PFMS DBT : अब किसी भी योजना के पैसे कब तक आयेंगे चेक करें, 1 मिनिट में

Deepesh Mahobiya
8 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं PFMS DBT के बारे में दोस्तों आपको बता दे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सभी योजनाओं का पैसा आपके सीधे बैंक अकाउंट में आ जाता है और यह पैसा आने में काफी समय लगता है और हर किसी के मन में यह सवाल घूमता रहता है

कि यह पैसा आखिर अटका कहां पर है भारत सरकार ने 2013 में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी स्कीम शुरू की है ताकि पैसा सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में जाए बिना किसी विचारों के लेकिन कई बार टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से सरकारी का यह योजना भी फेल हो जाती है और पेमेंट कहीं रुक जाती है

या अटक जाती है आज 3 मार्च 2025 है और PFMS मतलब की पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए 81 लख रुपए से ज्यादा लाभार्थियों का पैसा ट्रांसफर हो चुका है फिर भी कुछ ऐसे लोग बचे हैं जिनका पैसा अभी तक नहीं आया है दूसरी और उनके मन में यही लगा रहता है

कि कब तक उनका पैसा उनके घर तक आएगा या उनके बैंक तक आएगा टेंशन मत लो यहां हम आपको 1 मिनट में इसका स्टेटस चेक करके बताएंगे और इसकी आसान प्रक्रिया आपको सिखाएंगे जिससे आप भी घर बैठे अपने डीबीटी बैंक अकाउंट को चेक कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं विस्तार से।

PFMS डीबीटी के जरिए पैसे आने की टाइमलाइन कई चीजों पर डिपेंड रहती है और यह अनुमान लगाया जा रहा है हम आपको पॉइंट के हिसाब से समझने की कोशिश करते हैं।

  • मार्च 2025 तक कई योजना की पहली किस्त आ चुकी है।
  • और लेट अप्लाई करने वालों को जून 2025 तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
  • इसी के साथ बजट रिलीज होने पर 7 से 10 दिन में अकाउंट आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।
  • स्कॉलरशिप अप स्कॉलरशिप जैसी स्कीम का पैसा मैं 2025 तक आ सकता है।
  • टेंशन और सब सिटी पीएम किसान पहला जैसी कई स्कीम जिनका पैसा अप्रैल तक आने की संभावना बनती है।
PFMS DBT

पी एफ एम एस का पैसा कहां अटका हुआ है यह आप कैसे चेक कर सकते हैं लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।

स्टेप 1 सबसे पहले तो आपको अपनी या सरकारी वेबसाइट pfms.nic.in वेबसाइट पर चले जाना है।

PFMS DBT

स्टेप 2 इसके बाद आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें Know Your payment या dbt status tracker के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

PFMS DBT

स्टेप 3 इसके बाद आपको अपना आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है।

PFMS DBT

स्टेप 4 इतना करने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना है और Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5 इतना करने के बाद स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा और पैसा आया है या नहीं आया है यह पेंडिंग है या रिजेक्ट हुआ है आपको सब कुछ दिख जाएगा।

इस तरीके से आप अपनी अटकी हुई पेमेंट को चेक कर सकते हैं।

Ghibli Style Image Generator : अब आप भी बना सकते घिबली इमेज 2 मिनट में ।

Mahila Samriddhi Yojana : महिलाओं को मिलेंगे 2500 हजार रुपए हर महीने,ऐसे करें आवेदन

यदि आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप इसको मैसेज करके भी स्टेटस का तुरंत पता लगा सकते हैं

एसएमएस करें PFMS रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर 15545 पर सेंड करें आपको स्टेटस तुरंत आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।

कई बार टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से भी पैसा रुक जाता है और आगे हम आपको पॉइंट के हिसाब से समझने की कोशिश करते हैं।

  • पहले पॉइंट पर आता है आधार लिंकिंग प्रॉब्लम अगर आपके आधार कार्ड में आपकी बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो आपका पैसा रख सकता है।
  • PFMS वेरिफिकेशन लेट होने की वजह से अकाउंट पेंडिंग पर पड़ा रहता है इस वजह से भी पेमेंट रुक जाता है।
  • गलत बैंक डिटेल या अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड गलत होने पर भी आपका पेमेंट रिजेक्शन हो जाता है।
  • बजट की कमी के कारण सरकार पेमेंट रिलीज करने में देरी करती है।
  • टेक्निकल गड़बड़ होने पर भी PFMS होटल में टेक्निकल इस यूज्ड की वजह से पैसे में तेरी हो जाती है।

लिए हम आपको उसके समाधान के बारे में बताते हैं।

  • आधार लिंकिंग चेक करें और अपने बैंक अकाउंट में जाकर आधार लिंक डीबीटी एक्टिवेट करवाओ
  • स्कूल से पूछे कि स्कूल से फॉर्म वेरीफिकेशन कंफर्म हुआ है या नहीं।
  • PFMS हेल्पलाइन नंबर 180011 8111 पर कॉल करें और प्रॉब्लम के बारे में बताएं।
  • Up हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें 18001805131 पिछड़ा वर्ग या 1800 180522 9 अल्पसंख्यक पर शिकायत करें।
  • ग्रीवांस डाले scholarship.up.gov.in पर ग्रीवेंस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

दोस्तों अगर आपका पैसा अटका है तो आपको यह करना है टेंशन ना ले पैसा लेते हो सकता है लेकिन आपका पैसा आएगा जरूर स्कूल से बात करें लेकिन फार्म की डिटेल चेक करें और आधार लिंकिंग करवा बैंक में जाकर आधार लिंकिंग जरूरी है हेल्पलाइन पर कॉल करें प्रॉब्लम सॉल्व करवा पढ़ाई पर फोकस करें पैसा इंतजार करें लेकिन पढ़ाई ना छोड़े।

दोस्तों PFMS DBT के जरिए सभी योजनाओं का पैसा जल्द ही आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा 1 मिनट में स्टेटस चेक करें इस वेबसाइट पर आधार लिंक कैसे चेक करें हेल्पलाइन से बात करें टेंशन छोड़ें मम्मी पापा को खुश करें और पढ़ाई पर फोकस करें यहां क्लिक करें और भी ज्यादा जानकारी के लिए।

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप किस तरीके से अपने स्मार्टफोन की मदद से PFMS डीपीटी का पैसा चेक कर सकते हैं कहां अटका हुआ है कब तक आएंगे पैसे अगर यह आपके मन में सवाल बना रहता है तो आपके लिए यह वेबसाइट बहुत ही अच्छी होने वाली है

जिससे आप घर बैठे डीबीटी या बैंक का पैसा चेक कर सकते हैं अपने मोबाइल के माध्यम से तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही एक और नई जोरदार योजना के साथ तब तक के लिए चलते हैं मिलते हैं ऐसे ही नई खबर के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

PFMS का पैसा कब तक आएगा?

PFMS का पैसा जल्दी आपके बैंक अकाउंट में आने वाला है क्योंकि कुछ टेक्निकल इशू के कारण यह पैसा रुकता है या तो कुछ गड़बड़ी कारण रुकता है और अगर कोई गड़बड़ी नहीं तो आपके बैंक अकाउंट में सीधा पैसा आ जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *