हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं I Phone vs Android – 2025 लग चुका है और 2025 आधा हो गया है इसमें हम कौन सा मोबाइल खरीदें जो कि हमारे लिए सबसे बेस्ट और बेहतर होने वाला है इसके बारे में हम आपको एक-एक करके एक फीचर के बारे में सब की तुलना करके बताएंगे कि
आईफोन के फीचर कैसे काम करते हैं और एंड्रॉयड के फीचर कैसे काम करते हैं उनकी सिक्योरिटी प्राइवेसी कैमरा क्वालिटी प्राइस और वैल्यू गेमिंग के मोड में कैसे रहते हैं या अपडेट और उनका सपोर्ट कस्टमाइजेशन और फीचर्स के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं
जिससे अगर आप स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो इनके बारे में जरूरी होना चाहिए पूरी कथा जिससे आपकी सही और अच्छा स्मार्टफोन देता है तो दोस्तों साल 2025 आ चुका है और मोबाइल टेक्नोलॉजी एक नए लेवल पर पहुंचती है अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं
तो आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यह भी आता होगा कि आईफोन खरीदे या एंड्रॉयड इस पोस्ट में इस आर्टिकल में हम आपको दोनों की ऑपरेटिंग सिस्टम का फीचर सिक्योरिटी कैमरा वैल्यू फॉर मनी और अपडेट्स के के आधार पर पूरी विश्लेषण करके देंगे जिससे आप अच्छे से समझ जाए कि कौन सा स्मार्टफोन बेहतर होता है तो लिए दोस्तों जानते हैं एक-एक करके विस्तार से
I Phone vs Android – 2025
Point 1 प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
- I Phone 15/16 सीरीज आईफोन जो होता है एप्पल का a17 प्रो चीप 3nm टेक्नोलॉजी पर बना रहता है और बैटरी ऑप्शन और परफॉर्मेंस दोनों में बेहतरीन होता है इसी के साथ-साथ यह गेमिंग वीडियो एडिटिंग मल्टी टास्किंग में कोई भी हैंग नहीं करता है कोई भी leg नहीं करता है यह बहुत ही स्मूथनिंग काम करता है और बहुत फास्ट चलता है ।
- Android Flagships (Samsung s25 , वनप्लस 13 , pixel 9 एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर या Exynos Ai चिप डाली होती है
इसमें हाई एंड परफॉर्मेंस लेकिन लंबे समय तक टिकाऊ नहीं होता जैसा कि आईफोन में लंबे समय तक आप टिके रहते हैं या स्मार्टफोन जल्दी हैंग करने के चांसेस ज्यादा रहते हैं
नतीजा : आईफोन थोड़ा आगे है लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आपको आईफोन की तरफ जाना चाहिए

Point 2 सिक्योरिटी और प्राइवेसी
- आईफोन: एप्पल का सबसे बड़ा फॉक्स प्राइवेसी है इसमें app ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी फेस आईडी इंक्रिप्शन और सीकर एंक्लेव इसी बेहतर बनाते हैं
- Android: गूगल अब आई प्राइवेसी पर काम कर रहा है लेकिन फिर भी एप परमीशंस में उतनी मजबूती नहीं है जितनी एप्पल में होती है
नतीजा: सिक्योरिटी मैं चाहे तो आईफोन बेहतर है
Point 3 कैमरा क्वालिटी
- आईफोन: एप्पल का आईफोन 15 प्रो मैक्स 16 नेचुरल कलर्स बेहतर वीडियो स्टेबिलिटी सिनेमैटिक मोड इसमें अच्छा होता है
- Android pixel 9 Pro/ samsung s25 ultra: एंड्रॉयड के स्मार्टफोन में कैमरा ए से लैस कैमरा होते हैं और जम में बेमिसाल क्वालिटी लेकिन कभी-कभी ओवर प्रोसेसिंग इनमें होने लगती है
नतीजा: वीडियो के लिए आईफोन फोटो के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन बेहतर है
Point 4 प्राइस और वैल्यू
- आईफोन की कीमत 80000 रुपए से 150000 तक होती है
- एंड्रॉयड में 25000 से लेकर 90000 तक बहुत अच्छे ऑप्शन में फोन मिल जाते हैं
- एंड्रॉयड में ज्यादा वैरायटी और बजट ऑप्शन होते हैं
नतीजा : बजट में फोन चाहिए तो एंड्रॉयड प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहिए तो आईफोन खरीदना चाहिए
Point 5 OS Updates और support
- आईफोन को आप 5-6 साल तक मेजर iOS अपडेट मिलते रहते हैं
- एंड्रॉयड फोन में सैमसंग और गूगल ही 3 से 5 साल तक अपडेट देते हैं बाकी ब्रांड पीछे हैं
नतीजा : अगर आप लंबे समय के लिए स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो आपको आईफोन से ज्यादा बेहतर कोई और फोन नहीं लेना चाहिए लॉन्ग टर्म इस्तेमाल के लिए आईफोन ज्यादा बेहतर है
Point 6 गेमिंग और App Ecosystem
- आईफोन में एप्पल स्टोर में हर अप पहले आता है और स्टेबल होता है हमेशा सिक्योरिटी से भरा पड़ा होता है
- एंड्रॉयड में फ्रीडम ज्यादा है और लेकिन गेमिंग में बैटरी जल्दी डाउन होती है
नतीजा : हार्डकोर गेमिंग और App स्टेबिलिटी के लिए आईफोन ही सबसे बेहतर माना जाता है
Point 7 कस्टमाइजेशन और फीचर्स
- एंड्राइड आपको हर चीज की कस्टमाइजेशन करने की आजादी देता है और जैसे विकसित लांचर आदि
- एंड्रॉयड में बहुत लिमिटेड कस्टमाइजेशन होता है लेकिन एक जैसा स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है
नतीजा : क्रिएटिव और tech – savvy यूजर के लिए एंड्राइड बेहतर होता है
I Phone vs Android – 2025 कौन सा खरीदा जाए
दोस्तों इसके इन 7 प्वाइंटों के अनुसार अगर आप भी पहचान गए होंगे कि आपको कौन सा स्मार्टफोन या कौन सी कंपनी का फोन खरीदना चाहिए
- तो दोस्तों अगर मेरे अनुसार में बताऊं तो आपको अगर आप प्रीमियम एंड लॉन्ग टर्म सिक्योरिटी और कैमरा वीडियो को प्रायोरिटी देते हैं तो आपको आईफोन 15 या 16 एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है यह स्मार्टफोन आप खरीद सकते हैं
- और यदि अगर आपका बजट कम है और आप अच्छा स्मार्टफोन चाहते हैं तो आपको कस्टमाइजेशन वैरायटी और वैल्यू फॉर मनी चाहिए तो एंड्राइड ही आपके लिए बेस्ट होगा
लॉन्च हुआ OnePlus 13s 5G स्मार्टफोन,12GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ जानिए इसकी कीमत
निष्कर्ष – I Phone vs Android – 2025
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया I Phone vs Android – 2025 स्मार्टफोन के बारे में की 2025 में आपको कौन सा बेहतर रहेगा तो दोस्तों इसमें हमने कुछ ऐसे बिंदु कर किए हैं जो कि आपको यह बता देंगे कि कौन सा बेहतर होता है तो दोस्तों उम्मीद करता हूं
कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो भी स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं वह एक बार इस आर्टिकल को जरूर पड़े तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई
होगी अगर आपकी यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ ही जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसी एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com