा समाधान हो सकता है

अगर आपकी रैम फुल हो गई हो तो इस पर भी आपको अपना फोन को रिसेट कर ना बहुत ही अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे आपकी स्मार्टफोन की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है तो दोस्तों लिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी बताते हैं कि कैसे क्या करना है जानते हैं विस्तार से।

फोन रिसेट क्या होता है?

दोस्तों अगर आप भी अभी तक यह नहीं जानते कि फोन रिसेट क्या होता है तो हम आपको इसके बारे में बता देते हैं दोस्तों फोन रिसेट फैक्ट्री रिसेट या हार्ड रिसेट का मतलब यह होता है कि अपने डिवाइस को उसे स्थिति में लाना जैसा वह नया खरीदते समय था इससे सारा डाटा ऐप्स सेटिंग आदि है जाते हैं और फोन साफ हो जाता है किसी को हम फैक्ट्री रिसेट या फोन रिसेट करना कहते हैं।

फोन रिसेट करने की जरूरत क्यों होती है?

फोन रिसेट करने की जरूरत बहुत कम लोगों को पढ़ाती है क्योंकि आजकल सभी अपनी जरूरत के हिसाब से बड़ी रैम वाले स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो अगर जिसके पास छोटा डिवाइस है तो वह अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं

किसी भी फोन को रिसेट कैसे करें
  • फोन को रिसेट करने की जरूरत तभी पड़ती है जब फोन हैंग या स्लो हो रहा हो।
  • फोन में वायरस या मालवेयर से संक्रमित होने पर भी रिसेट किया जाता है।
  • बार-बार एप्स क्रश हो रहे हैं तो इसके लिए भी फोन रिसेट करने की जरूरत पड़ती है।
  • अगर आप फोन को भेज रहे हैं तो उसके बाद आपको नए मालिक को देने पर फोन रिसेट करना पड़ता है।
  • स्क्रीन लॉक अगर आप भूल गए हो तो इसके लिए भी आपको रिसेट करना पड़ता है।

फोन रिसेट करने से पहले सावधानियां:

अगर आप फोन रिसेट करने जा रहे हैं तो आपको कुछ ऐसी सावधानियां आपको करके रखना है जैसे की।

  • बैकअप ले: सभी जरूरी फाइलें फोटो वीडियो कांटेक्ट का बैकअप गूगल ड्राइव या ए क्लाउड पर ले ले।
  • गूगल एप्पल अकाउंट हटाए ताकि एफआरपी फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन एक्टिव ना हो।
  • चार्जिंग चेक करें: जब आप फोन को रिसेट कर रहे हो तो आपको अपने स्मार्टफोन या किसी भी फोन को फुल चार्ज करके रखना है 50% से कम चार्ज नहीं होना चाहिए।

इंटरनेट स्लो क्यों चलता है जानिए 2025 में इसके कारण और सरदार समाधान

एंड्रॉयड फोन को रिसेट कैसे करें?

स्टेप 1 अगर आप एंड्रॉयड फोन को रिसेट करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया अपना

सेटिंग्स से रिसेट करें: Settings > System > Reset options > Erase all data (factory reset) फिर इरेज़ एवरीथिंग पर क्लिक करना है।

  • 2 रिकवरी मॉड से रिसेट: फोन को बंद करें।
  • वॉल्यूम अप+पावर बटन एक साथ दबाएं
  • Yes चुने और प्रोसेस पूरा होने दे।

आईफोन को रिसेट कैसे करें?

स्टेप 1 सेटिंग से रिसेट : Settings > General > Transfer or Reset iPhone > Erase All Content and Settings

  • 2 iTunes से रिसेट: आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
  • ITunes ओपन करें
  • Restore iPhone ऑप्शन पर क्लिक करें

इस तरीके से आप अपने आईफोन को रिसेट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए?

निष्कर्ष किसी भी फोन को रिसेट कैसे करें

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया किसी भी फोन को रिसेट कैसे करें कि बारे में दोस्तों अगर आप भी अपना स्मार्टफोन रिसेट करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं आपका फोन रिसेट हो जाएगा फोन रिसेट करना एक आसान और असरदार तरीका है

जब आपका डिवाइस धीमा हो जाए या किसी कोई गंभीर समस्या हो लेकिन ध्यान रखें कि रिसेट करने से पहले पूरा बैकअप लें और जरूरी सेटिंग से कर ले अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही हो तो इसे शेयर करें अपने दोस्तों के साथ दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप यह जानकारी पसंद आई होगी

अगर आपकी जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भेजोजिससे उनको भी जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं इसी ही ओर नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

FAQs

क्या फोन रिसेट करने से डाटा वापस मिल सकता है?

नहीं जब तक आपने अपने बैकअप नहीं लिया हो डाटा वापस नहीं आएगा।

क्या रिसेट से सॉफ्टवेयर अपडेट हट जाएगा?

नहीं रिसेट से सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हटेगा।

क्या रिसेट करने से वायरस हट जाएंगे?

हां अधिकतर मामलों में वायरस या मलयार हट जाते हैं

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *