हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बनाने वाले है Free Silai Machine Toolkit E- Voucher Payment के बारे में की दोस्तो अब आप सिलाई मशीन के पैसे वाउचर के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में दिए जायेंगे दोस्तो अगर आपने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन टूल किट के लिए आवेदन किया था तो आपको भी 15,000 का वाउचर मिलेगा ।
दोस्तो इस आर्टिकल में हम आपको ये भी बताएंगे की सिलाई मशीन योजना के लाभ क्या है और यहtoolkit कैसे पा सकते हैं दोस्तो इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद 15000 रुपए का इक टूल किट वाउचर दिया जायेगा जिससे वह सिलाई मशीन खरीद सके ।
और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सके दोस्तो वाउचर आपको UPI अकाउंट की जरूरत पड़ेगी दोस्तो यह प्रक्रिया कैसे करनी है ये सब में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आप किसी भी सुविधा से वंचित न रह जाए तो चलिए जानते है ।
Free Silai Machine Yojana का लाभ
दोस्तो प्रधानमंत्री द्वारा दिया जाने वाली सिलाई मशीन और प्रशिक्षण उसके बाद मशीन सीख जाने के बाद 15,000 रुपए की राशि भी दी जा रही है इस योजना से हमारे भारत की बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मिल जायेगा इस योजना में ग्रामीण , बेरोजगार , गरीब विधवा ,तलाकसूधा महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है ।
दोस्तो आपको बता दे की इस योजना का मुख्य उद्देश्य विकास की मुख्य धारा से दूर रह रही महिलाओं को विकास की ओर बढ़ाना ही इनका उद्देश्य है इससे महिलाए व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को दूर कर सकती है और केंद्रीय महिलाओं को अपने प्रति जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है ।
Free Silai Machine टूलकिट
दोस्तो पीएम विश्वकर्मा का ही एक अंग है ये Free Silai Machine yojna इस योजना के अंतर्गत भारत देश की सभी महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने हेतु 15,000 रुपए की राशि का अनुदान दिया जा रहा है इस योजना में राशि अनुदान पाने के लिए आवेदन किया जाता है पहले इस योजना में दिया जाने वाला अनुदान आवेदिका खाते में दिया जा रहा था लेकिन पता चला की केंद्रीय सरकार द्वारा अब ये 15,000 रुपए उनके खाते में नही बल्कि उन्हें अब ये अनुदान e – voucher payment के मध्यम से दिया जायेगा ।
दोस्तो यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था तो आपको इसमें प्राप्त होने वाला e – voucher payment का इस्तेमाल तथा प्रयोग करने की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है ।
Content Writer Meaning In Hindi 2024 new information
Google Play Store क्या है? Google Play Store I’d कैसे बनाएं? 2024
Free Silai Machine e – voucher tool kit
दोस्तो सिलाई मशीन के लिए दिया जाने वाला toolkit e – voucher आपको भीम UPI द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी प्रक्रिया यानी वाउचर को एक्टिव करने के लिए हमने कुछ स्टेप्स बताई है आप इनको फॉलो कर सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले दोस्तो आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर BHIM UPI App को डाउनलोड करना है
स्टेप 2 अब आपको इसमें वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है
स्टेप 3. जब आप इसमें लॉगिन हो जायेंगे तो आपको होम पेज पर E – voucher का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. फिर आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे वर्तमान एक्टिव और इन एक्टिव वाउचर की जानकारी दी गई होगी
स्टेप 5. फिर आपको इसमें e active सेक्शन को चुनना है
स्टेप 6. फिर आपको यह MSME से प्राप्त 15,000 रुपए का e Voucher दिखाई देगा
स्टेप 7. अब आपको e Voucher को सेलेक्ट करे उसके बाद आपको QR code Scan करने ऑप्शन खुल जायेगा
स्टेप 8. यहां से आप QR code को स्कैन करके दुकानदार को उसके सीधे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है ।
तो दोस्तो इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप इस वाउचर को प्राप्त कर सकते है दोस्तो आपको बता दे की यह वाउचर आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते है इस वाउचर का इस्तेमाल आप केवल सिलाई मशीन के लिए ही कर सकते है ये आप किसी और समान की खरीददारी नहीं कर सकते है अगर यह आपने किसी ट्रिक द्वारा यूज किया तो यह कानूनी अपराध माना जायेगा ।
निष्कर्ष – Free Silai Machine
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने बताया की कैसे आप Free Silai Machine Toolkit E- Voucher का इस्तेमाल कर सकते है और हमने बताया की इसके लाभ क्या हैं तो दोस्तो उम्मीद करता हूं की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस योजना के बारे में पता चले तो चलते हैं दोस्तो मिलते है ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद।
FAQs
Free Silai Machine में 15000 मिलेंगे क्या ?
जी हा दोस्तो अगर आपने आवेदन किया है तो आपको जरूर मिलेंगे ।
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com