Email ID क्या है? Email ID कैसे बनाएं? पूरी जानकारी 2024

Deepesh Mahobiya
9 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले है Email ID क्या है? Email ID कैसे बनाएं? Email का इतिहास क्या है और Email के प्रकार कितने होते है ये सब जानकारी आपको में इसमें बताने वाला हु दोस्तो ईमेल बनाने का पूरा प्रोसेस बताऊंगा

जिससे आप घर बैठे मोबाइल से ही ईमेल आईडी बना सकते है दोस्तो आज के इस जमाने में ईमेल आईडी मानो व्यक्ति से ऐसे जुड़ गई है की अगर आपने एंडोरॉयड मोबाइल लिया तो ,उसको चलने के लिए आपके पास ईमेल आईडी का होना बहुत जरूरी होता है तभी आप उस मोबाइल का यूज कर सकते है।

दोस्तो और ईमेल आईडी इतनी जरूरी हो गई है की अगर आप किसी भी एप को या किसी भी चीज का Account बनाते है तो उसमे ईमेल को जरूरत होती है तभी आप अकाउंट बना सकते है यहां तक की दोस्तो अब तो सरकारी डॉक्युमेंट्स में भी ईमेल की जरूरत पड़ती है ।

इसलिए दोस्तो में आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की Email ID क्या है? Email ID कैसे बनाएं? इसका प्रोसेस आप स्टेप बाय स्टेप समझ लेना ये आपके लिए बहुत जरूरी होने वाली है तो चलिए जानते है विस्तार से ।

ईमेल एक इंटरनेट की बहुत बड़ी सेवा है जो आपको फ्री में दी जाती है ईमेल एक ऐसा इलेक्ट्रनिक संदेश होता है जिसको हम एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर भेज सकते है ईमेल का इस्तेमाल व्यक्तियों के समूह के बीच भौगोलिक रूप से हजारों मील दूर हो सकता है ।

ईमेल का उपयोग लिखित संदेश को send करने के लिए किया जाता है। दोस्तो आपको बता दे की ईमेल को मेल सर्वर के माध्यम से भेजा जाता है लेकिन अब मोबाइल से भी भेज सकते है वेब पेज की तरह यह ईमेल भी होती हैं जिस पर ईमेल भेजी जाती हैं ईमेल का का संदेश प्राप्त करना और संदेश भेजने के लिए किया जाता है ।

WhatsApp Feature : WhatsApp में आने वाले है 2 New WhatsApp Feature 2024

रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? जाने पूरा तरीका -2024

मोबाइल से आनलाइन ट्रेन टिकेट बुक कैसे करे? जाने पूरा तरीका – 2024

तो दोस्तो आपको पता चल ही गया होगा की ईमेल आईडी किसे कहते है या क्या होती है तो दोस्तो अब हम आपको बताने वाले है की Email ID कैसे बनाए के बारे तो आपको इसमें हम जितनी स्टेप बताएंगे आपको उस स्टेप को फॉलो करना है । दोस्तो ईमेल आईडी सभी हर वक्त काम पड़ने वालीं है इसलिए इसको अच्छे से बनाना चाहिए

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इस App को ओपन करना है

स्टेप 2. प्रोफाइल वाले icon पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब आपको Add another account पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. अब आपको Google पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. फिर आपको Create Account पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिख रहे होंगे आपको for my personal use पर क्लिक करना है और next पर क्लिक करना है

स्टेप 7. अब आपको यहां पर Name or surname डालना है और next पर क्लिक करना है।

स्टेप 8. अब आपको Date of Birth और gender select करना है और next पर क्लिक करना है।

स्टेप 9. अब आपको अपनी Email ID चुन लेना है और next पर क्लिक करना है।

स्टेप 10. अब आपको अपना पासवर्ड बनाना है 8 अंक का और next पर क्लिक करना है।

स्टेप 11. अब आपको yes i’am in पर क्लिक करना है

स्टेप 12. अब next पर क्लिक करना है

स्टेप 13. i Agree पर क्लिक करें।

बस आपकी ईमेल आईडी बन गई है सफलता पूर्वक आप इसको फिर से उसी ईमेल एप को खोलकर देख सकते है तो दोस्तो इस तरीके से आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से ईमेल आईडी बना सकते है

ईमेल का इतिहास क्या आप जानते है ईमेल का अविष्कार किसने किया है दोस्तो दुनिया का सबसे पहला ईमेल Ray Tomlinson के द्वारा सन् 1971 में भेजा गया था Tomlinson ने उसे खुद ही भेजा था एक टेस्ट ईमेल के तौर पर दोस्तो उस टाइम पे किसी को पता नही था की ईमेल कैसे लिखा जाता था तो

उनने सबसे पहले QWERTYUIOP ऐसा कुछ लिख कर भेजा था और ईमेल को अपने आस पास भेजने के बाबूजूद भी उस मेल मैसेज को ARPANET के माध्यम से ट्रांसलिट किया गया था । इसी वजह से उन्हें ईमेल का जन्मदाता भी कहा जाता है इस तरह हुआ था ईमेल का जन्म लेकिन सभी लोग जानते ही होंगे की ईमेल क्या होती है ।

दोस्तो अभी हमने जाना की ईमेल का इतिहास क्या है तो अब हम जानने वाले है की ईमेल के कितने प्रकार होते है किस मैसेज को क्या बोला जाता हैं ।

#1. Welcome Email: वे ईमेल जो आपके ईमेल में सदस्य add होने पर 24 घंटे के अंदर भेजे जाते है welcome Email कहलाते है ।

#2. Newsletter Email : यह ईमेल आपके व्यवसाय या समाचार के लिए उपयोग किए जाते है जिनको अपडेट करते रहना होता है Newsletter Email कहलाते है

#3. Promotional mail: ये वो ईमेल होते है जो किसी साइट को प्रमोट करने या ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता हैं।

#4. Survey Email : ये ईमेल का उपयोग आप अपने ग्राहकों को प्रोडक्ट की जानकारी के लिए कर सकते है

#5. Product Release Email : ये ईमेल का इस्तेमाल हम प्रोडक्ट रिलीज होने पर लिख कर sand कर सकते है ।

दोस्तो आज के समय में ईमेल आईडी के इतने सारे फायदे है की बिना ईमेल के कोई काम ही नहीं हो रहा है है एक चीज या डॉक्युमेंट्स में ईमेल आईडी का प्रयोग होता है तो चलिए जानते है इसके फायदे क्या है

  • दोस्तो आज कल ऐसे मोबाइल भी आ रहे है जो बिना ईमेल आईडी के खुलते ही नही है ।
  • ईमेल आईडी है आपके पास तो आप कोई भी गेम या एप अकाउंट बना सकते हैं।
  • किसी भी सोशल मीडिया का अकाउंट बना सकते हैं।
  • और अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास इक ईमेल का होना बहुत जरूरी है ।
  • अगर आप किसी भी चीज की सूचना पाना चाहते है तो ईमेल का होना जरूरी है।

दोस्तो इस तरह से बहुत से फायदे है ईमेल के दोस्तो आपको हमने ऊपर पूरी डिटेल के साथ email ID बनाना सिखाया है जिससे आप सही तरीके से ईमेल आईडी बना सकते हैं।

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की Email ID क्या है? Email ID कैसे बनाएं? दोस्तो इससे रिलेटेड कोई दिक्कत हो तो मुझे कमेंट करें आपको पूरी तरह से हेल्प करूंगा तो दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे जिससे उनको भी इसके बारे पता चले तो दोस्तो चलते है मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

Email ID कैसे बनाए ?

दोस्तो ईमेल आईडी होना बहुत जरुरी है इसलिए हमने ईमेल आईडी कैसे बनाते है इसकी प्रोसेस इस आर्टिकल में दी है आप उनको फॉलो करके बना सकते है ।

Email ID क्या है ?

Email ID एक electranic संदेश भेजने वाली सुविधा है।

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *