CSC Registration Kaise Kare 2024 : यदि आप भी CSC Registration करना चाहते है तो जाने पूरी प्रोसेस 2024

Deepesh Mahobiya
7 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले है की CSC Registration Kaise Kare 2024 और किस तरीके से ऑनलाइन आप CSC रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसमें हम ये भी बताएंगे की CSC क्या है इसका क्या उपयोग होता है ।

दोस्तो CSC एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप सभी प्रकार के फार्म को भर सकते है और सभी प्रकार की ऑनलाइन सुविधाए प्राप्त कर सकते है दोस्तो CSC का रजिस्ट्रेशन दोनो तरीको से हो जाता है ऑनलाइन भी और ऑफलाइन भी CSC एक पोर्टल होता है ।

सीएससी में रजिस्ट्रेशन ले लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है जो आपको हम इस आर्टिकल में बताने वाले है तो दोस्तो पूरी जानकारी के लिए मेरे साथ आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना है तो चलिए जानते है विस्तार से ।

सीएससी एक ऐसी ऑनलाइन सुविधा है जिसमे सभी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म भरने की id प्राप्त हो जाती है  CSC का फुलफॉर्म होता है कॉमन सर्विस कमीशन ये CSC विभिन्न डिजिटल सेवाओं जैसे आधार कार्ड नामांकन,

ऑनलाइन बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज आदि के लिए वन-स्टॉप शॉप का काम करते हैं। CSC स्थानीय उद्यमियों द्वारा चलाए जाते हैं जिन्हें ये सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रशिक्षित किया जाता है सामान्य सेवा केंद्र को चलाने के लिए,

प्रत्येक केंद्र पर एक वीएलई अर्थात ग्राम स्तर की उद्यमिता का चयन किया जाता है जो सामान्य सेवा केंद्र का संचालन करती है और भारत के प्रत्येक नागरिक तक पहुँचती है ये कहलाती है सीएससी सुविधा

दोस्तो CSC के रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है जिससे आपका फॉर्म भरने में कोई दिक्कत ना आए तो चलो जानते है ।

तो दोस्तो आपको इतने डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिससे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सही तरीके से पूर्ण कर सकते है ।

Jio Finance App क्या है Jio Finance App का इस्तेमाल कैसे करें 2024

Ladli Behna Aawas Yojana : पहली किस्त कैसे चेक करें 2024

तो चलो दोस्तो अब जानते है की हम कैसे CSC का आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है दोस्तो इसके आपके पास ये डॉक्यूमेट्स होना जरूरी है जो हमे ऊपर बताए है

स्टेप 1. दोस्तो सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है ।

स्टेप 2. फिर आपको ऐसा इंटरफेस दिखेगा आपको यहां पर Get started पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. इसके बाद आपके सामने डॉक्यूमेंट का दिखेंगे फिर आपको नीचे स्क्रॉल करना है और बॉक्स को टिक करके Get started पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. फिर आपको TEC certificate नंबर और नीचे BC certificate नंबर डालकर Validate पर क्लिक करना है फिर नीचे अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ डालनी है जेंडर सेलेक्ट करना है फिर मोबाइल नंबर डालकर sand OTP पर क्लिक करना है और ओटीपी डालकर सत्यापित करना है

फिर Additional personal details डालनी है ।

फिर kiyosk detail डालनी है

फिर आपको captcha code भरकर और बॉक्स में tik करके Next पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. अब आपको यह Email और पेन नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है

स्टेप 6. फिर आपको Bank details डालकर Next पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. अब आपको यहां पर Submit Document पर आपको सभी डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करना है

और नीचे स्क्रॉल करके बॉक्स में tik करके Next पर क्लिक करना है।

आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा आपको इसका रिफरेंस नंबर की स्क्रीनशॉट लेकर रख लेना है ।

दोस्तो आपको इसका रिफरेंस लगेगा आपको इसका स्टेट्स चेक करने के लिए

स्टेप 1. आपको वही लास्ट में चेक स्टेटस पर क्लिक करना और फिर रिफरेंस नंबर डालकर और ईमेल अड्रेस डालकर और captcha भरकर कर सबमिट पर क्लिक करना है।

तो दोस्तो इस तरीके से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है दोस्तो अभी आपका रजिस्ट्रेशन पूरा complete नही हुआ है ।

स्टेप 1. आपको ओपन करना है फिर साइन इन पर क्लिक करना है ।

स्टेप 2. फिर आपको proceed पर क्लिक करना है

स्टेप 3 फिर आपको यहां पर रिफरेंस नंबर, सिक्योर कोड , मोबाइल नंबर डालकर proceed to capture video पर क्लिक करना है फिर आपके सामने वो कंडीशन आयेंगे वो आपको उस वीडियो के स्टार्ट होते ही बोलना है

स्टेप 4. अब आपको यहां Allow कर देना है ।

स्टेप 5.फिर आपको proceed पर क्लिक करना है ।

तो दोस्तो इस तरीके से आपका CSC Registration प्रक्रिया कंप्लीट हो जाती है इस तरीके आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की CSC Registration Kaise Kare 2024 दोस्तो इसमें हमने आपको स्टेप बाय स्टेप पुरी जानकारी दी है जिससे आपका CSC रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाए तो दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले तो चलो दोस्तो मिलते है ऐसे ही एक और जानकारी के साथ धन्यवाद।

CSC ID कौन ले सकता है?

देश का कोई भी नागरिक CSC Centre खोल सकता है। लेकिन इसके लिए उन्हें सीएससी आईडी की जरूरत है। यह CSC ID Online भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती ।

CSC लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है. आप register.csc.gov.in पर जनसेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *