हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं NSDL पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? के बारे में तो दोस्तों अगर हाल ही में एनएसडीएल मतलब नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी के जरिए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अब आपका पैन कार्ड आने वाला है
तो आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते होंगे अगर आप स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है तो दोस्तों चलिए हम आपको इसमें बताएंगे की स्टेप बाय स्टेप कैसे आप अपने एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर
घर बैठे अपने NSDL पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? कर सकते हैं इसके बारे में बताते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं विस्तार से।
एनएसडीएल पेन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए जरूरी चीज?
- पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए पहले आपके पास निम्नलिखित जानकारी होनी बहुत जरूरी है।
- Acknowledgement नंबर 15 अंकों का होता है या नाम और डेट ऑफ बर्थ आपके पास होनी जरूरी है।

एनएसडीएल पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का तरीका?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html की वेबसाइट पर जाना है।
स्टेप 2 इसके बाद आपको एप्लीकेशन टाइप में पैन कार्ड न्यू चेंज रिक्वेस्ट को चुना है।
स्टेप 3 अब आप अपना अलॉटमेंट नंबर 15 डिजिटल वाला नंबर डालें।
स्टेप 4 कैप्चा कोड भर और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 स्क्रीन पर आपका पैन कार्ड स्टेटस दिख जाएगा जैसे की
- Under process
- Dispatched
- Delivered
- On hold
पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के अन्य तरीके?
तो दोस्तों पैन कार्ड अगर आपसे उसे तरीके से नहीं बन रहा है तो पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए बहुत से तरीके हैं
SMS के ज़रिए – टाइप करें
NSDLPAN <15-digit acknowledgement number> और भेजें 57575 पर।
Call करके – आप NSDL कस्टमर केयर नंबर 020-27218080 पर कॉल करके भी स्टेटस पूछ सकते हैं।
पैन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
तो दोस्तों जानकारी के मुताबिक आपको बताते हैं कि आमतौर पर एनएसडीएल पन कार्ड आवेदन के 15 20 दिन का रिजर्वेशन में कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाता है और इस दौरान समय-समय पर स्टेटस चेक कर सकते हैं 15 दिन तक।
अगर पैन कार्ड स्टेटस on hold दिखाएं तो क्या करें?
तो दोस्तों यदि आपको भी यह समस्या आ रही है कि पैन कार्ड होल्ड दिख रहा है अगर आपको स्टेटस ओं होल्ड दिख रहा है तो इसका मतलब हो सकता है कि आपके द्वारा सबमिट किए गए डॉक्यूमेंट में कोई गड़बड़ी है ऐसे में आपको क्या करना है हम बताते हैं।
- एनएसडीएल से संपर्क करना है
- जरूरी डॉक्यूमेंट फिर से अपलोड करना है।
एनएसडीएल ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹1,201 करोड़ जुटाए – पूरी जानकारी
निष्कर्ष – NSDL पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
तो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हमने आपको बताया NSDL पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? के बारे में और दोस्तों एनएसडीएल पैन कार्ड स्टेटस चेक का तरीका बहुत ही आसान और तेज प्रक्रिया हो गया है ऊपर दी जाए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने पैन कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं
अगर किसी कारण से आपका पैन कार्ड पर लंबा हो रहा है तो एनएसडीएल के हेल्पलाइन नंबर या ईमेल से संपर्क करना है तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपकी यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें
जिससे उनको भी जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जानकारी एक साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
FAQs
पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर से चेक कर सकते हैं?
नहीं एनएसडीएल साइट अन्य वेबसाइट पर आप सिर्फ अलॉटमेंट नंबर से स्टेटस चेक कर सकते हैं।
बिना अलॉटमेंट नंबर के पैन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें?
इसके लिए आप नाम और जन्म तिथि से भी स्टेटस चेक कर सकते हैं लेकिन यह सुविधा केवल इनकम टैक्स पोर्टल पर उपलब्ध होती है।
पैन कार्ड डिलीवरी में कितना समय लगता है?
दोस्तों अगर अपने पैन कार्ड घर बुलाया है तो इसमें आपको 15 से 20 दिन का समय लग सकता है।

Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com