Email Id कैसे बनाएं? Email Id का password कैसे change करें 2024

Deepesh Mahobiya
6 Min Read

Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Email Id कैसे बनाएं? Email Id का password कैसे change करें के बारे में बताने वाला हूँ आपको में step by step पूरी जानकारी दूंगा | और हम जानेंगे की email id क्या होती है |

दोस्तों अगर आप सच में इस यह सब सीखना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना है में आपको बिलकुल आसान भाषा में समझाऊंगा, दोस्तों आज के समय में email id के बिना कोई भी नही रह सकता |

और हर एक मोबाइल में यह देखने को मिलती रहती है| लेकिन क्या होता है यह जादा टाइम की बनी हुई रहती है तो इसका पासवर्ड हम भूल जाते है तो बहुत परेशानी आती है उसी को देखते हुए मेने यह आर्टिकल लिखने की कोशिश की तो चलिए दोस्तों जान लेते है |

Email Id (Gmail) क्या है?

दोस्तों Email id क्या होता में में आपको बता देता हु ईमेल Id का मतलब होता है जैसे आप जीमेल पर अपनी एक आईडी बनाते जैसे किसी भी गमिल या किसी भी मेलिंग सर्विस पे आप जीमेल का अच्कोंत बनाते है तो जैसे आपका नाम मान लीजिये दीपेश है तो deepesh@gmail.com ऐसे कुछ अक्षर जुड़कर एक नाम बनाते है जिसको हम Gmail Id कहते है फिर इस Email id पर आपको कोई भी व्यक्ति आपको मेल कर सकता है इसी को Email या Gmail Id कहते है |

Email Id कैसे बनाते है?

Email id कैसे बनाएं? चलिए दोस्तों आपने जान लिया की gmail id क्या है अब जान लेते है की इसको कैसे बनाते है या कैसे create करते है दोस्तों बने रहिये मेरे साथ आपको में step by स्टेप बताने वाला हूँ दोस्तों आज के समय में यह सबको बनाना आना चाहिए कियोकी मोबाइल सबके पास होता है |

स्टेप 1.सबसे पहले आपको अपने gmail-id पे जाना है

स्टेप 2. फिर आपको right साईट icon पर क्लिक करना है और वह पर add another account पर क्लिक करना है |

स्टेप 3. Set up ईमेल में यहाँ पर आपको  Google पर क्लिक करना है |

स्टेप 4. फिर आपको कुछ ऐसा इंटर फेस दिखेगा आपको create account पर क्लिक करना है | और  फिर For my personal use पर क्लिक करना है |

स्टेप 5. फिर आपको अपना नाम डालना है और surname डालना है और next करना है |

स्टेप 6. फिर आपको अपनी date of birth और gender डालकर next कर देना है \

स्टेप 7. फिर आपको gmail address में अपना name डालना है और एक अंक लगाना है फिर next पर क्लिक कर देना है

स्टेप 8. फिर आपको इक pasward बनाना है और next करना है |

स्टेप 9. फिर yes, i’m in पर क्लिक करना है |

स्टेप 10. बस आपका अकाउंट बन गया फिर next पर क्लिक कर देना है |

स्टेप 11. फिर आपको i agree पर क्लिक करना है |

दोस्तों इतने में आपकी Gmail id बन जाती है | दोस्तों तो कैसी लगी यह जानकरी मुझे जरुर बताये चलिए अब जान लेते है की कैसे Email id का पासवर्ड change करे |

Email-Id का password कैसे change करें ?

तो दोस्तों बने रहिये मेरे साथ लास्ट तक में आपको step by step बताने वाला हु और बने रहिये इस आर्टिकल में अंत तक तो चलिए दोस्तों बता देता हूँ

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपना जीमेल अकाउंट ओपन कर लेना है और profile के iconपे क्लिक करना है |

स्टेप 2. फिर जिस भी अकाउंट का आपको पासवर्ड change करना है उसे सेलेक्ट करे |

स्टेप 3 manage your account पर क्लिक करे |

स्टेप 4. फिर आपको यहाँ पे security के आप्शन पर क्लिक करना है | फिर थोड़े नीचे जाना है और आपको password का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है \

स्टेप 5. फिर आपको यहाँ पे अपना पुराना password डालना है | next करना है |

स्टेप 6. फिर यहाँ आपको new password और confirm new password बनाना है और change password पे क्लिक करना है |

आपका पासवर्ड बदल जायेगा तो दोस्तों केसी लगी यह जानकारी मुझे कमेंट करके जरुर बताये ऐसे ही और जानकारी के लिए बने रहे मेरे साथ

तो दोस्तों आप सीख ही गये होंगे की कैसे password changeकरते है

निष्कर्ष- Email Id कैसे बनाएं? Email Id का password कैसे change करें 2024

तो दोस्तों आपको यह जानकारी केसी लगी मुझे कमेंट में जरुर बताये उम्मीद करता हूँ की आप सीख ही गए होंगे की कैसे पासवर्ड change किया जाता है तो यह जानकारी आप अपने दोस्तों को भी बता या उसके साथ भी शेयर कर सकते हा जिससे वो भी इस समस्या से बाहर निकल सकें दोस्तों अगर इसमें आपको कुछ समझ न आया हो तो मुझे कमेट करिए गा में आपको जरुर इस समस्या का हल बताऊंगा तो दोस्तों धन्यबाद आप मेरे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे वैरी थैंक्यू |

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *