हाय नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं FASTag KYC Pending 2025 कैसे ठीक करें के बारे में दोस्तों इसमें हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड बताने वाले हैं दोस्तों अगर आपका फास्ट टैग में केवाईसी पेंडिंग दिख रहा है
तो सबसे पहले आपको अपने सारी स्थिति को चेक कर लेना है और दोस्तों इसमें हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि इस गाइड में आपको क्या बताया जाएगा केवाईसी पेंडिंग क्यों दिखता है इसका कारण क्या है इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है जो कि आपको लगने वाले हैं
और FASTag KYC Pending 2025 कैसे ठीक किया जा सकता है इसके बारे में भी बताएंगे और केवाईसी पेंडिंग क्यों आता है इसके बारे में भी हम आपको विस्तार से बताएंगे दोस्तों इसमें यह इशू क्यों आता है इसको आप कैसे पहचान सकते हैं इसके बारे में भी हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं
तो इसमें हम आपको कुछ टिप भी देंगे जो कि आपका काम में आएंगे तो चली दोस्तों विस्तार से जानते हैं आखिर यह क्या है इसको समझते हैं विस्तार से।

Fastag kyc पेंडिंग क्यों आता है?
तो दोस्तों सबसे पहले हम पहले प्रॉब्लम के बारे में बात कर लेते हैं तो दोस्तों सबसे पहले तो आपको बता दे केवाईसी कभी हुई ही नहीं या 2 साल पूरे होने पर नॉन केवाईसी वॉलेट एक्सपायर हुआ है ऐसे मामले में रिचार्ज रिस्टिक हो सकता है।
जैसे डॉक्यूमेंट रिजेक्ट (धुंधला, गलत फॉर्मेट ,साइज नाम, आरसी मिसमैच
बन भी कल बन फास्टैग के तहत एक ही गाड़ी पर कई टैग होने पर पुराने टैग निष्क्रिय हो जाते हैं केवाईसी स्टेटस में दिक्कत देख सकती है इसकी वजह से भी।
अपनी फास्ट टैग इशूअर कैसे पहचाने?
- तो दोस्तों दूसरा क्वेश्चन आता है कि अपनी फास्ट टैग इशू कैसे पहचान सकते हैं दोस्तों चलिए हम आपको बताते हैं।
- अगर आपका टैग IHMCL / NHAI का है माय फास्टैग एप से खरीदा लिंक्ड तो केवाईसी IHMCL पोर्टल पर होगी।
- अगर टैग बैंक पेमेंट बैंक से लिया है तो केवाईसी इस बैंक एप पर करनी होगी NETC की सूची से अपने यीशु की साइट ऐप पर जाना है।
1 IHMCL/NHAI FASTag KYC Pending 2025 कैसे ठीक करें?
तो चलिए दोस्तों हम आपको इसकी केवाईसी पेंडिंग को ठीक करना बताते हैं।
स्टेप 1 तो सबसे पहले दोस्तों आपको इसको लॉगिन करना है इस वेबसाइट पर जाकर https://fastag.ihmcl.com पर जाना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी पासवर्ड द्वारा लोगों कर लेना है।
स्टेप 2 my प्रोफाइल
इसके बाद आपको माय प्रोफाइल में केवाईसी करने के लिए माय प्रोफाइल पेज में केवाईसी टाइप दिखेगा आपको उसको ओपन करना है।
स्टेप 3 कस्टमर type चुने
तो दोस्तों इसके बाद आपको कस्टमर टाइप चुना है जैसे इंडिविजुअल या नों इंडिविजुअल
स्टेप 4 डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- डॉक्यूमेंट आपको आईडी प्रूफ के लिए पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
- एड्रेस प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी
- आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भीलगेगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- File format JPG/JPEG/PNG/PDF प्रीति फाइल 5MB तक स्वीकार की जाएगी।
- घोषणा को टेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 स्टेटस चेक करें
स्टेटस चेक करने के लिए आपको माय प्रोफाइल में केवाईसी स्टेटस देखे सामान्यतः अधिकतम 7 दिन के बाद या वेरीफिकेशन पूरा हो जाता है।
टिप: अपलोड करने से पहले फोटो स्कैन साफ क्रॉप्ड और नाम डेट ऑफ बर्थ पता आरसी और आईडी एड्रेस प्रूफ से सब कुछ मैच होना चाहिए कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए किसी स्पेलिंग भी गलत नहीं होनी चाहिए डॉक्यूमेंट केवाईसी रिजेक्ट कर देता है।
2 बैंक/पेमेंट बैंक फास्टैग में केवाईसी पेंडिंग कैसे ठीक करें?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको बैंक ऐप खोले जैसे (एचडीएफसी आईसीआईसीआई एक्सिस एसबीआई पीएनबी पेटीएम पेमेंट बैंक आदि)
स्टेप 2 मैनेज फास्ट्रेक केवाईसी क्षेत्र में जाना है
कंप्लीट अपडेट केवाईसी ऑप्शन को चुना है।
स्टेप 3 डॉक्यूमेंट वीडियो केवाईसी
इसके बाद मांगे गए आईडी एड्रेस प्रूफ पैन कार्ड आदि सबमिट करना है कई बैंक वीडियो केवाईसी भी सपोर्ट करते हैं उदाहरण के लिए एचडीएफसी बैंक वीडियो केवाईसी मांगता है।
स्टेप 4 सबमिट करें और स्टेटस देखे
इसके बाद आपको बैंक प्रोसेसिंग पूरी होने पर वेरीफाइड अप्रूव्ड दिखेगा।
यीशु पहचान के लिए उनकी साइट पर जाने के लिए NETC की सूची लिंक उपयोग करें ।
जरूरी दस्तावेज
- RC
- ID PROOF पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस
- ADDRESS PROOF – ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट वोटर आईडी बैंक स्टेटमेंट यूटिलिटी बिल।
- पासपोर्ट साइज फोटोस
आम कारण + तुरंत समाधान
RC-नाम/ID-नाम मिसमैच → RC मालिक का नाम/पता जैसा है वैसा ही भरें; करेक्शन के बाद दोबारा अपलोड करें।
धुंधला/कटा स्कैन → हाई-रिज़ॉल्यूशन, साफ़ स्कैन/फोटो अपलोड करें (5 MB सीमा का ध्यान रखें)। IHMCL
एक गाड़ी पर कई FASTag → पुराने टैग बंद करवाएं; OVOT के तहत एक वाहन पर केवल 1 एक्टिव FASTag मान्य है। IHMCL
Non-KYC Wallet की 2-वर्ष सीमा पार → KYC अपग्रेड करें; रिचार्ज प्रतिबंध हट जाएगा (पेंडिंग बैलेंस उपयोग-हो सकता है/लो-बैलेंस पर ब्लॉक)। IHMCL
स्टेटस लंबे समय से Pending → इशूअर सपोर्ट पर टिकट उठाएं; IHMCL/NHAI हेल्पलाइन 1033 पर भी सहायता लें। IHMCL
नियम टाइमलाइन जिनका ध्यान रखना है?
तो दोस्तों केवाईसी इसकी अनिवार्य है लोन केवाईसी आउटडेटेड केवाईसी पर रिचार्ज प्रबंध टैग ब्लैक लिस्ट हो सकता है IHMCL उपयोगकर्ताओं को केवाईसी रिमाइंडर एसएमएस मिलते हैं दिन 639/7 01/730 से 731) IHMCL
वन व्हीकल वन फास्ट टैग एक वाहन के लिए केवल एक सक्रिय फास्ट टैग पुराने डुप्लीकेट टैग निष्क्रिय किए जाते हैं।
फेक फोन पे डाउनलोड करने से कैसे बचे? पुरी जानकारी
हेल्प और उपयोगी लिंक?
- IHMCL/NHAI FASTAG पोर्टल
- fastag.ihmcl.com ( केवाईसी स्टेटस प्रोफाइल)
- IHMCL हेल्पलाइन
- 1033 ( ताल फास्ट टैग संबंधित सहायता)
- वीडियो केवाईसी का उदाहरण
- बैंक साइट ऐप से पूरी की जा सकती है।
HDFC BANK
फोन पे Kyc कैसे करें स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
निष्कर्ष – FASTag KYC Pending 2025
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया FASTag KYC Pending 2025 ठीक करने के तरीके तो दोस्तों आज 2025 में केवाईसी पेंडिंग ठीक करने का सबसे तेज तरीका है अपने इशू के सही पोर्टल ऐप में जाकर साफ मिलन योग डॉक्यूमेंट अपलोड करना वन व्हीकल वन टाइम नियम का पालन करना
और स्टेटस पर नजर रखना IHMCL मामलों में 7 दिन के अंदर तट माने तोउससे ज्यादा देरी पर यीशु सपोर्ट 1033 हेल्पलाइन से फॉलो कर सकते हैं तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है
तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
FAQs
केवाईसी पेंडिंग का मतलब क्या है?
तो दोस्तों अगर आपका फास्ट टैग अकाउंट वॉलेट की में केवाईसी अधूरी एक्सपायर है इसलिए रिचार्ज उपयोग पर ड्रॉप सीमा लग सकती है तुरंत केवाईसी अपडेट करें।
IHMCL मैं केवाईसी करने में कितना समय लगता है?
आमतौर पर अधिकतम 7 दिन के अंदर स्टेटस माय प्रोफाइल -केवाईसी स्टेटस में देखें
कौन से डॉक्यूमेंट और फाइल साइज स्वीकार है?
जेपीजी/जीपीईजी/ पीएनजी / पीडीएफ प्रीति फाइल लगभग 5MB तक आईडी एड्रेस प्रूफ आरसी और फोटो चाहिए।
एक ही गाड़ी पर दो फास्टैग है क्या करें?
वन व्हीकल वन टैग नियम के तहत केवल एक टैग एक्टिव रहेगा बाकी डीएक्टिवेट हो जाएंगे पुराने टैग क्लोज कारण और केवाईसी स्टेटस अपडेट करें।
अगर बैंक यीशु फास्टैग है तो कहां केवाईसी करें?
उसे बैंक अप के मैनेज फास्टैग केवाईसी सेक्शन में जाना है कई बैंक वीडियो के वाईसी भी देते हैं

Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com