UPI 3.0: इस दिन लॉन्च होगा UPI 3.0, बदल जाएंगे पेमेंट के नियम; जानिए …क्या होंगे नए बदलाव?

Deepesh Mahobiya
6 Min Read

हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं UPI 3.0 के बारे में कब आएगा और क्या बदलेगा डिजिटल पेमेंट का अनुभव इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस भारत में डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी का अगला कदम बड़ा बनने जा रहा है

और दोस्तों आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया एनपीसीआई द्वारा इस अपग्रेड को तेजी से लागू किया जा रहा है ताकि यूजर को और भी अधिक सुविधाजनक सुरक्षित और स्मार्ट भुगतान विकल्प मिल सके तो लिए दोस्तों इसकी जानते हैं तारीख का भी है

लॉन्च होगा इसमें क्या-क्या हमें फीचर मिलने वाले हैं आईए जानते हैं विस्तार से जुड़े रहे मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक जिससे आपको इसकी पूरी जानकारी मिल सके तो चलिए दोस्तों जानते हैं विस्तार से।

UPI 3.0 लॉन्च की तारीख

तो दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते हैं लॉन्च की तारीख दोस्तों फिलहाल एनपीसीआई द्वारा यूपीआई 3.0 की सटीक लॉन्च तारीख घोषित नहीं की गई है और आपको बता दें कि हाल की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार या अपग्रेड जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा तो चलिए दोस्तों कुछ पॉइंट के बारे में जान लेते हैं।

UPI 3.0

UPI 3.0 मैं कौन-कौन सी नई फीचर शामिल है?

1 स्मार्ट डिवाइस से भुगतान

दोस्तों सबसे पहले तो यह फीचर शामिल है जो की स्मार्ट डिवाइस से भुगतान होगा मतलब अब हर स्मार्ट टीवी फ्रिज और कर जैसे लो इनबिल्ड उपकरणों से भी यूपीआई पेमेंट संभव होगा जिससे कैशलेस ट्रांजैक्शंस और भी सुविधाजनक बनेंगे।

2 UPI autopay और UPI circle

दूसरा फीचर यह आने वाला है कि यूपीआई ऑटो पे रिकरिंग पेमेंट्स जैसे सब्सक्रिप्शन एमी को ऑटोमेटिक रूप से सेट करने की सुविधा दी जाएगी।

यूपीआई सर्कल: एक प्राथमिक अकाउंट से जुड़े सेकेंडरी यूपीआई आईडी की सुविधा जिससे परिवार दोस्त या अन्य लोगों के लिए अलग-अलग भुगतान विकल्प बनाना आसान रहेगा।

3 वॉइस से भुगतान (conversational voice payment)

इंडियन भाषाओं में वॉइस कमांड के माध्यम से भुगतान करना बहुत ही आसान बना दिया जाएगा बस आपको बोलना है और ट्रांजैक्शन हो जाएगा।

4 क्रेडिट लाइन का उपयोग ( upi on क्रेडिट

यूपीआई 3.0 में पहले से स्वीकृत डिजिटल क्रेडिट लाइंस को सीधे यूपीआई के माध्यम से जोड़ने की सुविधा चालू की जा रही है जिससे लघु अवधि में खरीदारी और भुगतान आसान हो जाएगा।

5 Tap & Pay (NFC आधारित भुगतान)

QR कोड की जगह है अब एनएफसी बेस्ड टाइपिंग से पेमेंट की सुविधा भी आ रही है जैसे ही फोन को टर्मिनल के पास लाए पेमेंट आपका हो जाएगा।

6 इंटेलिजेंट और Ai सक्षम भुगतान अनुभव

Ai ड्रिवन सुझाव स्मार्ट ट्रिक डिटेक्शन और ट्रांजैक्शन के द्वारा context based nudges जैसी सुविधाएं शामिल रहेंगे।

7 बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पी के बिना भुगतान होगा।

एनपीसीआई आपको यूपीआई पिन की जगह फेस स्कैन या फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक तरीकों से पेमेंट करने का विचार कर रहा है जिससे सुरक्षा बढ़ जाएगी और उपयोग में सरलता आएगी।

सारांश तालिका: UPI 3.0 में सुधार

                                      फीचर                            क्या नया है?
Smart Devices Paymentस्मार्ट उपकरणों से भुगतान की क्षमता
UPI AutoPayRecurring payments के लिए ऑटोमेटिक सेटअप
UPI Circleप्राथमिक अकाउंट से जुड़े सेकेंडरी UPI IDs
Voice Payments             भारतीय भाषाओं में वॉयस कमांड द्वारा भुगतान
Credit on UPIडिजिटल क्रेडिट लाइन्स का सीधे UPI से उपयोग
Tap & Pay (NFC)             टर्मिनल पर फोन टैप करके तुरंत पेमेंट
AI-Based Enhancements             AI Biometric Authenticationसहायता, सुरक्षा सुझाव, फ्रॉड डिटेक्शन PIN की जगह फेस या फिंगरप्रिंट से ऑथेंटिकेशन

1 दिन में कितनी बार यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं

सुझाव

UPI 3.0 लॉन्च जल्द होगा: स्मार्ट डिवाइसेज़, ऑटोपे, वॉयस पेमेंट और क्रेडिट लाइन से बदलाव

UPI 3.0 से बदलेंगे डिजिटल पेमेंट के नियम: जानिए नई सुविधाएं और लॉन्च टाइमलाइन

UPI 3.0 अपग्रेड: PIN के बिना भुगतान, Tap & Pay, और AI-सक्षम लेन-देन

UPI New Rules 2000 से अधिक ट्रांजैक्शन पर देना होगा टैक्स

निष्कर्ष – UPI 3.0

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया UPI 3.0 के बारे में दोस्तों भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को एक नए मंच पर ले जाने वाला है जहां स्मार्ट उपकरण Ai वॉइस इंटरफेस क्रेडिट सुविधा और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसी खूबियां शामिल रहेंगी एनपीसीआई में

अभी लॉन्च की तारीख बताई नहीं है लेकिन जल्दी यह सभी फीचर आने की तैयारी में लगे हुए हैं तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें

जिससे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे यह कौन नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Share This Article
Follow:
Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com 
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *