iPhone बैटरी बचाने के तरीके 2025 | iPhone Battery Saving Tips in Hindi

Deepesh Mahobiya
7 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं iPhone बैटरी बचाने के तरीके 2025 दोस्तों अगर आपने भी आईफोन ले लिया है और आपके पास भी आईफोन स्मार्टफोन है तो आप इसकी बैटरी नहीं चला पा रहे होंगे इसकी बैटरी सेविंग नहीं कर पा रहे होंगे तो आप किस तरीके से इसकी बैटरी को बचा सकते हैं

जिससे आप ज्यादा इस्तेमाल करें और बैटरी कम खर्च हो तो दोस्तों आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं और आईफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है कि बैटरी जल्दी घर में हो जाती है अगर आपका आईफोन बार-बार चार्ज करना पड़ रहा है

तो घबराइए नहीं इससे लव पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आईफोन बैटरी बचाने के आसान और असरदार तरीके तो चलिए दोस्तों देर ना करते हुए जानते हैं विस्तार से यह जानकारी।

आईफोन बैट्री क्यों जल्दी खत्म होती है?

  • तो दोस्तों सबसे पहला सवाल तो यह आ जाता है कि आखिर आईफोन स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती है क्या कारण होता है उनका तो चलिए दोस्तों लिए जानते हैं बिंदु के माध्यम से।
  • आईफोन बैट्री जल्दी खत्म इसलिए होती है क्योंकि इसमें बैकग्राउंड में चल रहे एप्स इसको ज्यादा गर्म करते हैं और इसकी बैटरी की खपत करते हैं।
  • आईफोन की बैटरी खत्म होने का एक और कारण होता है जो कि ज्यादा स्क्रीन ब्राइटनेस अगर आप स्क्रीन की ब्राइटनेस ज्यादा रखते हैं तो आपकी बैटरी जल्दी ही खत्म होगी।
  • लोकेशन सर्विस का लगातार इस्तेमाल अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी बचाना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन की लोकेशन को बंदे रखना है जैसे आप अगर घर पर हैं तो उसको बंद ही रखें जिससे आपकी बैटरी ज्यादा चलेगी।
  • बैकग्राउंड डाटा और नोटिफिकेशन से भी हमारी बैटरी की खपत होती है।
  • ऑटो अपडेट्स और हाई ग्रैफिक्स एप्स बैटरी को नुकसान पहुंचाते हैं।
iPhone बैटरी बचाने के तरीके 2025 | iPhone Battery Saving Tips in Hindi

iPhone बैटरी बचाने के तरीके 2025

तो चलिए दोस्तों आप हम कुछ पॉइंट के अनुसार जान लेते हैं कि इसकी बैटरी को हम किस तरीके से बचा सकते हैं कुछ असरदार तरीका जान लेते हैं जो कि इस प्रकार से दिए गए हैं।

1 लो पावर मोड ऑन करना है

Settings → Battery → Low Power Mode

दोस्तों अगर आपके पास भी आईफोन है तो आपको सेटिंग में जाकर बैटरी के ऑप्शन पर क्लिक करना है और को पावर मोड का फीचर होगा या फीचर बैकग्राउंड प्रोसेस को लिमिट करता है और बैटरी लाइफ बढ़ता है।

2 स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें

Settings → Display & Brightness

ऑटो ब्राइटनेस ऑन करें ताकि स्क्रीन खुद ही रोशनी के हिसाब से एडजस्ट हो जाए।

3 बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश बंद करें

Settings → General → Background App Refresh

तो दोस्तों आपको आईफोन में आप जिन एप्स की जरूरत नहीं है उनके लिए इसे ऑफ कर दें।

4 लोकेशन सर्विस मैनेज करें

Settings → Privacy → Location Services

सिर्फ जरूरी एप्स को लोकेशन एक्सेस दे।

5 push मेल और नोटिफिकेशन कम करें

Settings → Mail → Accounts → Fetch New Data

Push की जगह Fetch (Manual) सेलेक्ट करें और अनचाहे एप्स की नोटिफिकेशन को ऑफ कर देना है।

6 5G 4G data स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें

जब नेटवर्क कमजोर हूं तो बैटरी ज्यादा खर्च होती है इसलिए आपको वहां रहना है जहां वाई-फाई मिले या मोबाइल डाटा की बजाय वाईफाई उसे करना है।

7 डार्क मॉड का इस्तेमाल करें

Settings → Display & Brightness → Dark Mode

ओल्ड डिस्प्ले वाले आईफोन में आपको डार्क मॉड बैटरी बचाने का एक ऑप्शन मिलता है आपको उसको ऑन कर लेना है।

8 ऑटो लॉक टाइम कम करें

Settings → Display & Brightness → Auto-Lock

इसके बाद आपको 30 सेकंड या 1 मिनट पर सेट करना है ताकि स्क्रीन खुदवा खुद बंद हो जाए।

9 ios और एप्स को अपडेट रखें

एप्पल फोन समय-समय पर बैटरी ऑप्शन अपडेट लाता रहता है आपको अपने पास में यह अपडेट रखते हैं।

10 बैटरी हेल्थ चेक करें

Settings → Battery → Battery Health

अगर बैटरी की क्षमता 80% से कम है तो रिप्लेस करना बेहतर होगा।

पैन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन 2025 पूरी जानकारी प्रोसेस ओर जरूरी दस्तावेज

आईफोन बैट्री लाइफ बढ़ाने के एक्स्ट्रा टिप्स?

तो दोस्तों अब हम आपको कुछ एक्स्ट्रा टिप्स बता देते हैं जिसके माध्यम से आप आईफोन की बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं।

  • आईफोन चार्जिंग के दौरान आईफोन ज्यादा इस्तेमाल न करें।
  • डुप्लीकेट चार्ज या केवल का इस्तेमाल आपको नहीं करना है।
  • ज्यादा गर्म जगह पर फोन चार्ज करने से बचाना है।

इंस्टाग्राम हिडेन ट्रिक्स 2025 इंस्टाग्राम की छुपी हुई टैक्स जिन्हें आप शायद नहीं जानते

निष्कर्ष – iPhone बैटरी बचाने के तरीके 2025

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया iPhone बैटरी बचाने के तरीके 2025 के असरदार तरीका तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इन आईफोन बैटरी बचाने के तरीकों को अपनाते हैं तो आपका आईफोन लंबे समय तक स्मूथ चलेगा

और बार-बार चार्ज करने की झंझट भी कम होगी तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप यह जानकारी पसंद आई हो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं

और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी एक साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *