एंड्रॉइड ऐप में लॉक कैसे लगाएं? (2025) | आसान तरीके

Deepesh Mahobiya
9 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एंड्रॉइड ऐप में लॉक कैसे लगाएं? के बारे में और इसमें हम बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से अपने किसी भी ऐप पर लॉक लगा सकते हैं एंड्रॉयड अगर आप यूजर हैं तो तो दोस्तों आपको बता दें कि

आजकल हर किसी के फोन में पर्सनल जानकारी चैट्स बैंक एप्स और गैलरी सोशल मीडिया जैसे महत्वपूर्ण डाटा मौजूद होते हैं ऐसे में अगर मोबाइल किसी और के हाथ में लग जाए तो आपकी सारी प्राइवेसी खतरे में पढ़ सकती है लेकिन घबराइए नहीं हम आपके साथ हैं

तो इस परेशानी में आपको नहीं पढ़ने देंगे तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एंड्रॉइड ऐप में लॉक कैसे लगाएं? ताकि आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहे तो चलिए दोस्तों जानते हैं विस्तार से आखिर क्या है कैसे करना है सब कुछ।

ऐप लॉक क्यों जरूरी है?

ऐप लॉक हमारे स्मार्टफोन में इसलिए जरूरी है क्योंकि पर्सनल डाटा की सुरक्षा हमें खुद ही करनी होती है और हमारे अगर सोशल मीडिया में कोई चीज को गोपनीयता रखती है तो उसके लिए हमें ऐप लॉक लगाना बहुत जरूरी होता है औरबच्चों को कुछ एप्स से दूर रखना है तो उन पर भी अगर आप ऐप लॉक लगा कर रखते हैं

तो बच्चे उनसे दूर रहते हैं बैंकिंग एप्स को सुरक्षित करना अगर आप यूपीआई या किसी भी बैंक का काम करते हैं तो आप अपने एप्स को सुरक्षित रख सकते हैं गैलरी या व्हाट्सएप जैसे एप्स की प्राइवेसी बनाए रखना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

एंड्रॉइड ऐप में लॉक कैसे लगाएं? (2025) | आसान तरीके

एंड्रॉइड ऐप में लॉक कैसे लगाएं? पांच आसान तरीके?

1 फोन की इनबिल्ट ऐप लॉक सेटिंग।

अब बहुत से एंड्रॉयड और ब्रांड ऐसे हैं जैसे रेडमी रियलमी ओप्पो सैमसंग आदि अपने फोन में पहले से ऐप लॉक फीचर दे देते हैं।

  • स्टेप 1 ऐसे लगे इनबिल्ट ऐप लॉक आपको सेटिंग में जाना है।
  • स्टेप 2 प्राइवेसी या सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 ऐप लॉक या अप प्रोटेक्शन का ऑप्शन दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 4 पासवर्ड सेट करें या फिंगरप्रिंट से लॉक करें जिन एप्स को आपको ब्लॉक करना हो उन्हें सेलेक्ट कर लेना है।
  • आपको बता दें कि सैमसंग में या फीचर सिक्योर फोल्डर के नाम से दिया गया है।

2 थर्ड पार्टी ऐप से लॉक करें

तो दोस्तों अगर आपके पास फोन में इनबिल्ट लॉक ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आपको इसमें थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर लेना है।

🏆 टॉप थर्ड पार्टी ऐप्स:

ऐप का नाम      फीचर्स

AppLock by DoMobile   PIN, Pattern, Fingerprint

Norton App Lock             विज्ञापन-मुक्त, सिक्योरिटी गारंटी

Smart AppLock  गैलरी, कॉल्स, मैसेज, सेटिंग्स लॉक

LOCKit   फोटो वॉल्ट, नोटिफिकेशन ब्लॉक

Perfect AppLock              टाइम लॉक, ब्राइटनेस लॉक

DBT क्या है? Direct Benefit Transfer की पूरी जानकारी 2025

✔ App Lock App से लॉक कैसे लगाएं:

  • Google Play Store से कोई भी ऐप लॉक एप्लिकेशन डाउनलोड करें (उदाहरण: AppLock by DoMobile)
  • इंस्टॉल कर ओपन करें
  • पासवर्ड या पैटर्न सेट करें
  • उन ऐप्स को चुनें जिन्हें लॉक करना है
  • परमिशन ऑन करें (Accessibility & Usage Access)

3. 🔐 स्मार्ट लॉक फीचर का उपयोग

Smart Lock Android का एक बिल्ट-इन फीचर है जो विश्वसनीय स्थान, डिवाइस और चेहरा पहचान के आधार पर फोन को अनलॉक रखता है।

