Ayushman Card क्या है? Ayushman Card कैसे बनाते है 2024

Deepesh Mahobiya
8 Min Read

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Ayushman Card क्या है? Ayushman Card कैसे बनाते है दोस्तों यदि आपका आयुष्मान कार्ड नही बना अभी तक तो चिंता करने की कोई बात नही सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने का notification जारी कर दिया |

दोस्तों आपको बता दे कि आप अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे भी बना सकते है और वो भी अपने मोबाइल फ़ोन से दोस्तों लोग इसको बनवाने के लिए न जाने कितने पैसे खर्च कर देते है लेकिन दोस्तों में आपको यहाँ बहा नही भटकने दूंगा दोस्तों आप अपने मोबाइल के जरिये अपना कार्ड बना सकते है

दोस्तों इसमें हम आपको बताएँगे की इसके फायेदे क्या है और यह कार्ड क्या है  इसको हम डाउनलोड कैसे कर सकते है अगर आप चाहते है की आपका कार्ड बिना कोई दिक्कत के बन जाय तो आप मेरे द्वारा बताई गयी स्टेप्स को अच्छे ध्यान से फॉलो करना जिससे आपको कोई भी दिकात न हो |

Ayusman Card क्या है?

आयुष्मान कार्ड केंद्र सरकार साल 2018 में शुरू की गयी एक योजना है जो गरीब जनता के लिए चलाई गयी है आपको बता दे की इसके तहत नागरिको को 5,00,000  लाख तक की निशुल्क स्वाथ्य बिमा प्रदान की जाती है मतलब की अगर आप एक गरीब परिवार से हो और आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तो आपका इलाज 5 लाख तक फ्री में चलेगा

आपको जानकारी के लिए बता दे की यह कार्ड हर साल अपडेट होता रहता है इस कार्ड के जरिये किसी भी सरकारी अस्पतालों में आपका फ्री इलाज चलता है योजना को चलाने का उद्देश्य है की गरीब जनता भी अपना इलाज अच्छे से करवा पाए तो दोस्तों ये था आयुष्मान कार्ड तो चलिए अब जानते है इसको हम कैसे घर पर ही बना सकते है |

Google Map क्या है? Google Map में अपनी Location कैसे डालें, 2024

Anydesk App क्या है? Anydesk App की पूरी जानकारी 2024, जाने सही तरीका  

Ayusman Card के लिए आपकी योग्यता

दोस्तों इस योजना के लिए आप तभी अप्लाई कर सकते है जब आप आयुष्मान भारत योजना का पालन करते होंगे जिसके चरण ये है |

  • आयुष्मान कार्ड के लिए भारत का ही रहने वाला अप्लाई कर सकता है |
  • इस कार्ड का लाभ उनको मिलेगा जिनके पास बी पी एल कार्ड होगा |
  • और यह योजना के लिए वे परिवार अप्लाई कर सकते है जिनके सामाजिक, आर्थिक और जातिगत , जनगणना के अंतर्गत शामिल है |
  • और अगर आपको राष्ट् खाध सुरक्षा अधिनियम का लाभ मिल रहा है तो आप भी इस कार्ड को बनवा सकते है |

Ayusman Card कैसे बनाते है | Online apply कैसे करते है

तो दोस्तों आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in को सर्च करना है और पहली लिंक पर क्लिक कर देना है |

  • फिर आपके सामने बेनेफिसिअरी लॉग इन पर क्लिक करना है
  • फिर आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना इसमें वो नंबर डालना है जो आधार कार्ड से लिंक हो तभी उस पर एक otp आयेगा, otp वेरीफाई कर लेना है |
  • फिर आपको वहा E – Kyc का आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है | और aunthetic प्रिकिरिया को पूरा कर लेना है |
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, उसमे आपको आपके परिवार के सभी सदस्य देखने को मिल जायेंगे फिर आपको उस व्यक्ति को सेलेक्ट करना है जिसका आयुष्मान कार्ड बन वाना है |
  • फिर आपको उस व्यक्ति के नाम के साइड में ekyc का आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है इसमें आपको live फोटो लगाने का आप्शन भी मिल जायेगा और और आप अपनी सेल्फी भी लगा सकते है अपलोड कर देना है |
  • फिर आपके सामने एडिशनल का आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा आपको उसमे अपनी सही – सही जानकारी को भर देना है
  • फिर जब सब भर जाये तो सबमिट आवेदन पर क्लिक कर दे
  • जब सब कुछ सही से होने पर 24 घंटे में आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जायेगा इसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते है |

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है तो दोस्तों जब आपका आयुष्मान कार्ड बन जाए तो आप उसे डाउनलोड कैसे करेंगे तो उसकी स्टेप्स में आपको बता देता हूँ तो चलिए जानते है |

Ayushman Card डाउनलोड कैसे करें?

तो चलिए दोस्तों अब जानते है की इसको हम डाउनलोड कैसे कर सकते है दोस्तों डाउनलोड करने के लिए आपको में कुछ स्टेप्स बता रहा हु आपको उनको फॉलो करना है आपका अतुस्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएग |

स्टेप 1. सबसे पहले आपको beneficiary.nha.gov.in को सर्च करना है इसके बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा आपको यहाँ पर बेनेफिसिअर को सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर डालना है otp वेरीफाई कर लेना है और निचे captcha डालकर लॉग इन पर क्लिक कर देना है |

स्टेप 2. इसके बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा आपको यहाँ scheme यही रहने देना है और sub scheme में भी PMJAY सेलेक्ट कर देना है  और सर्च में आधार कार्ड सेलेक्ट कर देना है |

स्टेप 3. बस इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन खुल कर आएगी और आपके परिवार के सारे सदस्य के नाम दिखेंगे आपको उन्ही नाम के साइड में डाउनलोड का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है |

बस इस तरह से आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

निष्कर्ष- Ayushman Card क्या है? Ayushman Card कैसे बनाते

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की Ayushman Card क्या है? Ayushman Card कैसे बनाते है तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी हेल्फुल लगी होगी दोस्तों इसमें आपको जो कुछ भी समझ में न आये तो मुझे कमेंट में जरुर बताये

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होतो  अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करे ताकि उनको भी इस योजना के बारे में पता चल सके तो चलते है दोस्तों मिलते है फिर ऐसे ही एक और नयी जानकारी के साथ अंत तक बने रहने के लिए धन्यबाद |

FAQs

क्या आयुष्मान कार्ड सभी के लिए है ?

जी हां लेकिन भारत का निवासी होना चाहिए |

आयुष्मान कार्ड में कितने तक इलाज फ्री होता है?

दोस्तों इसमें 5लाख तक का इलाज सरकार द्वारा किया जाता है |

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *