Google Play Store क्या है? Google Play Store I’d कैसे बनाएं? 2024

Deepesh Mahobiya
10 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले है की Google Play Store क्या है? Google Play Store I’d कैसे बनाएं?2024 Content writer और इससे रिलेटेड जानकारी देने वाले है जैसे की गूगल प्ले स्टोर अपडेट कैसे करते है और गूगल प्ले स्टोर का रिडीम कोड कैसे बनाया जाता है ।

यहां तक की आज इस पोस्ट में ये भी बताऊंगा की कैसे गूगल प्ले स्टोर को लैपटॉप में इंस्टॉल कर सकते हो दोस्तो आज के समय में Google Play Store का इस्तेमाल तो सब करते है लेकिन बहुत अभी ऐसे लोग है जिनसे इसकी आईडी भीं बनाना नहिं आता और बहुत से लोग तो इसको सिर्फ एप डाउनलोड या इंस्टॉल करने के लिए बस करते है

लेकिन इससे हम बहुत से काम कर सकते है दोस्तो जब आप एक नया स्मार्टफोन लाते हो तो आपको इसका अकाउंट बनाने के लिए जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है और फिर प्ले स्टोर का अकाउंट सेट करना होता है तभी आप पैसे कमाने वाले Apps Download कर पाते है।

दोस्तो प्ले स्टोर गूगल का ही एक एप्लीकेशन है जो सभी  एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से ही inbulit आता है मतलब की पहले से ही डाउनलोड आता है। तो दोस्तो यही हम बताने वाले की Google Play Store क्या है? Google Play Store I’d कैसे बनाएं? आपको play store की id कैसे बनाते है जानने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहना है।

दोस्तो Google play store को हम एंड्रॉयड मार्केट के नाम से भी जाना जाता है ये एप्लीकेशन सभी एंड्रायड मोबाइल और टेबलेट में पहले से ही इंस्टॉल किया हुआ आता हैं Google play store को डाउनलोड करने के लिए हमे क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करना पड़ता है ।

Google Play Store , Google mobile service को चलाने वाले सभी एंड्रॉयड डिवाइस में फ्री इंस्टॉल आता है यदि कोई Application वेब के माध्यम से खरीदा जाता है तो एक उपयोगकर्ता यह देखता है की इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जाना चाहिए या नहीं ।

दोस्तो Google play store को 6 मार्च 2012 को लॉन्च किया गया है दोस्तो लेकिन अब यह सभी apps को अपने अंदर समाहित करता जा रहा है तो यह बहुत पॉपुलर हो गया है इसे कहते है गूगल play store। तो चलिए और जानते है

Call Barring क्या है? Call Barring Meaning in Hindi पूरी जानकारी 2024

Ladli Behna Aawas Yojna क्या है? Ladli Behna Aawas Yojna List कैसे चेक करें? 2024

रेलवे WIFI क्या है? किसी भी रेलवे स्टेशन का WIFI कैसे कनेक्ट करते है? जाने पूरा तरीका -2024

तो दोस्तो अभी हमने जाना की गूगल प्ले स्टोर क्या है अब जानते है की इसकी आईडी कैसे बना सकते है जिससे हम किसी भी ऐप्स को आसानी से इंस्टॉल या डाउनलोड कर सकें Google Play Store की id बनाना बिलकुल आसान है आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है बस ।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको google play store open करना है और sing in पर क्लिक करना है ।

स्टेप 2. अब आपको Google पर क्लिक करना है ।

स्टेप 3. अब आपको ऐसा इंटरफेस दिखेगा आपको यहां पर create Account पर क्लिक करना है और फिर use for personal Account पर क्लिक करना है और next पर क्लिक करना है ।

स्टेप 4. अब आपको यहां पर first नाम डालना और surname डालना है और next पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. इसके बाद आपको date of Birth डालनी है और Gender सेलेक्ट करना है और next पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. फिर आपके सामने आपके नेम से रिलेटेड कुछ जीमेल दिखाई जाएंगी आपको किसी एक पर टिक करके next पर क्लिक करना है।

स्टेप 7. फिर आपको एक 8 अंको का password डालकर next पर क्लिक करना है।

स्टेप 8. फिर Yes I am in पर क्लिक करना है।

स्टेप 9. फिर next पर क्लिक करना है।

स्टेप 10. i Agree पर क्लिक करें।

तो दोस्तो इस तरीके से आप अपना Google Play Store का अकाउंट क्रिएट कर सकते है ।

तो दोस्तो अभी हमने जाना की कैसे हमGoogle Play Store I’d बना सकते हैं तो अब बारी आती है की कैसे हम इसको अपडेट कर सकते है ये बात किसी को नहीं पता की paly store को कैसे अपडेट किया जाता हैं। तो चलिए हम आपको बताते है ।

स्टेप 1. आपको अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करना है । और profile पर क्लिक करना है ।

स्टेप 2. फिर सबसे नीचे setting पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. फिर आपको About पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. फिर आपको Update play store का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके अपडेट कर लेना है ।

तो इस तरीके से आप google play store को अपडेट कर सकते है और नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

दोस्तो Google play store का रिडीम कोड तो बनाना बहुत आसान है लेकिन आपको इसके लिए एक चीज की जरूरत पड़ती है वो है आप फोन पे यह गूगल पे UPI Payment वाला कोई सा भी एप आप चलते हो तभी आप google play store का रिडीम कोड बना सकते है में आपको phone pay से रिडीम कोड बनाना सिखाता हूं

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में phone pay को ओपन करना है ।

स्टेप 2. फिर आपको Google play का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब आपको जितने का रिडीम कोड बनाना है उतने पैसे डालने है और buy पर क्लिक करना है।और पेमेंट कर देनी है ।

तो इस तरीके से आप किसी का भी रिडीम कोड बना सकते है और जितने रुपए का आप बनाना चाहते हो रिडीम कोड बना सकते हो ।

दोस्तो यदि आपके पास भी लैपटॉप है और आप किसी भी एप को डाउनलोड करना चाहते है और आपसे लैपटॉप में डाउनलोड करते नही बन रहा तो आपको अपने लैपटॉप में google play store को डाउनलोड कैसे करना है वो में बताने वाला हूं

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में google को ओपन करना है और उसमे सर्च करना है । Play store

स्टेप 2. फिर आपको सबसे पहली बाली साइट पर क्लिक करना है ।

स्टेप 3. लैपटॉप में दाएं साइट 3 डॉट पर क्लिक करके आपके सामने more tools का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना फिर आपको create shortcut का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।

स्टेप 4. फिर आपको create के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

बस फिर प्ले स्टोर आपके लैपटॉप की होम स्क्रीन पर दिखाने लगेगा इस प्रकार से आप प्ले स्टोर को अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमनें बताया की Google Play Store क्या है? Google Play Store I’d कैसे बनाएं?2024 और भी बहुत सी जानकारी हमने इस पोस्ट में बताई है उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी हेलफुल लगी होंगी इससे आपको कोई हेल्प मिली होगी

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ भी इस जानकारी को शेयर करे और दोस्तो इसमें अगर कुछ समझ ना आए तो मुझे कमेंट करें में आपको रिप्लाई दूंगा तो दोस्तो अब चलते है मिलते है ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

Google Play Store क्या है?

दोस्तो Google play store एक एप्लीकेशन है जिसमे बहुत से एप्लीकेशन उपलब्ध है

Google Play Store को अपडेट कैसे करें?

Google Play Store को अपडेट करने की पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताई है ।

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *