हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की Call Barring क्या है? Call Barring meaning in Hindi दोस्तो यह एक ऐसी सुविधा है जिसके बारे में कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहा है की Call Barring कितने प्रकार का होता है ।
Call Barring कैसे इस्तेमाल करते है इसका उपयोग किस काम के लिए किया जाता है । हम इसको किसी भी मोबाइल से कैसे हटा सकते है और हम इसका पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते है सबसे बड़ी बात जो आपको पता होनी चाहिए वो है की call Barring के क्या फायदे है
दोस्तो दुनिया में जितने भी मोबाइल बनाए गए है उन सभी मोबाइल में आपको ये सेटिंग्स जरूर देखने को मिलेंगी call Barring, और call forwarding , call waiting, Call Recorder, ये ऐसी सुविधा है जो सभी मोबाइल में दी जाती है चाहे फिर वो कीपैड मोबाइल ही क्यों न हो दोस्तो हम आपको बताएंगे की इस सुविधा को आप कैसे इस्तेमाल सकते है ।
दोस्तो आज की पोस्ट में हम बताएंगे की Call Barring क्या है? Call Barring meaning in Hindi के बारे में और इसको किस तरीके से यूज कर सकते है दोस्तो जब आप एक नया मोबाइल और sim लाते है तो उसमे कॉल करने के लिए कोई सेटिंग की जरूरत नही पड़ती है उसमे कॉल करने की सुविधा पहले से ही सेट होती है l
लेकिन अगर खुद से किसी कॉल को रोकना चाहते है जैसे incoming call ,Outgoing call, international call , इस तरह की कॉल को रोकना है तो आपको call Barring के बारे में जानना बहुत जरूरी है ।
तो अगर आप सही तरीके से अपने मोबाइल में इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना है क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे की Call Barring क्या है? Call Barring meaning in Hindi के बारे में स्टेप बाय स्टेप तो चलिए जानते है ।
Call Barring क्या है?।
Call Barring को सरल भाषा में समझे तो यह एक ऐसी सुविधा है जिसमे हम अपने हिसाब से incoming call, Outgoing call , international call, रोक सकते है आप अपने मोबाइल की आने या जाने वाली कॉल को खुद से रोक सकते है ।
इसमें आपको इन सभी कॉल को रोकने के लिए अलग – अलग सेटिंग दी गई है इसमें आप एक ऑन रखना चाहते है तो वो भी रख सकते है दोस्तो इसका इस्तेमाल आप इस काम के लिए भी कर सकते है जैसे आपके मोबाइल नंबर पर कोई बार बार कॉल कर रहा है तो आप खुद से उसका कॉल को रोक सकते है।
दोस्तो कई बार ऐसा भी होता है की जैसे हम कही चले जाते है तो वहा हम रोमिंग हो जाते है और वहा पर कॉल रिसीव करने के पैसे लगते है और outgoing call करने के ज्यादा पैसे लगते है ऐसे में आप रोमिंग कॉल को रोक कर चार्जेस से बच सकते है । तो दोस्तो अब आगे की जानकारी की ओर चलते है ।
Call Barring Meaning in Hindi
Call Barring कितने प्रकार की होती है?
तो दोस्तो हमने आपको बताया की call Barring क्या है तो अब आपके मन में आता होगा की यह कितने प्रकार का होता हैं और सभी में अलग प्रकार से सेटिंग करनी होती है । तो चलिए जानते है अब विस्तार से ।
Call Barring के प्रकार.
1. All Incoming Call.
2. Incoming Calls While Roaming
3. International Outgoing Calls Except to Home PLMN
4. International Outgoing Calls
5. All Outgoing Calls
Call Forwarding कैसे करते है – कॉल फारवर्डिंग क्या है 2023
Call Waiting क्या है? Call Waiting कैसे सेट करें? 2024
BSNL क्या है? BSNL रिचार्ज के सबसे सस्ते 7 बेस्ट Prepaid Plan 2024
Call Barring का उपयोग.
#1 All Incoming Calls
incoming calls setting का मतलब होता है आप अपने मोबाइल नंबर पर आने वाली सभी कॉल को रोकना चाहते हैं और इस सेटिंग को करने पर आप सभी को कॉल कर सकते है ।
#2. Incoming Calls While Roming
इस सेटिंग को करने पर आपके मोबाइल पर सिर्फ रोमिंग वाली incoming कॉल बंद होंगी मतलब आप ऐसी जगह होते है जहा रोमिंग कॉल होती है इस वक्त आपको इनकमिंग कॉल नहीं आयेगी ।
#3. International Outgoing Calls Except to Home PLMN
इस कॉल सेटिंग का मतलब होता है की आप इंटरनेशनल कॉल को ही रोक सकते है मतलब की आप किसी दूसरे देश की कॉल आपके मोबाइल पर नही आ सकेगी ।
#4. International Outgoing Calls
इस सेटिंग का मतलब होता है की अगर आप किसी दूसरे देश में रहते है तो आप सिर्फ उसी देश के लोगो को कॉल कर सकते है जिस देश में आप रहते है ।
#5. All Outgoing Calls
इस सेटिंग का मतलब होता है आपके मोबाइल की सभी आउटगोइंग सेवाएं बंद कर दी जाती है मतलब आप किसी को कॉल नही कर सकते है सिर इनकमिंग कॉल आ सकती है आपके मोबाइल में ।
Call Barring कैसे करें ?
दोस्तो Call Barring की सेटिंग सभी मोबाइल में आती है तो चलिए जानते है इसको हम अपने मोबाइल में कैसे इस्तेमाल कर सकते है और यह सेटिंग पर कहा से जा सकतें है । आपको मेरे साथ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है ।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डायल ऐप पर चले जाना है और सेटिंग पर क्लिक करना है।
स्टेप 2. फिर आपको सबसे नीचे Advanced Satting पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. फिर आपको नीचे स्क्रॉल करना है और आपको Call Barring का ऑप्शन दिख जायेगा । आपको उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप 4. फिर आपको आपकी sim card सेलेक्ट करना है
स्टेप 5. अब आप यहां से किसी भी सेटिंग को ऑन कर सकते है ।
इस तरीके से आप यह सेटिंग को ऑन कर सकते है और दोस्तो जब आप call Barring की सेटिंग करते है तो आपको एक पासवर्ड डालना होता है जिस भी sim की आप सेटिंग ऑन करना चाहते हैं।
Call Barring कैसे बंद करें ।
तो दोस्तो यदि आपने नियम के अनुसार कॉल बेरिंग ऑप्शन को ऑन कर लिया है लेकिन अब आप उस सेटिंग को बंद करना चाहते है तो आप इन कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको उसी सेटिंग पर जाना है जहा से आपने call Barring setting ऑन की थी
- जब आप उसी जगह पहुंच जाते है तो आपको ऑन/ ऑफ करने का ऑप्शन दिख जायेगा ।
दोस्तो इस तरीके से आप बंद कर सकते है इसमें जब आप बंद करोगे तो आपसे वही पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपने सेटिंग ऑन करते समय डाला था ।
Call Barring पासवर्ड कैसे हटाएं ?
दोस्तो यदि आपने call Barring की सेटिंग ऑन की थी किसी कारण से और अब आप उस सेटिंग को बंद करना चाहते है
तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को फैक्ट्री रीसेट करना है फिर ऐसा करने पर आपके मोबाइल का सारा डाटा हटाकर फिर से फैक्ट्री सेटिंग पर ले जायेगा जिससे भूले हुए पासवर्ड को हटा दिया जायेगा इस तरीके से call Barring पासवर्ड हटा सकते है ।
Call Barring ऑन करने पर क्या होता है?
call Barring आपको अपने गैलेक्सी फोन पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रोकने की अनुमति देता है। यह उस समय के लिए बिल्कुल सही है जब आप विदेश में हों या यदि आपके पास एक कार्य और व्यक्तिगत सिम जुड़ा हुआ है और आप नहीं चाहते कि आपकी छुट्टी के दिन आपके कार्य नंबर के माध्यम से संपर्क किया जाए।
Call Barring के फायदे क्या है ?
दोस्तो बहुत से लोगो का कहना होता है की Call Barring के क्या फायदे हो सकते है अगर किसी का कॉल रोकना है तो मोबाइल ही बंद न कर देते है तो कॉल ही बंद हो जाएगी ।
#1 जब आप रोमिंग में रहोगे तो आपके incoming call पर चार्ज लगता है और outgoing call में ज्यादा चार्ज लगता है तो ऐसे में आप कॉल बेरिंग का इस्तेमाल कर सकते है ।
#2 दोस्तो कई बार ऐसा होता है की हमारे मोबाइल पर किसी दूसरे देश से कॉल आ जाता है और अगर हम उसको काल कर देते है तो बहुत ज्यादा चार्ज लग जाता है और अगर आप कॉल बेरिंग ऑन करे रहते है तो दूसरे देश से कॉल आ ही नही सकता है।
#3 दोस्तो ऐसा भी होता है जैसे अगर आपका भाई दूसरे देश में रहते है और आप चाहते है की कॉल सिर्फ उन्ही को लगे तो यह आप कॉल बेरिंग से कर सकते है ।
जिओ कॉल बैरिंग के लिए 4 अंकों का पासवर्ड क्या है?
दोस्तों कॉल सेटिंग्स के भीतर, कॉल बैरिंग पर टैप करें। सभी इनकमिंग पर टैप करें जिसमें शुरू में “अक्षम” लिखा होना चाहिए अब आपका कॉल बैरिंग पासवर्ड डालें. अधिकांश मामलों में, यह या तो 0000 या 1234 होगा इसी में
Vi के लिए कॉल बर्रिंग पासवर्ड क्या है?
दोस्तों इनकमिंग कॉल को नेटवर्क द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा और कॉल नहीं लगेगी। अपना बैरिंग पासवर्ड दर्ज करें ( डिफ़ॉल्ट 0000 है ) और कॉल बैरिंग चालू या बंद करने के लिए ओके दबाएं
निष्कर्ष – Call Barring क्या है? Call Barring meaning in Hindi
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की Call Barring क्या है? Call Barring meaning in Hindi तो दोस्तो Call Barring की पूरी जानकारी हमने आपको दी उम्मीद करता हूं की आपको मेरे द्वारा दी गईं जानकारी अच्छी लगी होगी पसंद आई होगी तो दोस्तो यदि इससे रिलेटेड को कॉमेंट हो तो आप मुझे कमेंट कर सकते है
में आपको जरूर रिप्लाई दूंगा तो उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी हेलफुल लगी होगी अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस आर्टिकल के बारे में पता चले तो चलते है दोस्तो मिलते है ऐसे ही नई जानकारी के साथ धन्यवाद।
FAQs
क्या Call Barring ऑन रखना चाहिए ?
दोस्तो ये आपके ऊपर है आप इस सेटिंग को ऑन रखना चाहते हैं या ऑफ
इस सेटिंग को कब ऑन रखना चाहिए?
दोस्तो जब आपको किसी भी तरह की कॉल को रोकना हो ।
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com