हाय नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं UPI Payment Update के बारे में दोस्तों जितने भी यूपीआई यूजर्स हैं उनको आप सावधान हो जाएंगे की बहुत जरूरत है दोस्तों एक ऐसी जानकारी आपको बताने वाले हैं अगर आपने उसे ऑप्शन को बंद नहीं किया तो आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है ।
अगर आप इस असुविधा से बचना चाहते हैं तो आपको मेरे द्वारा यह जानकारी अंत तक जरूर पढ़नी होगी दोस्तों जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है इस तरह पैसे वैसे ही हमारे जिंदगी भी आसान होती जा रही है टेक्नोलॉजी की मदद से आज हमारे यहां बहुत से काम आसान हो गए हैं
जो ऑनलाइन ही हम कर लेते हैं घर से ऐसा ही एक टेक्नोलॉजी यूनिफाइड इंटरफेस है जिसको हम शॉर्ट में यूपीआई बोलते हैं जिसके जरिए हम पेमेंट बेहद आसान से कर लेते हैं और हर जगह उसका इस्तेमाल करते हैं और आजकल हर कोई उसका इस्तेमाल करता है
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ने हमारी डेली लाइफ को बहुत आसान बना दिया है यूपीआई की सरल ता से और मदद से हम केवल ऑनलाइन शॉपिंग ही नहीं बल्कि मानसिक सेवाओं के बिल यूपीआई पेमेंट के जरिए भी आसानी से भर सकते हैं और यह एक ऐसी सुविधा है जो सर्विस है जिसके जरिए हम लगभग हर महीने पेमेंट करना।
UPI Payment Update क्या है?
ऊबी पेमेंट अपडेट क्या है दोस्तों यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यूपीआई ने हमारी डेली लाइफ आसान बना दिया है और अपि की मदद से हम केवल ऑनलाइन शॉपिंग ही नहीं बल्कि ऑनलाइन से संबंधित जैसे बिजली बिल गैस सिलेंडर बुकिंग, ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर, बहुत सी ऐसी सुविधाएं हैं जो हम यूपीआई के जरिए कर लेते हैं और आसानी से बिल भी चुका लेते हैं यह एक ऐसी प्रक्रिया है ऐसी सर्वे से जिसके जरिए हमें लगभग हर महीने बहुत से पेमेंट करने होते हैं।

समस्या बन सकता है (Autopay ऑप्शन)
दोस्तों ज्यादातर यूजर जो है वह फोन पर के ज्यादा है तो फोन पर वालों को यह अपडेट देनी है कि आमतौर पर यह सुविधा बहुत मुझे मददगार है UPI Autopay की सुविधा लेकिन अगर आपने किसी सर्विस का इस्तेमाल करना बंद कर दिया हो हो सकता है कि आपके अकाउंट से ऑटो पे ऑप्शन की वजह है से पैसे कट जाएं इस स्थिति में यह परेशानी का कारण बन सकती है हालांकि इससे बचने के लिए आप अपने अकाउंट पर यूपीआई ऑटो पे मोड को डीएक्टिवेट कर सकते हैं
Phone Pe से करें डिएक्टिवेट?
Step 1 सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में फोन पे एप्लीकेशन को ओपन करना है और प्रोफाइल पर क्लिक करना है।

Step 2 इसके बाद आपको यहां पेमेंट मैनेजमेंट का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करना है।
Step 3 अब पेमेंट मैनेजमेंट सेक्शन मैं दिए गए ऑटो पे के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


Step 4 इसके बाद आपके सामने दो विकल्प खुलकर आएंगे pause और delete
Step 5 अगर आप अस्थाई रूप से ऑटो पे को रोकना चाहते हैं तो pause का विकल्प चुनना है

Step 6 अगर आप हमेशा के लिए ऑटो पे को बंद करना चाहते हैं तो डिलीट पर क्लिक करना है।
इस तरीके से आप फोन पर एप्लीकेशन की मदद से अपने मोबाइल का ऑटो पे ऑप्शन को बंद कर सकते हैं।
Instagram Update : Instagram में आई 3 न्यू अपडेट, बहुत ही मजेदार जानिए है।
बच्चों का Pan Card कैसे बनाएं? : अब घर बैठे बनाएं, बच्चों का पेन कार्ड,ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ।
बिना नेट के पेमेंट कैसे करें? : कहीं खाना खाने गए और डाटा खत्म हो जाए तो ऐसे करें UPI पेमेंट।
Train Running Status : अब व्हाट्सएप पर भी देख सकते है ट्रेन की लाइव स्थिति जानिए कैसे।
UPI Payment : अब बिना पिन के UPI Payment, फिंगर प्रिंट और फेस Id से होगी सुरक्षा और रफ्तार ।
UPI ऑटो पे के फायदे।
यूपीआई ऑटो पे एक सुविधाजनक और स्मार्ट ऑप्शन है यह आपके मासिक विलो का ऑटोमेटेकली पेमेंट सिस्टम कर देता है मतलब अगर आपने पेमेंट सेट करके रखी है तो वह ऑटो पे से आपका बिल या किसी भी बिल का भुगतान हो जाता है साथ ही इससे आपको हर महीने अलग-अलग सर्विस के लिए भुगतान करने की चिंता भी नहीं रहती है
इस सुविधा के जरिए आप अपने मंथली सर्विस जैसे मोबाइल इंटरनेट बिजली पानी और गैस के बिलों को एक ही बार में सेट कर सकते हैं और हर महीने उनके भुगतान के लिए आपको अलग-अलग लोगिन करने की जरूरत नहीं होती वह ऑटो पे के ऑप्शन चालू रहता है तो ऑटो पे पेमेंट हो जाती है।
निष्कर्ष – UPI Payment Update
तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको UPI Payment Update के बारे में जानकारी दी है यूपीआई अपडेट के बारे में जानकारी दीजिए और इसमें हमने आपको ऑटो पे से संबंधित जानकारी बताइए तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि
आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आप यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उनको भी जानकारी के बारे में पता चले तो चलिए दोस्तों चलते हैं और मिलते हैं ऐसे ही को नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
FAQs
ऑटो पे का ऑप्शन बंद क्यों करना चाहिए?
यूपीआई ऑटो पे का ऑप्शन बंद इसलिए करना चाहिए ताकि आपका बिल पेमेंट हो गया और पता नहीं फिर से पेमेंट हो गई तो क्या करोगे इसलिए ऑटो पे पर ऑप्शन को बंद कर देना चाहिए।

Hello friends my name is Deepesh Mahobia I am a Blogger and a YouTuber. I know much about Technology, Mobile, New Update, and Content writing. I share information about online earning, technology, and mobile Myknowledge12.com