हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है जन आधार कार्ड क्या है? आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कैसे करे? दोस्तो बहुत लोग इस प्रोब्लम को लेकर कई जगह पर घूम रहे की पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक है या नही ।
दोस्तो आज के समय में आधार कार्ड आपके पेन कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी हो गया है अगर लिंक नही होगा तो आपका इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं होगा । साथ ही अगर आपको 50,000 रुपए या उससे अधिक बैंक राशि निकलनी है तो आपके आधार में पेन कार्ड लिंक होना जरूरी है
और दोस्तो पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है और सरकार ने बहुत से तरीके ऑनलाइन में दिए हुए है जिससे हम ये प्रक्रिया कर सकते है जिसके बारे में हम जानकारी देने वाले है । दोस्तो आपको बता दे की पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की डेट आगे बढ़ा दी है
जिसमे 30 जून कर दी गई है ।अगर अपने भी अभी तक तक आधार से पेन लिंक नही किया तो में आपको इसमें पूरी जानकारी देने वाला हूं जिससे आप ये काम घर बैठे ही पूरा कर सकते है । तो चलो दोस्तो जानते है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस क्या है इसकी जानते है विस्तार से ।
जन आधार कार्ड क्या है?
जन आधार योजना एक नंबर ,एक कार्ड एक पहचान योजना है इसका मुख्य उद्देश्य है राज्य के निवासियों और परिवारों की जनसंख्या और समाजिक आर्थिक जानकारी का डाटा बेस को तैयार करना है आपको बता दे की जन आधार कार्ड के जरिए आपके परिवार और सभी लोगो की पहचान की जाती है ।
दोस्तो जानकारी के मुताबिक जन आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में भी जाना जा सकता है इस कार्ड में 10 आंकिए पहचान संख्या होती है इसमें परिवार के सभी सदस्यों की अहम जानकारी होती है ।
और परिवार के सभी सदस्यों को अलग अलग संख्या दी जाती है । जन आधार कार्ड से सरकारी योजना का लाभ भी उठाया जा सकता है । तो दोस्तो अब जानते है आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कैसे करे? और ये तो आप जान ही गए होंगे ।
WhatsApp Feature : WhatsApp में आने वाले है 2 New WhatsApp Feature 2024
रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? जाने पूरा तरीका -2024
Saving Account क्या है? Saving Account के फायदे, Saving Account क्यों जरूरी है? पूरी जानकारी 2024
आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कैसे करे?
तो दोस्तो आप तो जान ही गए होंगे की आज के समय में कितने बदलाओ होते जा रहे लेकिन बहुत ऐसे की कार्य है जो सरकार द्वारा संचालित किए जाते है और ये जो कार्य है इसको हम ऑनलाइन दुकान पर जाकर करवाते है
और वो हमसे ज्यादा पैसे ले लेते है तो इससे बचने के लिए आपको में इसमें बताने वाला हु स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कर सकते है ।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल में सर्च करना है Incometax.gov.in और पहली साइट पर क्लिक करना है फिर आपको Link Aadhar Status पर क्लिक करना है ।
स्टेप 2 . अब आपको यहां पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालना है और continue पर क्लिक करना है फिर आपको यहां link aadhar पर क्लिक करना है ।
स्टेप 3. अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आयेगा यहां पेन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालना है और continue पर क्लिक करना है ।
स्टेप 4. अब आपको यहां 1000 रुपए पे करना होगा Contineu to pay through E -pay tax पर क्लिक करना है
स्टेप 5. अब आपको यहां पेन कार्ड नंबर और कन्फर्म पैन कार्ड नंबर डालना है और मोबाइल नंबर डालना है और continue पर क्लिक करना है।
स्टेप 6. अब यहां पर आपको ओटीपी डालना है ।और cotinue पर क्लिक करना है।
स्टेप 7. फिर से contineu पर क्लिक करना है
स्टेप 8. अब आपको पहले वाले में proseed पर क्लिक करना है
स्टेप 9. अब आपको Assessment 2025 – 26 को चुनना है औरtype of payment पर क्लिक करके other receipts को सेलेक्ट करना है । और contineu पर क्लिक करना है और नीचेfree for deley in linking pan with aadhar टिक करना है ।
स्टेप 10. अब आपकोcontineu पर क्लिक करना है।
स्टेप 11. अब आपको यहां अपनी बैंक सेलेक्ट करनी है
स्टेप 12. अब आपको यहां टिक करके submit to bank पर क्लिक करना है।
स्टेप 13. अब आपको अपनीUPI Payment सेलेक्ट करना है।
स्टेप 14. अब आपको Download पर क्लिक करना है
स्टेप 15. अब आपको Continue पर क्लिक करना है ।
इस तरह से आप अपने पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कर सकते है तो दोस्तो इसमें अगर आपसे कुछ भी न बने तो मुझे कमेंट करें ।
आधार पेन लिंक स्टेटस चेक कैसे करें ?
तो दोस्तो चलिए दोस्तो जानते है अब की आधार कार्ड पेन लिंक स्टेटस कैसे चेक कर सकते है दोस्तो आप इस प्रक्रिया को ऑनलाइन घर बैठे चेक करना सिखाएंगे और में आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं तो चलिए जानते है ।
स्टेप 1. सबसे आपको incometax.gov.in की साइट पर जाना है और पहली साइट को ओपन करना है अब आपको Link aadhar status पर क्लिक करना है ।
स्टेप 2. अब आपको पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर contineu पर क्लिक करना है।
फिर आपको यहां दिख जायेगा की pen is not link Aadhar ऐसा दिखा दिया जायेगा तो चलिए दोस्तो अगर आपको इसमें कुछ समझ न आए तो मुझे कमेंट करें इस तरह से आप स्टेटस चेक कर सकते है।
निष्कर्ष – जन आधार कार्ड क्या है? आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कैसे करे?
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में बताया की जन आधार कार्ड क्या है? आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कैसे करे? तो दोस्तो उम्मीद करता हूं की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी , और दोस्तो इसमें अगर आपको कुछ समझ ना आए तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं में आपकी जरूर हेल्प करूंगा और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले तो चलते है दोस्तो मिलते ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद।
FAQs
क्या आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कैसे करें ?
पेन कार्ड से आधार कार्ड कैसे लिंक करते है इसकी जानकारी हमने ऊपर बताई है आप उसको पड़ सकते हैं।
जन आधार कार्ड क्या है?
दोस्तो जन आधार कार्ड क्या है इसकी जानकारी हमने ऊपर बताई है आप उसको रीड कर सकते हैं
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com