हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Saving Account क्या है? Saving Account के फायदे, Saving Account क्यों जरूरी है? दोस्तो आज के समय में बहुत से लोगो के सवाल रहते है की सेविंग अकाउंट है तो लेकिन इसके फायदे क्या है ये रखना क्यों जरूरी है।
इसमें मिनिमम बैलेंस कितना रखना चाहिए बहुत से लोग है जो इससे दूर है और इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है लेकिन दोस्तो आज के समय में सभी को इसकी जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि जब से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चालू हुई है बहुत से लोगो ने बैंक अकाउंट खुलवाए है तो आपको ये तो पता होना ही चाहिए की Saving Account क्या है?
या करंट अकाउंट और अगर saving Account तो इसमें कितने रुपए डले रहना जरूरी है दोस्तो यही सब जानकारी आज के लोगो को पता नहीं होती तो वो बैंक से मिल रहे लाभ को लेने में असमर्थ रहते है अगर आपके पास saving Account है तो उस पर कितना ब्याज मिलता है ये जानकारी होना जरूरी है तो चलिए जानते है इसमें बारे में ।
Saving Account क्या है?
दोस्तो Saving Account को हिंदी में बचत खाता भी बोलते है बचत खाता एक वित्तीय मौलिक उपकरण है जो व्यक्तियों के पैसे को एक जगह इक्कठा करके उन्हे ब्याज के साथ सुरक्षित रखकर उन्हें संग्रहित करने में सक्षम बनाता है । भारत में बहुत सी बैंक है जो सेविंग अकाउंट प्रदान करती है बचत खाता एक प्रकार का वित्तीय संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाने वाला जमा खाता है ।
Saving account व्यक्तियों को अपनी राशि को व्याज अर्जित करते हुए उनके पैसे को अपने पास सुरक्षित रखने की अनुमति प्रदान करता है । saving Account का उद्देश्य ये है की व्यक्तियों के पैसे को कुछ समय के लिए बचाने के लिए प्रोत्साहित करता है जिससे कुछ पैसे जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल किया जाए और उनके धन को सुरक्षित और सुलभ स्थान पर रखा जाए ।
बैंक DBT Status कैसे चेक करें, DBT कैसे करवाए जाने पूरी प्रोसेस 2024
UPI Payment करें, अब बिना इंटरनेट के जाने क्या है प्रोसेस 2024
Saving Account क्यों जरूरी है?
आज बहुत से ऐसे लोग है जो जिनका saving account तो है पर उनको इसके बारे में कुछ नही पता दोस्तो saving account रखना कई कारणों से वित्तीय निर्णय है saving Account क्यों जरूरी है? इसका पता लगाए
#1. ब्याज आय : इसका लाभ ये है की इसमें आप अपने पैसे को जमा करके उसमे बैंक व्याज अर्जित कर सकते है इसमें आपको अपने पैसे को रखने पर व्याज दिया जाता है जिससे आपकी समय सीमा बढ़ती रहती है
#2. सुरक्षा : एक saving account आपके जमा पैसे को सुरक्षित स्थानों पर संग्रहित करता है आपके धन की सुरक्षा आपके मानसिक शांति के लिए सुरक्षा प्रदान करता है ।
#3. धन तक पहुंच : saving account के साथ।आपको आपके पैसे की जब भी जरूरत हो आप अपने पैसे को समय के साथ प्राप्त कर सकते है ।बैंक बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है जैसे Atm or online banking services जिनसे आप अपने पैसे को प्राप्त कर सकते है ।
#4. वित्तीय लक्ष्य योजना : saving account वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मूल्यवान उपकरण के रूप में काम करता है ।
#5. अतिरिक्त बैंक लाभ : बहुत सी ऐसी बैंक है जो आपको saving account पर अलग अलग प्रकार के सबसे ज्यादा लाभ प्रदान करती है सभी बैंकों का कार्य अलग होता है लेकिन सेविंग अकाउंट पर आपको लाभ जरूर मिलता है ।
सबसे बेस्ट Saving Account कोनसा है?
सबसे बेस्ट Saving Account भारत में स्टेट बैंक (sbi) saving account हैं जिसमे आपको ब्याज दरें रुपए से कम शेष 10 करोड़ – 2.70% प्रतिवर्ष , और रुपए 10 करोड़ और उससे अधिक – 3.00% प्रतिवर्ष की व्याज दरें हैं
Sbi का 200 साल से अधिक पुराना इतिहास है जिससे यह एक ऐसा बैंक बन गया है को लोगो का भरोसा इस बैंक पर सबसे ज्यादा है और इसकी सर्विस भी बहुत अच्छी है और इस प्रकार भारत में सबसे बेस्ट saving Account इसी बैंक का है और भारत का सबसे बेस्ट बैंक एसबीआई है ।
Saving Account कितने प्रकार के होते है ।
दोस्तो अभी के समय में 5 प्रकार के saving account के बारे में मुझे जानकारी है जो कुछ इस तरह के Account खोले जाते है ।
1. जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
2. सैलरी सेविंग अकाउंट
3. महिला सेविंग अकाउंट
4. सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट
5. बच्चो का सेविंग अकाउंट
कुछ इस प्रकार से 5 प्रकार के सेविंग अकाउंट होते है ।
Saving Account में ब्याज कितना मिलता है ?
मुझे जानकारी के मुताबिक पता चला है saving खातों में अधिकतर बैंक 3.5% व्याज दर प्रदान करती है लेकिन आज के समय में बहुत सी ऐसी बैंक है जो आपको 7% तक व्याज दर भी प्रदान करती है लेकिन इनमे आपका पैसा नियुन्तम होना जरूरी होता है और कुछ बैंको में आपको अपने खाते में न्यूनतम राशि जमा करके रखनी पड़ती है ।
Saving Account में कितना पैसा रखना चाहिए ?
दोस्तो saving account किस एरिया में है इस पर निर्भर करता है अगर आपका saving Account urvan एरिया में है तो आपको अपने खाते में 2,000 से 3,000 रुपए अधिकतर होने चाहिए और आपको बता दे की HDFC BANK बैंक अकाउंट में और अगर urvan एरिया में है तो उसमे 10,000 रुपए से अधिक की राशि आपके अकाउंट में होना अनिवार्य है । और उर्वन एरिया में बैंक है तो खाते में 5000 होना अनिवार्य है और अगर ग्रामीण एरिया में है तो 2,500 मिनिमम बैलेंस होना अनिवार्य है ।
Saving Account intrest rate कितना है ?
दोस्तो जानकारी के मुताबिक मुझे पता है की आमतौर पर सभी saving account पर इंटरेस्ट रेट बचत खातों पर ब्याज की गणना 4%-7% प्रति वर्ष की दर से की जाती है।
Saving Account के फायदे
1. पैसे रखने के काम आता है : सेविंग अकाउंट में आप अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते है और जरूरत पड़ने पर निकाल भी सकते है ।
2. लेन देन कर सकते है : सेविंग्स अकाउंट से आप पैसे दूसरों को भेज भी सकते हैं और उनसे पैसे अपने खाते में मंगा भी सकते हैं।
3. खर्चे ट्रैक करना आसान : सेविंग्स अकाउंट के स्टेटमेंट से आप जान सकते हैं कि कब आपके खाते में कितने पैसे आए या गए
4. नियुन्तम बैलेंस को समझे : अधिकतर बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी होता है वरना आप पर बैंक की तरफ से चार्ज लगाया जाता है
5. नियुन्तम बैलेंस कैलकुलेशन :इसमें ध्यान रहे कि न्यूनतम बैलेंस का कैलकुलेशन पूरे महीने के औसत के हिसाब से होता है, ना कि रोजाना के हिसाब से
6. पैसे पर मिलता है ब्याज : आपको सेविंग्स अकाउंट में रखे पैसों पर ब्याज भी मिलता है लेकिन यह बहुत ही कम (3-4%) होता है
7. FD करा सकते है : अगर ये पहले से तय है कि आप एक लंबे वक्त तक पैसे रख रहे हैं तो FD करा लें और अधिक ब्याज कमाएं
8. टैक्सेबल होता है व्याज : सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है इसकी दर आपके टैक्स स्लैब पर निर्भर करती है
9. 10 हजार तक की छूट : सेविंग्स अकाउंट से मिले 10 हजार रुपये तक के ब्याज पर सेक्शन 80 TTA के तहत टैक्स से छूट पाई जा सकती
निष्कर्ष – Saving Account क्या है? Saving Account के फायदे, Saving Account क्यों जरूरी है?
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया किSaving Account क्या है? Saving Account के फायदे, Saving Account क्यों जरूरी है? तो उम्मीद करता हम दोस्तो की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले जिससे उनको भी सेविंग अकाउंट का लाभ मिल सके तो चलते है दोस्तो मिलते है ऐसे ही एक नई जानकारी के साथ धन्यवाद।
FAQs
Saving account में कितना पैसा रखना चाहिए?
दोस्तो सेविंग अकाउंट में मिनिमम 5000 रुपए रखने ही चाहिए ।
भारत का सबसे अच्छा सेविंग अकाउंट कोनसा है ?
दोस्तो भारत का सबसे अच्छा सेविंग अकाउंट स्टेट बैंक अकाउंट एसबीआई है ।
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com