  • ✔ Smart Lock कैसे सेट करें:
  • Settings > Security > Smart Lock
  • “Trusted places”, “Trusted devices”, या “On-body detection” चुनें
  • अपने घर या स्मार्टवॉच को सेट करें
  • इससे उस स्थान पर आपके ऐप लॉक ऑटोमैटिक अनलॉक रह सकते हैं
  • 📌 ये प्राइवेसी की जगह सुविधा के लिए होता है।

4. 🧠 डिजिटल वेलबीइंग से ऐप लॉक करें (Focus Mode)

Android के Digital Wellbeing & Parental Control फीचर में आप Focus Mode का उपयोग करके कुछ समय के लिए ऐप्स को लॉक कर सकते हैं।

  • ✔ Focus Mode ऐसे लगाएं:
  • Settings > Digital Wellbeing
  • “Focus Mode” या “Bedtime Mode” चुनें
  • ऐप्स सेलेक्ट करें जिन्हें लिमिट में रखना है
  • समय सेट करें – उस दौरान ऐप्स एक्सेस नहीं होंगे

5. 👨‍👩‍👧‍👦 Parental Control के जरिए लॉक लगाएं

बच्चों को कुछ ऐप्स से दूर रखने के लिए Google Family Link या parental control ऐप्स का इस्तेमाल करें।

गूगल फैमिली लिंक इस्तेमाल करें?

  • गूगल प्ले स्टोर में फैमिली लिंक एप डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद पेमेंट्स और चाइल्ड अकाउंट लिंक करना है।
  • एप्स पर टाइम लिमिट इंस्टॉल परमिशन सेट करना है।
  • सेंसिबल कंटेंट और ऐप लॉक हो जाएगा।

सावधान: दोस्तों ऐप लॉक करते समय इन बातों का ध्यान रखना है?

  • ऐप लॉक करते समय आपको अपना एक मजबूत पासवर्ड पैटर्न बनाना है।
  • फिंगरप्रिंट या फेस लॉक को जोड़ दें।
  • थर्ड पार्टी एप्स को टेस्टेड सीकर से ही डाउनलोड करना है
  • ऐप लॉक ऐप को हाइड या प्रोटेक्ट करें।
  • बैकअप एंड रिसेट ऑप्शन की सुरक्षा करना है।
  • प्ले प्रोटेक्ट ऑन रखना है।

कुछ अतिरिक्त टिप्स

  • ऐप लॉक के साथ-साथ फाइल वॉल्ट एस गैलरी लॉक नॉट लोक का भी इस्तेमाल करना है।
  • कुछ ऐप्स में इंट्रूडर सेल्फी फीचर होता है लॉक खोलने की कोशिश करने वाले की फोटो खिंच जाती है।
  • अपने फोन का गूगल अकाउंट पासवर्ड भी सुरक्षित रखना है

2025 के टॉप AI कंटेंट राइटिंग टूल्स

निष्कर्ष एंड्रॉइड ऐप में लॉक कैसे लगाएं?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया एंड्रॉइड ऐप में लॉक कैसे लगाएं? के बारे में दोस्तों 2025 में यह तरीका बहुत ही नया है जिसके बारे में हमने आपको जानकारी दी है आज की डिजिटल युग में मोबाइल एप्स को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है

खासकर जब आपका फोन में बैंकिंग एप से सोशल मीडिया और गैलरी कैसे निजी डेटा मौजूद होते हैं आप चाहे तो फोन की इनबिल्ट सेटिंग थर्ड पार्टी एप्स या डिजिटल वेलबींइग जैसे किसी भी तरीके से ऐप को लॉक कर सकते हैं सुरक्षा केवल लगाने तक ही सीमित नहीं है

बल्कि उसे समय-समय पर अपडेट करना भी आपके लिए जरूरी है पासवर्ड बदलना सतर्क रहना आपके लिए बहुत जरूरी है इस गाइड की मदद से आप अपने फोन की गोपनीयता को बेहतर तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं तो दोस्तों उम्मीद करता हूं

कि आपकी यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपकी यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में मिलते हैं ऐसे ही एक और जानकारी तब तक के लिए धन्यवाद।

FAQs

क्या  व्हाट्सएप को लॉक किया जा सकता है?

जी हां दोस्तों आप व्हाट्सएप को इन्वेंट लॉक या थर्ड पार्टी ऐप लॉक से सुरक्षित कर सकते हैं।

क्या ऐप लॉक हटाना आसान है?

नहीं अगर आपने ऐप को हाईड किया है या उसे अनइनस्टॉल कर दिया है तो पासवर्ड सेट किया होगा तो आसानी से नहीं हटेगा।

कौन सा ऐप लॉक सबसे सुरक्षित है?

Norton App Lock या Applock by Domobile को सबसे सुरक्षित माना जाता है

क्या बिना रूट किए ऐप लॉक किया जा सकता है?

हां सारे ऊपर बताए तरीके रूट के बिना ही काम करते हैं।

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *