BSNL क्या है? BSNL रिचार्ज के सबसे सस्ते 7 बेस्ट Prepaid Plan 2024

Deepesh Mahobiya
9 Min Read

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की BSNL क्या है? BSNL रिचार्ज के सबसे सस्ते 7 बेस्ट prepaid Plan और इसमें हम आपको बताएँगे की कैसे आप इसका रिचार्ज कर सकते है दोस्तों आपको बता दे की BSNL का सबसे तेज रिचार्ज प्लान जिसे सुनकर आप चोक जायेंगे इसमें सबसे बेस्ट प्लान है 91 का है

दोस्तों अभी – अभी BSNL का रिचार्ज प्लान सभी के बीच में बहुत लोकप्रिये होता जा रहा है  आपको जानकारी के लिए बता दे की अब ये भारतीय संचार निगम लिमिटेड हमारे भारत देश की सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बताई जा रही है और इसमें बता दे बहुत सी टेलिकॉम कंपनी भी ऐड हो चुकी तो चलिए दोस्तों अब जानते है | की BSNL के रिचार्ज बारे में |

सामग्री तालिका
BSNL क्या है? (What is BSNL)
BSNL की फुल्फोर्म क्या है ?
BSNL का विवरण
BSNL रिचार्ज के सबसे सस्ते Prepaid  प्लान के बारे में जानते है
BSNL मोबाइल रिचार्ज paytm से ऐसे करें
निष्कर्ष – BSNL क्या है? BSNL रिचार्ज के सबसे सस्ते 7 बेस्ट prepaid Plan
FAQs

BSNL क्या है? (What is BSNL)

BSNL दोस्तों यह भारतीय राज्य की टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी है जिसको 15 सितम्बर 2000 को न्यू दिल्ली में स्थापित किया गया है और फिर इसको 1 अक्टूबर 2000 को दूरसंचार सेवाओं डीटीएस और दूरसंचार संचालन डीटीओ के पूर्व सभी सरकारी विभागों द्वारा इसको नेटवर्क को बढाने की अनुमति मिली

आपको बता दे की इसको हमारे भारत में सबसे बड़ी लैंडलाइन ब्रांड बेड सर्विस के नाम से जाना जाता है इसके शेयर मार्किट में 60% से जयादा शेयर्स है और जानकारी से पता चला है की इसको भारत की पांचवी telepo प्रोवाइडर कंपनी है यही है BSNL कंपनी |

BSNL की फुल्फोर्म क्या है ?

बीएसएनएल  की फुल्फोर्म है – भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat SancharNigam Limited )

BSNL का विवरण

बीएसएनएल मोबाइल एक सबसे बड़ी GCM की सेलुलर मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर है जिसकाहै नाम Callone है आपको बता दे की यह बीएसएनएल कंपनी अपनी सर्विस को कस्टमर तक पहुंचाता है जिसमे MPLS,P2P और इन्टरनेट लीज्ड लाइन्स आदि इसमें जुड़े हुए है साथ ही

इसमें फिच्सेदलिने और लैंडलाइन  जैसी सेवाएं बी प्रदान करता है यह एक CDMA टेक्नोलॉजी है और इसमें extensive ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है और बीएसएनएल अपनी खुद की इन्टरनेट सर्विस देता है जिसके लिए प्रीपेड या पोस्टपेड सर्विस लेनी पड़ती है

Google pay कस्टमर केयर नम्बर क्या है? Google pay Wrong Transaction रिफंड, कैसे ले सकते है 2024

Google pay कस्टमर केयर नम्बर क्या है? Google pay Wrong Transaction रिफंड, कैसे ले सकते है 2024

BSNL रिचार्ज के सबसे सस्ते Prepaid  प्लान के बारे में जानते है

दोस्तों वैसे तो हमें सबसे ज्यादा अनलिमिटेड कालिंग बाले प्लान की ज्यादा जरुरत पड़ती है तो चलिए उनके ही बारे जानते है जिसकी सुविधा हम ले सकते है और वो भी बिलकुल सस्ते में इसमें सबसे ज्यादा प्रीपेड प्लान ही आये हुए है तो चलिए जानते है BSNL के 7 सबसे सस्ते टॉप रिचार्ज प्लान के बारे में |

#1. 18 रूपये का रिचार्ज प्लान BSNL

यह ही सबसे सस्ता प्लान है जो सिर्फ 18 रूपये का है इसमें आपको 2 दिन की वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है इसमें आपको हर दिन 1 GB डाटा मिल जाता है | जो आपके अनलिमिटेड प्लान ख़तम होने पर ही ख़तम हो जाता है |

#2. 87 रूपये का BSNL रिचार्ज प्लान

BSNL 87 रूपये की प्लान की वेलिडिटी 14 दिन है जिसमे आपको हर दिन 1 GB डाटा प्रतिदिन मिल जाता है मतलब की ग्राहक 14 gb डाटा का इस्तेमाल इस प्लान के द्वारा कर सकता है | और इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा इस पैक में देखने को मिलती है एक बात और इसमें आपको One97 कम्युनिकेशन द्वारा ऑफर किया जाने वाला hardy mobile game की service भी दी जाती है |

#3. 99 रूपये का BSNL रिचार्ज प्लान

BSNL 99 रूपये के बेस्ट प्लान के साथ आपको 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा और इसमें सबसे बढ़िया आपको सुविधा मिलती है इसमें आपको फ्री कॉलर ट्यून की लगाने का ऑफर भी मिल जाता है

#4. 107 रूपये का BSNL रिचार्ज प्लान

ये आपके लिए सबसे बेस्ट प्लान है इसमें आपको 35 दिन की वेलिडिटी के साथ 200 मिनट लोकल और std कॉल के लिए मिल जाता है और इसके सभी ग्राहकों के लिए 35 दिन के लिए कुल 3 GB डाटा मिल जाता है |

#5. 108 रूपये का BSNL रिचार्ज प्लान

अब सभी ग्राहकों के लिए BSNL 108 रूपये के रिचार्ज प्लान के साथ मुंबई और दिल्ली में MTNL पर भी अनलिमिटेड call की सुविधा भी दी जा रही है और यह प्लान सिर्फ 1 GB डाटा ऑफर करता है और इसमें वेलिडिटी 28 दिन की दी जाती है |

#6. 118 रूपये का BSNL रिचार्ज प्लान

118 वाले BSNL रिचार्ज की वेलिडिटी 20 दिन है और इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाती है इस प्लान में सभी ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल एसटीडी पर बात कर सकते है इस प्लान में आपको डाटा हर दिन 0.5 GB डाटा मिल जाता है और इसके आलावा इसमें free PRBT की सुविधा मिल जाती है |

#7. 147 रूपये का BSNL रिचार्ज प्लान

BSNL के 147 के रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल जायेगी मतलब की इसमें लोकल और नेशनल रोमिंग कॉल फ्री रहेगी इस प्लान की वेलिडिटी 30 दिन की रहेगी और इसमें आपको कुल 10 GB डाटा ऑफ़र किया जाता है इस प्लान में आपको कॉलर ट्यून सेट करने का मौका भी मिल जाता है

BSNL मोबाइल रिचार्ज paytm से ऐसे करें

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में paytm ओपन कर लेना है |

स्टेप 2. फिर आपको यहाँ पर अपना BSNL नंबर डालना है

स्टेप 3. फिर आपको यहाँ पर BSNL Prepaid को सेलेक्ट करना है |

स्टेप 4. यहाँ पर आपको अपना circle सलेक्ट करना है |

स्टेप 5. इसके बाद आपको BSNL प्लान choose करना है |

इसके बाद आपको अपने paytm से पेमेंट कर देना है आपका रिचार्ज हो जायेगा |

निष्कर्ष – BSNL क्या है? BSNL रिचार्ज के सबसे सस्ते 7 बेस्ट prepaid Plan

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कीBSNL क्या है? BSNL रिचार्ज के सबसे सस्ते 7 बेस्ट prepaid Plan जिनसे आप अभी बहुत लाभ उठा सकते है तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी

तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना जिससे उनको भी BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे पता चले तो चलिए दोस्तों अब चलते है मिलते है ऐसे ही एक और आर्टिकल के साथ धन्यवाद |

FAQs

क्या BSNL गाँव में चलेगा?

अभी कुछ कह तो नही सकते कियोकी बीएसएनएल अभी गाँव में आया नही है |

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *