Tradgo App क्या है Tradgo App की पूरी जानकारी इन हिंदी 2024

Deepesh Mahobiya
11 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है Tradgo App क्या है Tradgo App की पूरी जानकारी और इससे रिचार्ज कैसे करते है

इसके कस्टमर केयर नंबर क्या है tradgo में कमीशन लिस्ट कैसे देखते है ।दोस्तो इसमें हम आपको रेफरल कोड के बारे में भी बताएंगे की इसको आप डाउनलोड कैसे कर सकते है इसके कितने रिव्यू है इसमें बिल पेमेंट कैसे करते है और भी बहुत जानकारी में आपको इसमें बताने वाला हु जो लोग गूगल पर सर्च कर रहे है ।

बहुत से लोग इसको यूज नही कर पा रहे है तो उन्ही को इस जानकारी के बारे में बताने वाले है दोस्तो आज के समय में बहुत से ऐसे एप आ गए है जो रिचार्ज तो करते है लेकिन कभी कभी रिचार्ज हो जाता है

लेकिन मोबाइल पर नही आता है ।तो इसी तरह लोग जल्दी इन ऐप्स पर विश्वास नहीं करते है तो चलिए दोस्तो जानते है इसके बारे में विस्तार से जिससे आपको कोई प्राब्लम न हो

Tradgo App एक ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर एप है इसमें आपको ऑनलाइन से जुड़ी सभी सेवाओं को प्रदान करता है यह एप बहुत दैनिक सेवाएं उपलब्ध कराता है दोस्तो इस एप के यूजर बहुत ज्यादा हो गए है दोस्तो कम से कम 3 मिलियन से ज्यादा इसके यूजर हो गए है और इस पर अब बहुत से यूजर का भरोसा बढ़ गया है और दोस्तो इस एप को समझना और यूज करना बहुत आसान हो गया है

Tradgo पर उपलब्ध सेवाएं

1 गूगल प्ले वाउचर बगैर रिचार्ज करना और बिल पे करना है

2 संपत्ति खरीदना और बेचना ।

3. आस पास के पीजी,होस्टल,होटल,paalar ढूंढना

4 टैब ढूंढना या टैक्सी ढूंढना ।

5. आस पास के ट्रांसपोर्ट ढूंढना

6 आस पास के सर्विस प्रोवाइडर को ढूंढना ।यह एक ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान एप है जिसमे आप सभी कंपनियों के रिचार्ज कर सकते यह सुविधा आपको यह tradgo एप प्रदान करता है ।

तो दोस्तो जब हम किसी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर एप्प का इस्तेमाल करते है तो उसमे हमे एक सपोर्ट को जरूरत होती है मतलब की जैसे अगर कोई रिचार्ज सही नंबर नही हुआ तो उस की जानकारी हम कस्टमर केयर को देते है ऐसे हमे अपने राज्य के कस्टमर केयर के नंबर की जरूरत होती है

Odisha Office Lochapada Road Near Dhobanal Bridge Brahmapur Odisha Ahmedabad Office 316 Trade Square Khokra circle Ahmedabad

दोस्तो इसमें हमने आपको क

दोस्तो बहुत से लोगो के मन में रहता है की अगर यह एप इतना फेमस है तो इसको लोगो द्वारा कितनी रेटिंग मिली है क्या यह एप उसे करने लायक है या नही तो दोस्तो इसको Rating 3+ की मिली है और reviews 4.6 1L reviews इस एप को दिए गए है और बहुत से यूजर अभी इसको डाउनलोड करते जा रहे है ।

दोस्तो आपको बता बता दे की इस Tradgo एप का कोई अलग से रेफर कोड नही होता यह अपने आप ही जब आप इसकी आईडी बनाते है तो आपको एक रेफर कोड मिल जाता है तो इसमें में आपको मेरा रेफर कोड दे देता हु

आप इसका इस्तेमाल अपने और दोस्तो इसमें हम आपको इस एप की लिंक भी दे देते है जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है ।

तो दोस्तो जानते है अब की इसको डाउनलोड कैसे करते है दोस्तो यह एप आपको आसानी से प्ले स्टोर पर भी मिल जायेगा प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए आपको ये स्टेप को फॉलो करना है ।

Download link – Click here

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना है।

स्टेप 2. आपको उसमे सर्च करना Tradgo एप ।

स्टेप 3. फिर पहले वाले एप पर आपको क्लिक कर देना है ।

स्टेप 4. फिर आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है

बस इस तरह से आप Tradgo app को डाउनलोड कर सकते है तो दोस्तो आप समझ ही गए होंगे की इस एप को डाउनलोड करना कितना आसान है ।

तो दोस्तो अब जानते है की tardgo एप से हम अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते है दोस्तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Tradgo एप को ओपन करना है फिर आपको mobile recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

स्टेप 2. फिर आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालना है ।

स्टेप 3. मोबाइल नंबर डालते ही आपके सामने रिचार्ज प्लान की लिस्ट खुल जाएगी आपको किसी एक प्लान पर क्लिक करना है ।

स्टेप 4. अब आपको proceed to pay पर क्लिक करना है।

स्टेप 5. अब आपको pay पर क्लिक करना है ।

स्टेप 6 अब आपको अपना कोई गूगल पे से पेमेंट कर देनी है ।

स्टेप 7 अब आपका रिचार्ज सक्सेस हो जायेगा ।

तो दोस्तो इस तरीके से आप किसी भी के मोबाइल को रिचार्ज कर सकते और अपना भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है ।

Tradgo एप को इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसमें सभी फीचर को इस्तेमाल करना भी बहुत सरल तरीके से दिया गया लेकिन बहुत लोगो से इसका इस्तेमाल करते नही बनता और यदि आप भी अपने tradgo एप में कमीशन लिस्ट को देखना चाहते है तो बने रहे मेरे साथ आपको में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं ।

Step 1. सबसे पहले आपको अपना tradgo एप को ओपन करना है फिर आपको उसमे Report पर क्लिक करना है।

Step 2. अब आपको my commission पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आप यहां से जिस भी चीज का कमीशन लिस्ट देखना चाहते उस पर क्लिक करना है जैसे में mobile पर क्लिक करता हु

Step 4. अब आप अपनी कमीशन लिस्ट देख सकते है ।

तो दोस्तो आप इस तरीके से अपने किसी कैटेगरी का कमीशन लिस्ट देख सकते है ।

https://myknowledge12.com/mobile-recharge-%e0%a4%95%e0%a5%80-2-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9f-trick-%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%a0%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%8b

दोस्तो कई सारे सेवाएं है जो Tradgo App आपको देता है जो इस प्रकार है

1. रिचार्ज और बिल पेमेंट

2. बिना प्लेटफॉर्म फीस के मोबाईल रिचार्ज

3. कैशबैक के रूप मे पैसे

4. वॉलेट का फीचर जिसके माध्यम से आप Wallet मे पैसे add करके अपने या किसी भी बैंक अकाउंट मे भेज सकते है।

TradGo एप दोस्तो आज के हिसाब से 3 मिलियन डाउनलोड हो गए है और बहुत से उपयोगकर्ता इस एप पर भरोसा करते है और दोस्तो सबसे बड़ी बात तो यह है

की इसमें कस्टमर को use करने और इसके इंटरफेस को समझने और उपयोग करने में आसानी है और tradgo App सभी उपयोगकर्ता की पेमेंट आसानी से हो जाती है और यह आपके सभी निकटतम बुकिंग के लिए समाधान हैतो दोस्तो हा tradgo App एक रीयल एप है

जो जो बिल भुगतान, रिचार्ज और बस बुकिंग सहित कई प्रकार की सेवाएँ प्रदान करता है ऐप के 3 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं और यह अपने उपयोग में आसान इंटरफ़ेस के लिए जाना जाता है।इससे ये सिद्ध होता है की यह एप इस्तेमाल करने लायक है ।

दोस्तो tardgo एक रिचार्ज एप है जिसका इस्तेमाल बहुत से उपयोगकर्ता कर रहे है और अभी तक किसी को भी ऐसी कोई परेशानी नहीं आई जिसे उसको पेमेंट करने में हेल्प की जरूरत पड़े और हम

अपने सिस्टम पर नवीनतम सुरक्षित सर्वर एनक्रिप्शन और एक्सेस कंट्रोल का उपयोग करते है और आपकी सुरक्षा और हमारी सुरक्षा प्रक्रिया समय समय पर साइबर ऑटो edit किया जाता हैं। इसलिए यह एप एक safe App हैं।

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की Tradgo App क्या है Tradgo App की पूरी जानकारी क्या दोस्तो इसमें हमने आपको बहुत सी जानकारी देने की कोशिश की है

जिससे आप को इस आर्टिकल में बाद कही और न भटकना पड़े दोस्तो इसमें हमने आपको ये भी बताया की tradgo app से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है तो दोस्तो उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी

या बहुत अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी तो अपने दोस्तो के पास जरूर शेयर करे जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो चलते हैं दोस्तो मिलते है ऐसे ही एक और नई जानकारी के साथ धन्यवाद।

Tradgo क्या है?

Tradgo एक ऑनलाइन सर्विस और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला एप है इससे हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

क्या यह एप सही है ?

जी हा दोस्तो यह एप बिलकुल सही है और इसको में भी यूज करता हूं

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *