मोबाइल से आनलाइन ट्रेन टिकेट बुक कैसे करे? जाने पूरा तरीका – 2024

Deepesh Mahobiya
8 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की मोबाइल से आनलाइन ट्रेन टिकेट बुक कैसे करे या की जाती है और आपको इसमें जानकारी दी जाएगी की ट्रेन टिकेट बुक करने के लिए कोनसा App इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आसानी से  ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते है।

दोस्तो एक समय था जब हमे कही जाना होता था तो ऑनलाइन दुकान जाना पड़ता था टिकेट बुक करवाने के लिए लेकिन अब ऐसा नही है कियोकी अब आप घर बैठे  ऑनलाइन मोबाइल से टिकेट बुक कर सकते है

दोस्तो आज जमाने में टेक्नोलॉजी इतने आगे बढ़ रही है की बहुत से ऐसे एप आ गए है जिससे हम घर बैठे ये भी चेक कर सकते है की ट्रेन अभी कहा है और कब तक आयेगी दोस्तो इसी के चलते अब हम घर बैठे ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते है

तो दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते है की घर बैठे कैसे मोबाइल से टिकेट बुक करते है तो मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे में आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं तो चलिए जानते विस्तार से ।

मोबाइल से आनलाइन ट्रेन टिकेट बुक करने के लिए बेस्ट App कोनसा है ।

दोस्तो सभी भारतीयों की पसंद आईआरटीसी एप है दोस्तो आपको बता दे की आईआरआरसी एक ऑफिशियल एप है जिसके जरिए आप आसानी से ट्रेन टिकेट बुक पीएनआर स्टेटस , ट्रेन स्टेटस ,लाइव ट्रेन स्टेटस चेक कर सकते है ।और बहुत सी सुविधाएं इसमें दी गई है वैसे आपको प्ले स्टोर में बहुत से एप मिल जायेंगे जिसका इस्तेमाल कर सकते है

और आईआरटीसी के पार्टनरशिप करके टिकेट बुक करने की सुविधा प्रदान करते है दोस्तो इस App का नामIRCTC Rail Connect दोस्तो अगर आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी इस app को डाउनलोड कर सकते है दोस्तो इस एप में टिकट बुक करना भी बिलकुल आसान है

में आपको इसी एप से कैसे टिकेट बुक करते है स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाला हु  तो चलिए अब जानते है की कैसे कर सकत

मोबाइल से आनलाइन ट्रेन टिकेट बुक कैसे करें  ?

तो दोस्तो वैसे तो ट्रेन टिकेट बुक कैसे करते है इसके बारे में बहुत लोगो ने बताया होगा लेकिन में आपको इमेज द्वारा बिलकुल बिलकुल आसान तरीके से ट्रेन टिकट बुक करना सिखाऊंगा जिससे आप अच्छी तरह से सावधानी से अपनी टिकट बुक कर सकते है तो चलिए जानते है ।

Step 1. सबसे पहले आपको एप को ओपन करना है उसके और लॉगिन कर लेना है ।

Step 2. फिर आपको ऊपर की तरह trien के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Step 3. एक बार फिर आपको book trien के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 4. अब आपको यहां आपको from में वो स्टेशन चुनना हैं जहा से आप ट्रेन में चढ़ने वाले है और To में वो सलेक्ट करना है जिस स्टेशन तक आप जाना चाहते है इसके बाद All classes और quata जनरल ही रहने दे अब कैलेंडर पर क्लिक करके अपनी date select कर ले जिस date की टिकेट बुक करना है आपको Search trien पर क्लिक करना है।

Step 5.अब आपको यह वो ट्रेनें दिख जाएंगी जो उस डेट में एक्टिव रहेंगी और अब आपको नीचे वो क्लास दिख जाएंगी की कौनसे डिब्बे में आप यात्रा करना चाहते है जैसे 2S , SL , 3A इनमे से जिस भी डिब्बे में आप यात्रा करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है जैसे में SL में जाना चाहता हूं तो मेने sL पर क्लिक किया ।

Step 6. अब आपको यहां दिख जाएंगी की कितनी सीट avalible है स्लीपर में और नीचे देखने को मिल जायेगा की कितने पैसे लगेंगे एक व्यक्ति के आपको सभी अच्छे तरीके से भर लेना है और नीचे passenger details पर क्लिक करना है।

Step 7. अब आपको add new पर क्लिक करना है।

Step 8. आपको इसमें एक एक करके उनकी डिटेल डालनी है जो यात्रा करना चाहते है । फिर आपको नीचे स्क्रॉल करना है और पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Review journey detail पर क्लिक करना है

Step 9. अब आपको captcha भर कर prosess to pay पर क्लिक करना है।

Step 10. अब आपको yes पर क्लिक करना है ।

Step 11. अब आपको Payment option चुनना है उस टिक करना है और prosess to pay पर क्लिक करना है।

Step 12. अब आपको pay पर क्लिक करना है।

Step 13. फिर से pay पर क्लिक करना है।

Step 14. बस आपकी टिकेट बुक हो गई है आपको टिकेट चेक करने के लिए पीएनआर नंबर दिया जायेगा जिस पर आप टिकट स्टेटस चेक कर सकते है ।

तो दोस्तो इस तरीके से आप घर बैठे बिलकुल आसानी से टिकट बुक कर सकते है दोस्तो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें

UPI Payment क्या है? UPI Payment गलत होने पर क्या करे? बेस्ट UPI Payment App कोनसा है? 2024

Saving Account क्या है? Saving Account के फायदे, Saving Account क्यों जरूरी है? पूरी जानकारी 2024

ऑनलाइन टिकेट बुक कितने दिन पहले होती है ?

जानकारी से मुताबिक आपको बता दे की ट्रेन टिकट की बुकिंग आप यात्रा डेट के 120 दिन पहले कर सकते है । हर दिन सुबह 10 बजे  से 3 एसी और उससे ऊपर की क्लास की बुकिंग चालू की जाती है । और तत्काल स्लीपर सुबह 11 बजे से चालू होती है । तो इस प्रकार से चलता है ।

निष्कर्ष – मोबाइल से आनलाइन ट्रेन टिकेट बुक कैसे करे

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आप मोबाइल से आनलाइन ट्रेन टिकेट बुक कैसे करे या कर सकते है उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी या आपके काम या हेलफुल लगी होगी अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें

जिससे उनको भीं अगर ट्रेन टिकट बुक करना हो तो वो इन आसान स्टेप द्वारा ट्रेन टिकट बुक कर सकते है दोस्तो अगर आपको इसमें कुछ समझ  न आए तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं जिससे में आपकी हेल्प कर सकू तो दोस्तो चलते है मिलते है ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

FAQs

ट्रेन टिकट बुक कैसे करें ?

दोस्तो हमने आपको इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताई है आप उन स्टेप को फॉलो करके ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रेन टिकट के लिए बेस्ट App कोनसा है ?

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे बेस्ट App है IRCTC Rail Connect App।

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *