हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं घर बैठे पुराना मोबाइल कैसे बेचें? के बारे में दोस्तों आज के समय में कोई अगर अपना पुराना मोबाइल घर बैठे बेचना चाहता है तो वह यह बिलकुल आसानी से कर सकता है इसके लिए आपको इससे आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत है
दोस्तों आपको बता दें कि आज के डिजिटल युग में जब नया मोबाइल हर कुछ महीनो में लॉन्च होता है तो पुराने फोन को घर में रखना कोई समझदारी नहीं है दोस्तों ऐसे में अगर आप पुराना मोबाइल फोन घर बैठे बेचना चाहते हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही लिखा गया है
दोस्तों यहां हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन मोबाइल बेचने के आसान तरीके बेहतरीन वेबसाईट और बेचने से पहले ध्यान देने योग्य वाली सर सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखना है उन सब के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं जिससे आप सही तरीके से अपने मोबाइल को घर बैठे बेंच सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कैसे बेंच सकते हैं अपने स्मार्टफोन को चली जानते हैं विस्तार से।
Step -by -step गाइड: घर बैठे पुराना मोबाइल कैसे बेचें?
1 तो दोस्तों यदि आप अपने स्मार्टफोन को बेचना चाहते हैं
तो इसके लिए आपको अपने फोन की स्थिति को चेक कर लेना है क्या-क्या सही होना चाहिए तभी आपका स्मार्टफोन बेचने के लिए तैयार होगा।
सबसे पहले आपको अपने फोन की स्थिति को जचने के लिए अपने फोन की स्क्रीन को ठीक कर लेना है।
अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप कैसा है यह चेक कर लेना है।
मोबाइल ऑन हो रहा है या नहीं
एसेसरीज है या नहीं चार्जर बॉक्स सब कुछ

2 फोन को साफ करें और रिसेट करें
सभी डाटा बैकअप ले गूगल ड्राइव और एसडी कार्ड से
इसके बाद आप फैक्ट्री रिसेट करें
गूगल आईडी और पासवर्ड लोग आउट करना ना भूले
3 फोन का सही दाम तय करें
तो दोस्तों अगर आप फोन बेचना चाहते हैं तो अपने फोन का मॉडल स्टोरेज और स्थिति के अनुसार ऑनलाइन साइट्स से अनुमान लगाए
OLX,Cashify, Flipkart, Amazon पर प्राइस चेक करें
Google One क्या है? फायदे, सब्सक्रिप्शन कैसे कैंसिल करें
मोबाइल बेचने की टॉप वेबसाइट्स और ऐप ( 2025)
प्लेटफॉर्म | विशेषता | लिंक |
Cashify | घर बैठे मोबाइल बेचने की सबसे आसान साइट | cashify.in |
OLX | लोकल में मोबाइल बेचने के लिए बेहतरीन | olx.in |
Flipkart Exchange | नया मोबाइल खरीदते समय पुराना एक्सचेंज | flipkart.com |
Amazon Exchange | Amazon पर नया फोन खरीदते समय पुराने का एक्सचेंज | amazon.in |
Quikr | ऑनलाइन-लोकल मार्केटप्लेस | quikr.com |
मोबाइल बेचने से पहले ध्यान रखें यह बातें?
तो दोस्तों यदि आप अपने स्मार्टफोन को बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह जरूरी बातें ध्यान में रखनी है।
- अपना सारा पर्सनल डाटा डिलीट कर दें।
- इसके बाद आपको आईएमइआई नंबर नोट कर लेना है अपना।
- बिल बॉक्स एसेसरीज हो तो जरूर ध्यान दें और साथ में रखें।
- खरीदार से उचित पहचान ले (OLX पर सावधानी जरूरी)
- ऑनलाइन पेमेंट का ही इस्तेमाल करें कैश पर भरोसा नहीं करें।
किसी भी मूवी को फ्री में डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी
निष्कर्ष – घर बैठे पुराना मोबाइल कैसे बेचें?
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया घर बैठे पुराना मोबाइल कैसे बेचें? के बारे में और दोस्तों इसमें हमने आपको कुछ साइट्स बताए हैं जो की लीगल है आप इनसाइड से अपने स्मार्टफोन को बच सकते हैं अब आप जान में गए होंगे कि घर बैठे पुराना मोबाइल कैसे बेचा जाता है
अगर आप सही वेबसाइट का चुनाव करते हैं और ऊपर बताया सभी स्टेप को फॉलो करते हैं तो कुछ ही क्लिप में आप अपना फोन अच्छी कीमत में भेज सकते हैं अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें
जिससे ऐसी जानकारी उनके लिए आसानी से मिलती रहे तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com