हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं ओला कैब कैसे बुक करें? के बारे में और दोस्तों इससे जुड़ी बहुत सी जानकारी हम आपको बताने वाले हैं जो की बहुत से लोगों के कुछ-कुछ डाउट होते हैं कि ओला कैब कैसे बुक कर सकते हैं
या इसके लिए हम पेमेंट पेमेंट कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको पूरी आर्टिकल में इसे देने वाले हैं दोस्तों आज के डिजिटल युग में जब सब कुछ ऑनलाइन हो भी गया है तो ट्रांसपोर्टेशन भी इससे अछूता नहीं है क्योंकि ओला जैसी राइट हीलिंग सेवाओं ने यात्रा करना भी बेहद आसान और के फायदे बना दिया है
इसी के साथ-साथ आपको बताते हैं कि अब कहीं भी जाना हो तो आपको बस अपना मोबाइल उठाना है और ओला एप खोलकर ओला कैब बुक कर लेना है आप उसे जगह पर अपनी एक कर के साथ उसे जगह पर घूम कर आ सकते हैं दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं
कि ओला कैब कैसे बुक करें? चाहे आप पहली बार उपयोग कर रहे हैं चाहे पहले से ओला यूजर है साथ ही हम यह भी जानेंगे कि ओला एप डाउनलोड कैसे कर सकते हैं किस तरह से कब चुन सकते हैं क्या-क्या सुविधा मिलती है और बुकिंग करते समय किन-किन बातों का हमें ध्यान रखना होता है तो लिए दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से पूरी जानकारी देते हैं।
ओला कैब क्या है? (What is Ola cab)
तो सबसे पहले दोस्तों हम जान लेते हैं कि ओला सीएबी क्या है दोस्तों ओला कैब एक इंडियन राइड शेयरिंग कंपनी है जो यूजर्स को अप के जरिए कैब बुक करने की सुविधा देती है इसी के साथ-साथ या सर्विस बाइक ऑटो मिनी सेडान प्रीमियम टोपी और आउटस्टेशन ट्रिप जैसी कई कैटेगरी में उपलब्ध है
ओला 100 प्लस भारतीय शहरों में एक्टिव कराई गई है और इसकी सेवाएं सुरक्षित तेज और भरोसेमंद माने जाते हैं तो लिए दोस्तों और इसकी जानकारी के बारे में जान लेते हैं।

ओला एप कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों यदि आपने ओला एप डाउनलोड नहीं किया है तो इसको आप किस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप एंड्रॉयड में किस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं और आईफोन में किस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।
एंड्रॉयड
- गूगल प्ले स्टोर आपको अपने स्मार्टफोन में खोलना है
- फिर आपको सर्च करना है ओला कैब
- ऐप को इंस्टॉल करें और ओपन कर ले।
आईफोन के लिए
- सबसे पहले आपको आईफोन में एप स्टोर खोलना है
- ओला कैब सर्च करना है
- ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करना है ओपन कर लेना है।
जीमेल आईडी कैसे बनाएं? 2025 में ऐसे बनेगी जीमेल आईडी
ओला में अकाउंट कैसे बनाएं? (Create an account On Ola)
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि आप ओला में अकाउंट किस तरीके से बना सकते हैं।
स्टेप 1 सबसे पहले आपको ऐप को ओपन करना है मोबाइल नंबर डालना है।
स्टेप 2 फिर आपको आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालना है।
स्टेप 3 इसके बाद आपको अपना नाम ईमेल और अन्य डिटेल को भर देना है।
स्टेप 4 अब आप ओला एप का उपयोग करने के लिए तैयार हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप ओला कैब का अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
ओला कैब कैसे बुक करें? (How to Book Ola Cab)
यहां ओला कैब बुक करने की कुछ स्टेप हमने बताइए आप उनको स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1 सबसे पहले आपको ऐप खोलना है और अपनी लोकेशन के जरिए सेट हो जाएगी।
स्टेप 2 इसके बाद आपको पिकअप और ड्रॉप लोकेशन डालना है यानी आपको कहां से कैब लेनी है
Drop Location मतलब कहा जाना है
स्टेप 3 इसके बाद आपको अपनी कैब टाइप करनी है। Mini,micro,prime,auto,Bike आदि मैं से अपनी सुविधा के बजट के अनुसार आप कर सकते हैं और चुन सकते हैं।
स्टेप 4 सर आपको अपना बजट चेक करना है अप आपको अनुमानित किराया दिखता है आप चाहे तो कैश या ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प भी चुन सकते हैं।
स्टेप 5 Book Ride पर क्लिक करना है बुक रीड बटन दबाते ही आपके पास cab आ लोट हो जाएगी और ड्राइवर की डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगी
स्टेप 6 OTP से राइट शुरू करना है जब ड्राइवर आए तब आपको ऐप पर दिखाया गया ओटीपी उसको बताना है
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपनी ओला कैब बुक कर सकते हैं।
DBT क्या है? Direct Benefit Transfer की पूरी जानकारी 2025
ओला की कैब कैटेगरी ?
कैटेगरी विशेषता उपयुक्त किसके लिए
Ola Auto सस्ती राइड शॉर्ट डिस्टेंस
Ola Bike तेज और किफायती अकेले ट्रैवल के लिए
Ola Mini छोटा और बजट फ्रेंडली 1-3 लोग
Ola Micro सस्ती छोटी कार शॉर्ट ट्रिप
Ola Prime Sedan आरामदायक 3-4 लोग, लगेज के साथ
Ola Prime SUV फैमिली या ग्रुप 6 लोग
Ola Outstation लॉन्ग डिस्टेंस राइड एक शहर से दूसरे शहर के लिए
ओला में पेमेंट कैसे करें? (Payment Method In Ola)
ओला ऐप में आप कैसे के अलावा कई अन्य तरीकों से भी उसमें भुगतान कर सकते हैं
- Ola money
- UPI
- डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड
- नेट बैंकिंग कैश ऑन राइड कंप्लीशन
टिप: ओला मनी और यूपीआई पेमेंट से यूपीआई पेमेंट करने पर कई बार आपको डिस्काउंट या कैशबैक देखने को मिल सकता है।
ओला कैब को शेड्यूल कैसे करें? Schedule a ride in Ola)
अगर आप अपनी यात्रा से पहले तय करना चाहते हैं तो ओला में शेड्यूल राइट का ऑप्शन भी दिया गया है शेड्यूल सेट करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना है।
- स्टेप 1 सबसे पहले आपको लोकेशन डालना है टाइम सेलेक्ट करना है।
- स्टेप 2 कैब टाईप चुनना है
- स्टेप 3 Schedule Ride बटन दबाना है
- स्टेप 4 अब ताई समय पर आपकी राइड बुक हो जाएगी।
ओला ड्राइवर से संपर्क कैसे करें?
जब आपकी कैब बुक हो जाती है तो ऐप पर ही ड्राइवर का नाम गाड़ी नंबर और मोबाइल नंबर दिखाता है आप अप के जरिए कॉल ड्राइवर बटन से डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं।
ओला की सुरक्षा सुविधा
- Sos बटन: इमरजेंसी में तुरंत मदद के लिए
- ड्राइवर वेरिफिकेशन सभी ड्राइवर वेरीफाइड होते हैं
- ट्रिप ट्रैकिंग आपके परिवार दोस्त लाइव ट्रिप ट्रैक कर सकते हैं।
- मास्क वेरिफिकेशन सैनिटाइजेशन टैग
ओला में राइड कैंसिल कैसे करें?( Cancel Ride in Ola)
- Ride बुक होने के बाद स्क्रीन पर कैंसिल राइड का एक बटन होता है उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करना है और कारण चुनना है
- राइड कैंसिल हो जाएगा।
नोट अगर बार-बार राइड कैंसिल करते हैं तो पेनल्टी लग सकती है।
ओला कैब के फायदे (Benefits of Using Ola)
- 24 * 7 service
- कैशलेस पेमेंट ऑप्शन
- कई तरह की कब कैटेगरी
- ट्रैकिंग और रेटिंग सिस्टम
- कस्टमर सपोर्ट
- प्रोमो कोड और ऑफर
निष्कर्ष– ओला कैब कैसे बुक करें?
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया ओला कैब कैसे बुक करें? के बारे में और दोस्तों इसे रिलेटेड हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है तो दोस्तों कैबिनेट ने भारतीय यात्रा को बेहद आसान और सुलभ और लाभदायक बनाने के लिए आप चाहे तो
ऑफिस जाना हो या रेलवे स्टेशन पहुंचना हो या आउटस्टेशन यात्रा करनी हो ओला हमेशा एक भरोसेमंद साथी साबित होती है इस गाइड के माध्यम से आपने सीखा कि ओला एप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसमें अकाउंट कैसे बना सकते हैं और कैब बुक कैसे करें के बारे में सीखा और सिर्फ राइट के बारे में भी बताया जब भी आपको ट्रैवल करना हो बस ओला एप खोलिए और एक क्लिक में राइट बुक कर लीजिए तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर
आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
FAQs
क्या ओला बिना स्मार्टफोन के बुक हो सकती है?
नहीं फिलहाल ओला कैब केवल अप या वेबसाइट के माध्यम से ही बुक की जा सकती है।
क्या ओला इंटरसिटी ट्रिप करती है?
हां ओला आउट स्टेशन सर्विस के लिए आप एक शहर से दूसरे शहर की राइट ले सकते हैं
क्या ओला की राइड सुरक्षित है?
जी हां ओला में कई सुरक्षा फीचर होते हैं जैसे सॉस ड्राइवर वेरिफिकेशन ट्रैकिंग।

Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com