Instagram Hidden Tricks 2025 | इंस्टाग्राम की छुपी हुई ट्रिक्स और फीचर्स

Deepesh Mahobiya
8 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Instagram Hidden Tricks 2025 के बारे में दोस्तों इंस्टाग्राम की छुपी हुई ऐसी ट्रिक और फीचर्स जो की बहुत से लोगों को नहीं पता है और उसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं

दोस्तों आजकल इंस्टाग्राम सिर्फ फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफार्म ही नहीं बन रहा है बल्कि यह रील बिजनेस ब्रांडिंग और पर्सनल ग्रोथ करने का सबसे बड़ा टूल बन चुका है दोस्तों आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी हिडन ट्रिक भी मौजूद हैं जो छिपी हुई है

जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं अगर आप इन्हें सीख लेते हैं तो आपकी प्रोफाइल ग्रोथ करेगी और इंगेजमेंट और सिक्योरिटी कई गुना बढ़ जाएगी तो दोस्तों लिए पूरी जानकारी के अनुसार हम इन ट्रिक के बारे में बात करते हैं आखिर क्या-क्या इंस्टाग्राम पर नई-नई ट्रिक आई हैं

जो कि हमें जानना बहुत जरूरी है और इनको हम उपयोग कैसे कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं विस्तार से बने रहे इस आर्टिकल में अंत तक।

Instagram Hidden Tricks 2025

Instagram Hidden Tricks 2025

तू चली दोस्तों अब हम उन छिपी हुई इंस्टाग्राम की ट्रिक के बारे में बात कर लेते हैं जो कि कुछ इस प्रकार से दी गई हैं आईए जानते हैं नीचे।

1 स्टोरी बिना देखे देखना (Secret story viewer)

अगर आप किसी की स्टोरी देखना चाहते हैं लेकिन देखना भी नहीं चाहते कि सामने वाले को पता ना चले कि आपने उसकी स्टोरी देख ली है तो दोस्तों इसके लिए आप यह तरीका आप बना सकते हैं।

एयरप्लेन मोड ऑन करके पहले से स्टोरी लोड करें और ऑफलाइन जाकर उसे थर्ड पार्टी एप्स की बजाय इंस्टाग्राम वेब वर्जन ट्रिक का इस्तेमाल करके आप उसकी स्टोरी को देख सकते हैं।

2 कमेंट पिन करना (pin Comments)

दूसरी ट्रिक यह आती है कि आप अब अपनी पोस्ट पर किसी भी कमेंट को पिन कर सकते हैं यह आपके पोस्ट पर पॉजिटिविटी और इनफॉरमेशन को हाईलाइट करने का बेस्ट तरीका दिया गया है।

3 रील को सीक्रेटली सेव करना

तो दोस्तों आपको बता दें कि आप बिना शेयर किया किसी भी रियल को Saved Collection मैं रख सकते हैं यह आपको आपके कंटेंट क्रिएशन के लिए आईडिया देता है।

4 इंस्टाग्राम चैट (vanish mode)

तो दोस्तों चौथे नंबर पर जो आ रहा है वह है इंस्टाग्राम चैट यानी वेनिस मोड अगर आप प्राइवेट चैट करना चाहते हैं तो चैट को ऊपर की ओर स्वाइप करें और वेनिस मोड ऑन करें इससे मैसेज अपने आप गायब हो जाते हैं और आप ऐसा करके जितनी चाहत चैटिंग कर सकते हैं वह अपने आप गायब हो जाएंगे।

5 पोस्ट के लिए Alt Text लिखना (Seo trick)

पांचवें नंबर पर जो आ रही है वह है पोस्ट के लिए अल्ट्र टेस्ट लिखना मतलब सको करना इंस्टाग्राम अब seo फ्रेंडली हो चुका है अगर आप अपनी इमेज या वीडियो में Alt Text जोड़ते हैं तो आपकी पोस्ट गूगल और इंस्टाग्राम सर्च दोनों जगह जल्दी रेंक करती है।

6 स्टोरी में म्यूजिक बिना नाम दिखाएं लगाना

तो दोस्तों यह तो लगभग सभी जानते हैं दोस्तों आपको बता दें की स्टोरी में म्यूजिक बिना नाम दिखाएं लगाना अब आप स्टोरी में गाना ऐड करके सॉन्ग का नाम और आर्टिस्ट हाइड भी कर सकते हैं इससे आपकी स्टोरी ज्यादा क्लीन और प्रोफेशनल लगती है।

7 Instagram notes (सीक्रेट मैसेजिंग)

साथ में नंबर पर आ रहा है यह नया फीचर है जो की इंस्टाग्राम नोटिस 2025 आपको 60 अक्षरों का छोटा मैसेज सिर्फ अपने क्लोज फ्रेंड्स के लिए शेयर करने का ऑप्शन देता है।

8 टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (हिडन सिक्योरिटी ट्रिक)

दोस्तों यह इंस्टाग्राम पर बहुत पहले से दिया गया है लेकिन बहुत कम लोग इसका इस्तेमाल करते हैं दोस्तों अपनी प्रोफाइल को हैकिंग से बचने के लिए इंस्टाग्राम में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन दिया गया है फीचर इसको ऑन जरूर करें।

9 हैशटैग को हाइड करना

नवे नंबर पर जो आ रहा है वह है#को हाइड करना अगर आप ज्यादा प्रोफेशनल दिखाना चाहते हैं तो #को कमेंट सेक्शन में डालें इससे आपकी कैप्शन क्लीन रहेगी और रिच भी बढ़ाएगी।

Android पर call recording कहां सेव होती है और कैसे चेक करें? (2025 गाइड)

निष्कर्ष– Instagram Hidden Tricks 2025

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Instagram Hidden Tricks 2025  के बारे में और दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम को सिर्फ मनोरंजन के बजाय ग्रंथ और बिजनेस टूल्स के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह इंस्टाग्राम हिडन ट्रिक आपके लिए बहुत ही गेम चेंजर साबित हो सकते हैं

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Cast Certificate Online apply 2025 : जाती प्रमाण पत्र आवेदन करने की पूरी जानकारी

FAQs

इंस्टाग्राम की स्टोरी बिना देखे कैसे देखें?

तो दोस्तों अगर आप एयरप्लेन मोड ऑन करके पहले से लोड हुई स्टोरी देख सकते हैं इसके अलावा इंस्टाग्राम वेब वर्जन से भी स्टोरी बिना दिखे देखना आसान है।

क्या इंस्टाग्राम में किसी का कमेंट पिन कर सकते हैं?

हां 2025 के अपडेट के बाद आप अपनी पोस्ट पर किसी भी कमेंट को पिन कर सकते हैं ताकि वह सबसे ऊपर देखें।

इंस्टाग्राम Alt Text का क्या फायदा है?

Alt Text लिखने में आपकी पोस्ट गूगल और इंस्टाग्राम सर्च में जल्दी रहकर कर सकती है और आपकी रिच भी बढ़ सकती है।

इंस्टाग्राम Vanish mode क्या है?

वेनिस मोड एक प्राइवेट जेट फीचर है जिसमें मैसेज पढ़ने के बाद आप गायब हो जाते हैं।

क्या इंस्टाग्राम नोट्स अभी भी काम कर रहा है?

हां 2025 में भी इंस्टाग्राम नोट्स फीचर मौजूद है और इसमें अब 60 अक्षरों तक का मैसेज डाल सकते हैं।

क्या #हाइड करना सही है?

हां आप कैप्शन क्लीन रखने के लिए #को कमेंट सेक्शन में डाल सकते हैं इससे रिच पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *