नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की Ration Card क्या है? Ration Card कैसे बनाये, घर बैठे ऑनलाइन कैसे बना सकते है और दोस्तों आप राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे कर सकते है
उसके बारे में भी बताऊंगा आप तो जानते ही होंगे सभी को राशन कार्ड की बहुत जरुरत होती है और अगर आपके पास राशन कार्ड नही होता तो आपको राशन नही मिल पाता ऐसे में आपको एक न्यू राशन कार्ड की जरुरत होती है जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन की जरुरत होती है
और जैसे ही आपका राशन कार्ड बन जाता है तो आपको राशन मिलना स्टार्ट हो जाता है दोस्तों में आपको पूरी जानकारी देने वाला हु की Ration Card क्या है? Ration Card कैसे बनाये, घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकते है दोस्तों बने रहे मेरे साथ अंत तक |
Driving Licence क्या है? Driving Licence कैसे बनाये 2024 : घर बैठे बनाये बिलकुल Free में
AvvalDesk App क्या है? AvvalDesk का उपयोग कैसे करें – 2024
Ration Card क्या है?
राशन कार्ड क्या है भारत के जो भी गरीब वर्ग के नागरिक होते है उनके लिए यह कार्ड बनाया जाता है दोस्तों उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हर एक गरीब नागरिक के घर होना चाहिए
इसकी मदद से ही गरीब अपना जीवन यापन कर रहे है आपको बता दे की वो सरकार से कम कीमत में राशन प्राप्त करते है और इस कार्ड धारक को सरकार द्वारा हर माह मुफ्त या कम कीमत राशन दिया जाता है | जानकारी के मुताविक भारत में यह योजना 1940 में राशन कार्ड सुविधा चालु हो गयी थी इस तरह से राशन मिलना शुरू किया गया |
Ration Card बनवाने योग्य
- नागरिक के ज्यादा जमीन नही होनी चाहिए |
- और भारत का निवासी होना चाहिए |
- उसके घर में 4 पहिया वाहन नही होना चाहिए |
- 18 साल से ज्यादा उम्र होनी चाहिए |
- और गरीब होना चाहिए |
ऐसे व्यक्ति राशन कार्ड बनवा सकते है
Ration Card कैसे बनाये, घर बैठे ऑनलाइन
दोस्तों तो चलिए अब जान लेते है की राशन कार्ड कैसे बना सकते है वो भी ऑनलाइन घर बैठे दोस्तों इसमें में आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है तो चलिए अब करते है ऑनलाइन आवेदन |
स्टेप 1. सबसे पहले आपको google ओपन करना है उसमे सर्च करना है | NFSA.com और पहली साईट पर क्लिक कर देना है |
स्टेप 2. फिर आपको ऊपर की तरफ public log in पर क्लिक करना है |
स्टेप 3. फिर निचे जाना है और new user sign up पर क्लिक कर देना है |
स्टेप 4. फिर आपको इस तरह का फॉर्म आएगा उसको भरना है जब फॉर्म भर जाए तो |
स्टेप 5. इसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करना फिर ration card पर क्लिक करना |
बस इस तरह से आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा और इसी तरह अप्लाई करते है
Ration Card डाउनलोड कैसे करें?
तो चलिए दोस्तों अब जानते है की राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकते है बने रहे मेरे साथ में आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ जिससे आपका राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
step1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर digilocker app को डाउनलोड करना है और फिर digiloker की वेबसाइट पे जाना है और आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा | यहाँ आपको Aadhar/ username डालकर लॉग इन कर लेना है | अगर आपका account नही है तो sign up पर क्लिक करे |
step2. फिर आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस आएगा आपको यहाँ full name,date of birth, male- female, mobile, email, pin बना लेना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है |
step3. फिर आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस आएगा आपको search document पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको अपना राज्य select करना है इसके बाद आपके सामने सभी दस्तावेज की लिस्ट आ जाएगी अब आपको यहाँ राशन card धुंध लेना है उस पर क्लिक करके |
step 4. आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा यहाँ आपको application नंबर डालना है और get document पर क्लिक करना है |
अब आपका राशन कार्ड आ जायेगा आप चाहे तों डाउनलोड कर सकते है या फिर स्क्रीनशॉट ले सकते है इस तरह से आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
निष्कर्ष – Ration Card क्या है? Ration Card कैसे बनाये,
तो दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में बताया की Ration Card क्या है? Ration Card कैसे बनाये, वो भी घर बैठे और इसको डाउनलोड कैसे कर सकते इसके बारे में भी आपको जानकारी दी दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी हेल्फुल लगी होगी
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे जिससे उनको भी इसके बारे पता चल सके और वो अपना भी राशन कार्ड बना सके दोस्तों इक दुसरे की मदद करने से ही लोग आगे बढ़ पाते है तो दोस्तों अब चलते है धन्यबाद |
FAQs
राशन कार्ड कैसे बनाये ?
राशन कार्ड बनाने की हमने ऊपर बता दी है आप उसको पढ़ सकते हो |
क्या इसे हम डाउनलोड भी कर सकते है ?
जी हां दोस्तों आप इसको घर से डाउनलोड कर सकते है |
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com